अगली ख़बर
Newszop

Salman Ali Agha On Match Fees: ऑपरेशन सिंदूर में मारे गए आतंकियों के घरवालों को मैच फीस देगी पाकिस्तान टीम?, कप्तान सलमान अली आगा के बयान से उठा सवाल

Send Push

दुबई। एक तरफ जहां भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान सूर्य कुमार यादव ने एशिया कप में मिली मैच फीस भारतीय सेना को देने का एलान किया है, वहीं पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा के बयान से ये सवाल उठ रहा है कि क्या उनकी टीम ऑपरेशन सिंदूर में मारे गए आतंकियों के परिवार को मैच फीस देना चाहती है? दरअसल, पाकिस्तान टीम के कप्तान सलमान अली आगा ने भारत के हाथ एशिया कप गंवाने के बाद कहा कि उनकी पूरी टीम मैच फीस उन सभी लोगों और बच्चों को दान करना चाहती है, जो हाल में भारत के हमलों में मारे गए।

सलमान आगा के बयान से साफ है कि पाकिस्तान की टीम आतंकियों के साथ खड़ी है, क्योंकि ऑपरेशन सिंदूर में भारत के हमलों में आतंकी मारे गए थे। पाकिस्तान हमेशा भारत से नफरत करता है। इसके बावजूद सलमान आगा ज्ञान भी देते दिखाई दिए। पाकिस्तान टीम के कप्तान ने कहा कि भारत ने जो हमारे साथ किया, वो सिर्फ हमारी बेइज्जती नहीं, बल्कि क्रिकेट का भई अपमान है। आगा ने कहा कि अगर दूसरी टीमें भी ऐसा करने लगें, तो इसकी सीमा कहां होगी। सलमान आगा ने कहा कि क्रिकेटर रोल मॉडल होते हैं। बच्चे ये व्यवहार देखकर क्या सीखेंगे। उन्होंने कहा कि टूर्नामेंट में जो हुआ, वो बहुत खराब था। सलमान आगा ने कहा कि क्या हाथ मिलाने से इनकार सही था? मोहसिन नकवी से ट्रॉफी न लेना क्या सही था?

image

सलमान आगा के ये सारे बयान उनकी और पाकिस्तान की हताशा को ही दिखाते हैं। दरअसल, दुबई में हुए एशिया कप 2025 में भारत ने फाइनल समेत तीन मैचों में पाकिस्तान को पटकनी दी। फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान की टीम ने शुरुआत में अच्छा खेल दिखाया, लेकिन बाद में विकेट गिरते गए। वहीं भारतीय टीम की ईनिंग की शुरुआत अच्छी नहीं रही। बावजूद इसके सूर्य कुमार यादव के नेतृत्व में भारतीय टीम ने सलमान अली आगा के नेतृत्व में मैदान में उतरी टीम पर जीत दर्ज कर पड़ोसी मुल्क को बड़ा दर्द दिया।

The post Salman Ali Agha On Match Fees: ऑपरेशन सिंदूर में मारे गए आतंकियों के घरवालों को मैच फीस देगी पाकिस्तान टीम?, कप्तान सलमान अली आगा के बयान से उठा सवाल appeared first on News Room Post.

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें