नई दिल्ली। बोचासनवासी अक्षर पुरूषोत्तम स्वामीनारायण (बीएपीएस) के पूज्य महंत स्वामी महाराज ने कैथोलिक ईसाइयों के सर्वोच्च धर्मगुरु पोप फ्रांसिस के निधन पर शोक संवेदना जताई है। पूज्य महंत स्वामी महाराज ने कहा कि पोप फ्रांसिस को आशा, करुणा और एकता के प्रतीक के रूप में सदैव स्मरण किया जाएगा। सामाजिक न्याय, पर्यावरण संरक्षण और विश्व शांति हेतु उनके प्रयास अविस्मरणीय हैं। पोप फ्रांसिस ने विभिन्न धर्मों के बीच सेतु निर्माण का जो प्रयास किया, विशेषकर हिंदू समुदाय और अन्य धार्मिक परंपराओं के प्रति सम्मान को बढ़ावा दिया, वह प्रशंसनीय है।
पूज्य महंत स्वामी महाराज ने बीएपीएस स्वामीनारायण हिंदू संप्रदाय की ओर से रोमन कैथोलिक चर्च के सदस्यों के लिए अपने शोक संदेश में कहा कि पोप फ्रांसिस का निधन कैथोलिक समुदाय और संपूर्ण विश्व के ईसाइयों के लिए एक अत्यंत दुखद क्षति है। इस शोक की घड़ी में हम आपके साथ खड़े हैं। हम आपके दु:ख में सहभागी हैं और ईश्वर तथा समस्त दिव्य शक्तियों से प्रार्थना करते हैं कि आपको पोप फ्रांसिस द्वारा अपनाए गए सरलता और करुणा के आदर्शों में शांति और संबल प्राप्त हो। वंचितों के प्रति उनकी प्रतिबद्धता और वैश्विक एकता का उनका आह्वान, हमारे अपने परंपरागत मूल्यों से गहराई से मेल खाता है। न्यायसंगत और सामंजस्यपूर्ण विश्व का पोप फ्रांसिस का सपना हम सभी को प्रेरित करता रहे।
बता दें कि पोप फ्रांसिस का 88 साल की उम्र में वेटिकन सिटी में निधन हो गया है। वो काफी लंबे समय से बीमार चल रहे थे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक डबल निमोनिया के चलते उनकी मृत्यु हुई। 14 फरवरी को पोप फ्रांसिस को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, मगर उनकी हालत में सुधार नहीं हो सका। पोप फ्रांसिस के निधन पर पीएम नरेंद्र मोदी समेत दुनिया भर की तमाम हस्तियों के द्वारा शोक संवेदना जताई जा रही है।
The post appeared first on .
You may also like
चौकाने वाला खुलासा: अननेचुरल सेक्स करते प्रिंसिपल और महिला टीचर का वीडियो स्टाफ ने किया था शूट, स्टूडेंट्स के परिजनों ने दिए थे पैसे ι
मेरे साथ संबंध बनाओ. नहीं तो ज़हर खा लूंगा!' बन गया दरिंदा ι
17 साल की लड़की पर चढ़ा आशिकी का ऐसा भूत की बहक गए कदम, मां ने पुलिस को सुनाई पूरी कहानी तो पसीज गया उनका भी दिल ι
कर्ज लेकर पत्नी को पढ़ा-लिखाकर बनाया नर्स. अब पति को बोली- काले हो तुम मुझे पसंद नहीं ι
धुले जेल में न्यायिक महिला बंदी की आत्महत्या से उठे सवाल