नई दिल्ली। बिहार में मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) को लेकर विपक्ष के विरोध के बीच अब चुनाव आयोग ने एक बड़ा फैसला किया है। इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में उम्मीदवारों के नाम और चुनाव चिन्ह के साथ ही अब उनकी कलर फोटो भी लगाई जाएगी। ऐसा इसलिए किया जा रहा है कि कई बार एक ही नाम के उम्मीदवारों की वजह से लोग भ्रमित हो जाते हैं और दूसरे कैंडिडेट के नाम वाली बटन दबाकर वोट दे देते हैं। चुनाव आयोग इसी साल होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव से इसकी शुरुआत करने जा रहा है।
निर्वाचन आयोग का कहना है कि चुनाव प्रक्रियाओं को पारदर्शी बनाने और मतदाताओं की सुविधा बढ़ाने तथा उनको किसी भी प्रकार के कंफ्यूजन से बचाने के लिए यह फैसला किया गया है। इसके अलावा चुनाव आयोग ने उम्मीदवारों के सीरियल नंबर और नोटा विकल्प भी बोल्ड अक्षरों में प्रदर्शित करने का निर्णय लिया है। इसके लिए निर्वाचन आयोग ने चुनाव संचालन नियम, 1961 के नियम 49बी के तहत मौजूदा दिशानिर्देशों में संशोधन किया है। उम्मीदवार की फोटो बैलेट पेपर के तीन चौथाई हिस्से में होगी ताकि वोटर को पहचान करने में आसानी हो और वो अपने चहेते उम्मीदवार को ही अपना वोट दे सके। बिहार से शुरू हो रहे इन सुधारों को इसके बाद होने वाले अन्य चुनावों में भी लागू किया जाएगा।
गौरतलब है कि चुनाव आयोग बिहार के बाद अब पूरे देश में SIR अभियान शुरू करने जा रहा है। मतदाता सूची की विश्वसनीयता को बरकरार रखने के लिए संभवत: अक्टूबर से इस अभियान की शुरुआत हो सकती है। निर्वाचन आयोग ने सभी राज्यों से कहा है कि इस संबंध में जो भी कागजी कार्यवाही और अन्य आवश्यक तैयारियां हैं उन्हें सितंबर के अंतिम सप्ताह तक पूरा कर लिया जाए। संभावना जताई जा रही है कि बिहार विधानसभा चुनाव से पहले देश भर में वोटिंग लिस्ट विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान का औपचारिक ऐलान किया जा सकता है।
The post Coloured Photos Of Candidates On EVM : ईवीएम में उम्मीदवारों के नाम और चुनाव चिन्ह के साथ होगी बड़ी कलर फोटो, बिहार विधानसभा चुनाव से होने जा रही शुरुआत appeared first on News Room Post.
You may also like
मर्दों को नपुंसक और मौत` दे रहा है ये तेल खाना बनाते वक्त ना करें इसका इस्तेमाल
निधिवन का डरावना सच 99` साल की महिला बोली- 'श्री कृष्ण…' सुन खड़े हो जाएंगे रोंगटे
IAS इंटरव्यू में पूछा, ऐसा` कौन सा पेड़ है जो पास जाने पर इंसान को पकड लेता है ? जाने जवाब
क्या आप जानते हैं कि` आपके टूथपेस्ट में 'फ्लोराइड' नाम का जो केमिकल है, वह चूहे मारने की दवा में भी इस्तेमाल होता है
शादी के बाद Google पर` ऐसी चीजें सर्च करती हैं नई नवेली दुल्हनें जानकर नहीं होगा यकीन