इंटरनेट डेस्क। डोनाल्ड ट्रंप की नई टैरिफ नीति के कारण भारत और अमेरिका के बीच रिश्ते अब सही नहीं है। बिगड़े रिश्तों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस महीने न्यूयॉर्क में होने वाले संयुक्त राष्ट्र महासभा के 80वें सत्र में शामिल नहीं होने का फैसला किया हैं। खबरों की माने तो उनकी जगह विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। इससे पहले 24 जुलाई को यह खबर सामने आई थी कि भारत ने 26 सितंबर को महासभा को संबोधित करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी के लिए एक स्लॉट सुरक्षित किया था।

पहले भी हो चुका हैं ऐसा
मीडिया रिपोटर्स की माने तो पहले भी ऐसा हुआ है कि सूची में प्रधानमंत्री का नाम दर्ज रहा हो, लेकिन अंतिम समय पर विदेश मंत्री ने उनकी जगह भाषण दिया हो। नरेंद्र मोदी की यात्रा रद्द होने की पहले से ही संभावना जताई जा रही थी। इसमें बदलाव तभी संभव था जब भारत और अमेरिका के बीच व्यापार वार्ता में अचानक कोई बड़ी प्रगति होती।

अमेरिका से बिगड़े रिश्ते
खबरों की माने तो डोनाल्ड ट्रंप की नई टैरिफ नीतियों के कारण भारत और अमेरिका के रिश्ते खराब दौर से गुजर रहे हैं। रूस से सस्ते दामों पर तेल खरीदने के कारण ट्रंप ने भारत पर 25 प्रतिशेत टैरिफ लगाए हैं। इससे पहले भी 25 प्रतिशत टैरिफ लगाया गया था। इसके साथ ही भारत को अब अमेरिका में अपना सामान भेजने में 50 प्रतिशत टैक्स चुकाना पड़ता है। विदेश मंत्री एस जयशंकर अगले सप्ताह ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला दा सिल्वा द्वारा आयोजित ‘ब्रिक्स’ समूह के एक वर्चुअल शिखर सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।
pc-hindustan, history.com,britannica.com
You may also like
हाई ब्लड प्रेशर को नेचुरली करें कंट्रोल, छोटे बदलाव से मिलेगा बड़ा आराम
रिटायरमेंट की टेंशन खत्म! ये 3 सरकारी योजनाएं बनाएंगी आपका भविष्य सुरक्षित
Video: लड़की ने ड्रायर की तरह किया टेबल फैन का इस्तेमाल, ऐसे सुखाए बाल, देख कर उड़ जाएंगे होश
HDFC बैंक का धमाकेदार ऑफर: लोन की ब्याज दरें घटीं, EMI होगी कम!
Rajasthan: अंता उपचुनाव में नरेश मीणा को टिकट देने पर बड़ी बात बोल गए गहलोत, उनका लंबा करियर...