ढाका। पाकिस्तान जबसे बना है, तभी से उसके नेताओं के अखंड अपमान के किस्से आए दिन आते रहते हैं। अब पाकिस्तान के डिप्टी पीएम और विदेश मंत्री इशहाक डार की बांग्लादेश में बड़ी फजीहत हुई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ढाका की यात्रा पर गए पाकिस्तान के डिप्टी पीएम इशहाक डार से बांग्लादेश की कई राजनीतिक पार्टियों के नेताओं ने साफ कहा कि दोनों देशों के द्विपक्षीय रिश्तों को सुधारने के लिए 1971 के मुद्दों को सुलझाने की जरूरत है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तान के डिप्टी पीएम इशहाक डार ने ढाका में बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी और नेशनल सिटिजन पार्टी समेत कई राजनीतिक दलों के नेताओं से मुलाकात की।
इशहाक डार से बांग्लादेश की नेशनल सिटिजन पार्टी के नेताओं ने मुलाकात की।खास बात ये है कि इशहाक डार को 1971 के मुद्दों को सुलझाने की नसीहत देने वाली नेशनल सिटिजन पार्टी बांग्लादेश की अंतरिम सरकार को चला रहे मोहम्मद यूनुस के आशीर्वाद से ही बनी है। यानी एक तरह से मोहम्मद यूनुस की अंतरिम सरकार ने पाकिस्तान को साफ संदेश दिया है कि रिश्ते सुधारने के लिए 1971 में हुए अत्याचारों के मसलों को सुलझाना होगा। नेशनल सिटिजन पार्टी के सदस्य सचिव अख्तर हुसैन ने प्रतिनिधमंडल के साथ पाकिस्तान के इशहाक डार से मुलाकात की। जिसके बाद उन्होंने कहा कि बांग्लादेश और पाकिस्तान के रिश्ते तभी बेहतर होंगे, जब इशहाक डार का देश 1971 के मुद्दों को हल करने की पहल करेगा।
बांग्लादेश की सभी सरकारें 1971 की घटनाओं को नरसंहार बताती आई हैं। बांग्लादेश के नेताओं ने हमेशा मांग की है कि पाकिस्तान उन घटनाओं के लिए माफी मांगे। पाकिस्तान इससे हमेशा इनकार करता रहा है कि उसने बांग्लादेश (तब पूर्वी पाकिस्तान) में कोई जुल्म किया। जबकि, 1971 में पाकिस्तान की सेना ने बांग्लादेश में बंगालियों पर भयानक अत्याचार किए थे। बांग्लादेश सरकार ने पहले कहा था कि पाकिस्तान की फौज ने 30 लाख लोगों की जान ली। इसके अलावा 10 लाख के करीब महिलाओं का भी पाकिस्तान के फौजियों ने रेप किया था। जुल्म से घबराए लाखों लोग शरणार्थी के तौर पर भारत आए थे। फिर पाकिस्तान ने भारत पर हमला किया था। नतीजे में मुक्ति वाहिनी के साथ मिलकर भारतीय सेना ने पाकिस्तान को सबक सिखाते हुए बांग्लादेश को आजाद कराया था।
The post Pakistan Deputy Pm Humiliated In Bangladesh: रिश्ते सुधारने ढाका पहुंचे थे पाकिस्तान के डिप्टी पीएम इशहाक डार, बांग्लादेश के नेताओं ने कर दी फजीहत! appeared first on News Room Post.
You may also like
सत्तापक्ष के लिए काम करता है चुनाव आयोग : अरविंद सावंत
'द बंगाल फाइल्स' की शूटिंग के दौरान क्या-क्या मुश्किलें आईं, पल्लवी जोशी ने किया खुलासा
सीएम देवेंद्र फडणवीस ने बीएपीएस स्वामीनारायण मंदिर में भगवान नीलकंठ वर्णी की पूजा की
नदीम सैफी ने पहले ही बता दिया था 'आशिकी' से ज्यादा हिट होगा 'साजन' का एलबम
पाकिस्तान में हर साल 1,000 लड़कियों का अपहरण और जबरन धर्मांतरण : रिपोर्ट