नई दिल्ली। भारत और अमेरिका के रिश्तों में लगातार खटास बढ़ती दिख रही है! अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बीते दिनों कहा था कि जब तक रूस से कच्चा तेल खरीदने का मसला नहीं सुलझता, भारत से व्यापार समझौते पर बातचीत नहीं होगी। ट्रंप के इस बयान और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन से उनकी बैठक के बाद अब अमेरिका ने व्यापार समझौता के लिए भारत आने वाली टीम का दौरा रद्द कर दिया है। ये जानकारी न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने दी है। अमेरिका की टीम को 25 अगस्त को भारत आना था। भारत और अमेरिका के बीच 25 अगस्त से व्यापार समझौते के लिए छठे दौर की बातचीत होनी थी।
सरकारी सूत्रों ने पहले बताया था कि व्यापार समझौते में अमेरिका भारत के कृषि और डेयरी क्षेत्र को भी अपने उत्पादों के लिए खोलने की मांग कर रहा है। जबकि, भारत ने इससे साफ इनकार कर दिया है। पीएम नरेंद्र मोदी खुद दो बार कह चुके हैं कि भारत के किसानों, पशुपालकों और मछुआरों का अहित कभी नहीं होने देंगे। दरअसल, अमेरिका चाहता है कि उसके जेनेटिकली मॉडिफाइड यानी जीएम बीज भारत में बिकें। अपने सस्ते डेयरी उत्पाद भी वो भारत में बेचना चाहता है। मोदी सरकार का कहना है कि इससे किसानों और पशुपालक व डेयरी उद्योग चलाने वालों को बड़ा नुकसान होगा। ऐसे में अमेरिका अब तरह-तरह की तिकड़म बिठा रहा है।
इन्हीं तिकड़मों के तहत डोनाल्ड ट्रंप ने पहले भारत पर 25 फीसदी टैरिफ लगाया। फिर रूस से कच्चा तेल और हथियार खरीदकर यूक्रेन युद्ध में उसकी मदद का आरोप लगाकर और 25 फीसदी टैरिफ लगा दिया। इससे भारत पर 50 फीसदी टैरिफ हो गया है। जबकि, भारत के पड़ोसी देशों पाकिस्तान, बांग्लादेश और श्रीलंका पर ट्रंप ने बहुत कम टैरिफ लगाया है। पहले पीएम मोदी और ट्रंप ने एलान किया था कि साल 2030 तक भारत और अमेरिका के द्विपक्षीय व्यापार को 500 अरब डॉलर तक ले जाया जाएगा, लेकिन टैरिफ और ट्रंप की तिकड़मों से फिलहाल दोनों देशों के बीच तनाव भरे रिश्ते बने हुए हैं।
The post US Team Visit Cancelled: भारत-अमेरिका के रिश्तों में बढ़ी खटास!, डोनाल्ड ट्रंप सरकार ने व्यापार समझौते पर बातचीत के लिए आने वाली टीम का दौरा रद्द किया appeared first on News Room Post.
You may also like
धन की कमी से परेशान? ये 5 वास्तु उपाय बदल देंगे आपकी किस्मत!
सी पी राधाकृष्णन को एनडीए ने बनाया उप राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार
गर्भवती मां ने पहली बार बेटी को बताया 'तुम बड़ीˈ बहन बनने वाली हो फिर जो हुआ बड़ा मजेदार था
पैरों की ये मामूली दिक्कतें हार्ट फेलियर के शुरुआती लक्षणˈ हो सकते हैं न करें नजरअंदाज
असहाय मां की बिटिया को पढ़ाने का बीड़ा प्रशासन ने उठाया