नई दिल्ली। दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास जिस आई20 कार में धमाका हुआ था, उसे डॉक्टर उमर उन नबी ही चला रहा था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक डीएनए टेस्ट में इसकी पुष्टि हो चुकी है। पुलिस ने डॉक्टर उमर उन नबी की मां और भाई से डीएनए सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा था। धमाके वाली कार में एक शव जला मिला था। उससे डीएनए मैच हो गया है। इससे पहले सिर्फ अंदाजा लगाया जा रहा था कि कार में डॉक्टर उमर उन नबी ही था। अब डीएनए मैच होने के बाद जांच का सिरा तेजी से आगे बढ़ने की उम्मीद है।
दूसरी तरफ, डॉक्टरों के इस आतंकी मॉड्यूल के हैंडलर का भी खुलासा हो चुका है। जांच एजेंसियों के सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है कि आतंकी गतिविधि करने के लिए डॉक्टर उमर उन नबी व डॉक्टर मुजम्मिल गनई को तुर्की के अंकारा में बैठा हैंडलर निर्देश दे रहा था। इस आतंकी मॉड्यूल के हैंडलर का कोड नाम ‘उकासा’ (Ukasa) बताया जा रहा है। अब जांचकर्ता ये जानने की कोशिश कर रहे हैं कि बीते सोमवार दिल्ली में कार में धमाके से पहले डॉक्टर उमर उन नबी ने अपने हैंडलर से भी संपर्क साधा था या नहीं। जांच में पहले ही इसका खुलासा हो चुका है कि उमर का इरादा दिल्ली में कई जगह कार बम ब्लास्ट करना था।
दिल्ली कार बम ब्लास्ट से पहले हरियाणा के फरीदाबाद जिले में सोमवार को ही करीब 3000 किलो विस्फोटक और आईईडी बनाने की अन्य सामग्री बरामद हुई थी। इसके अलावा अल-फलाह मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर मुजम्मिल गनई को गिरफ्तार किया गया था। माना जा रहा है कि इसकी जानकारी मिलने के बाद डॉक्टर उमर उन नबी घबरा गया और वो जल्दबाजी में तैयार बम के साथ कार को दिल्ली लाया। पहले वो मयूर विहार और कनॉट प्लेस गया और बाद में लाल किला के पास पार्किंग में तीन घंटे इंतजार के बाद ये धमाका किया। उमर उन नबी की एक और कार बरामद की गई है। इसके अलावा दिल्ली पुलिस अब इस आतंकी मॉड्यूल के पास रही एक ब्रेजा कार की भी तलाश कर रही है।
The post Delhi Car Blast Case: डॉक्टर उमर उन नबी ही चला रहा था दिल्ली धमाके में इस्तेमाल आई20 कार, डीएनए टेस्ट से पुष्टि, आतंकी मॉड्यूल को चलाने वाले हैंडलर का भी खुलासा appeared first on News Room Post.
You may also like

मुफ्त बिजली योजना: राजस्थान ने बनाया रेकॉर्ड, हर महीने लग रहे 10 हजार से अधिक रूफटॉप सोलर

FMGE 2025: भारत में मेडिकल प्रैक्टिस के लिए जनवरी में होगी परीक्षा, 14 नवंबर से यहां भरें एफएमजी एग्जाम फॉर्म

Alert! खाली हो जाएगा बैंक अकाउंट, फोन का डेटा और चैट भी होंगी हैकर्स के कब्जे में, गूगल की बड़ी चेतावनी

Tata Harrier और Safari के पेट्रोल मॉडल अगले महीने होंगे लॉन्च, ग्राहकों की पूरी होगी मुराद

ट्विंकल खन्ना का खुलासा- काजोल और उन्होंने एक-दूसरे के Ex बॉयफ्रेंड को किया है डेट, सुनकर सकपका गईं कृति सेनन




