अगली ख़बर
Newszop

Pakistan Cry On Post Of PM Modi: ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र कर भारतीय टीम को पीएम मोदी ने बधाई दी तो बिलबिलाने लगे पाकिस्तान के नेता, ऐसे रोए ख्वाजा आसिफ और मोहसिन नकवी

Send Push

नई दिल्ली। एशिया कप में भारत की शानदार जीत पर पीएम नरेंद्र मोदी के बधाई संदेश वाले एक्स पोस्ट पर पाकिस्तान बिलबिला गया है। सूर्य कुमार यादव के नेतृत्व वाली भारतीय क्रिकेट टीम ने रविवार को दुबई में पाकिस्तान को पटकनी देकर एक बार फिर एशिया कप क्रिकेट की ट्रॉफी भारत की झोली में डाल दी। इसके बाद पीएम मोदी ने भारतीय टीम को बधाई देते हुए एक्स पर पोस्ट कर पाकिस्तान को मई में हुए ऑपरेशन सिंदूर की याद दिला दी। पीएम मोदी ने लिखा ‘खेल के मैदान पर ऑपरेशन सिंदूर, नतीजा वही…भारत ने फिर जीत हासिल की…हमारे क्रिकेटरों को बधाई’।

पीएम मोदी की तरफ से एशिया कप की बधाई में ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र होते ही पाकिस्तान का जख्म फिर हरा हो गया। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने एक्स पर पोस्ट कर अपने मुल्क की बिलबिलाहट सार्वजनिक कर दी। ख्वाजा आसिफ ने एक्स पर पोस्ट में लिखा- उपमहाद्वीप में क्रिकेट की संस्कृति और भावना को मोदी नष्ट कर रहे हैं…उन्होंने शांति और समस्याओं के समाधान की संभावनाओं को खत्म कर दिया है।

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा है कि अब शांति की संभावनाएं खत्म हो गईं।

वहीं, खुद से एशिया कप ट्रॉफी न लेने के भारतीय टीम के फैसले पर बौखलाए पाकिस्तान के मंत्री और एशियन क्रिकेट काउंसिल (एसीसी) अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने एक्स पर अपनी भड़ास ये कहकर निकाली- अगर युद्ध आपके गर्व का पैमाना है, तो इतिहास पहले ही पाकिस्तान के खिलाफ आपकी शर्मनाक हार दर्ज कर चुका है। कोई क्रिकेट मैच इस सच को नहीं बदल सकता। खेल में युद्ध को घसीटना सिर्फ हताशा दिखाता है और खेल की आत्मा का अपमान करता है।

image पीएम मोदी के ट्वीट पर पाकिस्तान के मंत्री मोहसिन नकवी की बिलबिलाहट सामने आई है।

दरअसल, पाकिस्तान एक तरफ ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना के हाथ बुरी तरह पिटा। अब एशिया कप में फाइनल समेत तीन मैचों में भारतीय क्रिकेट टीम ने भी उसे पटकनी दी। यहां तक कि मैचों में टॉस के बाद और खेल खत्म होने पर भारतीय कप्तान सूर्य कुमार यादव या किसी खिलाड़ी ने पाकिस्तान के कप्तान या किसी खिलाड़ी से हाथ नहीं मिलाया। इस वजह से पाकिस्तान के नेता सोशल मीडिया पर रोते दिख रहे हैं।

The post Pakistan Cry On Post Of PM Modi: ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र कर भारतीय टीम को पीएम मोदी ने बधाई दी तो बिलबिलाने लगे पाकिस्तान के नेता, ऐसे रोए ख्वाजा आसिफ और मोहसिन नकवी appeared first on News Room Post.

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें