Next Story
Newszop

क्या करते हैं CM योगी के छोटे भाई? प्रोफेशन जानने के बाद आप भी मारेंगे सल्यूट

Send Push

PC: abplive

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी तो बेहद साधारण जीवन जीते ही हैं उनका परिवार भी बेहद सादा जीवन व्यतीत करता है। कई बार उनके परिवार के फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होता रहता है। जिन्हे देख लोग उनके सादे जीवन से हैरान रह जाते हैं। योगी आदित्यनाथ के पिता फॉरेस्ट रेंजर थे और उनकी मां घर का काम देखती थीं। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि उनका भाई क्या काम करता है।

क्या करते हैं सीएम योगी के छोटे भाई?

आपको जानकारी के लिए बता दें कि सीएम योगी के चार भाई और तीन बहनें हैं। योगी आदित्यनाथ से बड़ा एक भाई है और वे दूसरे नंबर पर है। योगी आदित्यनाथ के छोटे भाई सेना में हैं। साल 2023 में उनके छोटे भाई सूबेदार शैलेंद्र बिष्ट को सूबेदार मेजर के पद पर प्रमोशन मिला है। जानकारी के लिए बता दें कि गढ़वाल रेजिमेंट में सर्वोच्च गैर-कमीशन अधिकारी का पद सूबेदार मेजर होता है। इतना ही नहीं शैलेंद्र बिष्ट इससे पहले गढ़वाल राइफल्स रेजिमेंटल सेंटर लैंसडाउन और उत्तराखंड में चीन सीमा से लगने वाले माणा में भी काम कर चुके हैं। वे बचपन से ही सेना में भर्ती होने का सपना देखते थे। इसलिए वे स्काउड गाइड में शामिल हुए और आज इस पद तक पहुंच गए हैं।

जानें परिवार के बाकी लोग क्या काम करते हैं?

कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि पौड़ी गढ़वाल में माता भुवेश्वरी देवी मंदिर के पास उनकी बहन शशि पयाल की चाय नाश्ते की दुकान है। उनके बड़े भाई मानवेंद्र मोहन एक कॉलेज में काम करते हैं। सबसे छोटे भाई महेंद्र भी एक स्कूल में काम करते हैं। एक बार उनकी बहन से जब पूछा गया कि उनके भाई के सीएम होने के बावजूद भी आप इतना साधारण जीवन क्यों जीते हैं तो उन्होंने बताया है कि उनके भाई का कहना है कि खुद कमाओ और खुद खाओ। जब योगी आदित्यनाथ ने सन्यास ले लिया था तब से वे अपने परिवार से कम ही मिलते है।

Loving Newspoint? Download the app now