इंटरनेट डेस्क। अनिल अंबानी की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। ईडी के बाद अब सीबीआई ने 17,000 करोड़ रुपये के बैंक धोखाधड़ी मामले में अनिल अंबानी से जुड़े स्थलों की तलाशी के रेड की है। बताया जा रहा हैं की सीबीआई सुबह 7 बजे से अनिल अंबानी के घर पर छापेमारी कर रही है। सीबीआई के 7 से 8 अधिकारी सर्च ऑपरेशन कर रहे हैं।
जानकारी के अनुसार कफ परेड सीविंड स्थित उनके आवास पर सुबह करीब सात से 8 बजे अधिकारी पहुंचे और तब से तलाशी जारी है। अनिल अंबानी और उनका परिवार आवास पर मौजूद हैं, इससे पहले अनिल अंबानी से ईडी ने पूछताछ की थी।
खबरों की माने तो सीबीआई के इस एक्शन के बाद ऐसा कहा जा रहा है कि उद्योपति की परेशानी और भी ज्यादा बढ़ सकती है। सूत्रों का कहना है कि सीबीआई की जांच में अनिल अंबानी के घर पर और अन्य स्थानों पर बैंक लोन मामले को लेकर दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं। खबरों की माने तो सीबीआई, यस बैंक और अनिल अंबानी के कंपनियों के बीच हुए पैसों के आदान प्रदान संबंध दस्तावेज ढूंढ रही है।
pc- newsbytesapp.com
You may also like
महावतर नरसिंह ने बॉक्स ऑफिस पर मचाई धूम, 150% की वृद्धि
मुख्यमंत्री का जापान दौरा: निवेश और नवाचार की दिशा में महत्वपूर्ण कदम
किलमार गार्सिया निर्वासन विवाद: कोस्टा रिका डील अस्वीकार, अब युगांडा भेजने की तैयारी
दिल्ली विधानसभा में विट्ठलभाई पटेल के ऐतिहासिक योगदान को समर्पित शताब्दी समारोह का होगा आयोजन
एक शेयर वाले निवेशक का गुस्सा AGM में फूटा, कहा आपके अंतिम संस्कार में 10 लोग भी नहीं चलेंगे