इंटरनेट डेस्क। अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस अपने भारत दौरे पर सोमवार सुबह दिल्ली पहुंचे। शाम को पीएम से मुलाकात के बाद वे अपने तय कार्यक्रम के अनुसार परिवार के साथ शाम को विशेष विमान से गुलाबी नगरी के जयपुर पहुंच गए। यहां राजस्थानी लोक कलाकारों ने पारंपरिक संगीत और नृत्य के साथ उनका स्वागत किया। इसके बाद वे अपने परिवार के साथ राजधानी के मशहूर रामबाग पैलेस होटल के लिए रवाना हो गए।
आज करेंगे यहा की यात्रा
भारत यात्रा के दूसरे दिन अमेरिकी उपराष्ट्रपति मंगलवार यानी आज अपने परिवार के साथ जयपुर में आमेर किला देखने जाएंगे। इसके बाद वह राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर (आरआईसी) में आयोजित एक कार्यक्रम में अमेरिका-भारत संबंधों पर भाषण भी देंगे। इसके बाद वे राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मुलाकात करेंगे। वहीं शाम को आरआईसी सेंटर में उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री से मुलाकात करेंगे।
23 अप्रैल को जाएंगे यहां
इसके बाद 23 अप्रैल को सुबह 9 बजे वे अपने परिवार के साथ विशेष विमान से आगरा से जयपुर के लिए रवाना होंगे। जहां वे ताजमहल का दीदार करने के बाद दोपहर 1.25 बजे जयपुर लौटेंगे। 23 अप्रैल को ही उनका दोपहर 2 बजे सिटी पैलेस पहुंचने का कार्यक्रम है। जहां उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी उनकी अगवानी करेंगी।
pc- aaj tak
You may also like
आरआर ने विधायक बिहानी के 'मैच फिक्सिंग के आरोपों' को निराधार बताया; सीएम से कार्रवाई की मांग की
क्या रितेश देशमुख की नई फिल्म 'राजा शिवाजी' में क्रिकेट का भी होगा तड़का?
जागेश्वर धाम का दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की गाड़ी खाई में गिरी, 5 बहनों समेत 8 की मौत..
राज्यपाल डेका से मध्य प्रदेश के केबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने की भेंट
राज्यपाल डेका से सीमा सुरक्षा बल के अतिरिक्त महानिदेशक ने की भेंट