पटना। बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे दौर में राज्य के सीमांचल इलाके की 24 सीट पर भी वोटिंग हो रही है। सीमांचल का इलाका मुस्लिम बहुल है। इसके बावजूद दो लोकसभा और एक विधानसभा चुनाव में एनडीए यहां पर विपक्ष के महागठबंधन को पछाड़ता रहा है। ऐसे में सबकी नजर इस पर है कि बिहार के सीमांचल इलाके की विधानसभा सीटों पर इस बार भी एनडीए बाजी मारता है या महागठबंधन के पाले में सीमांचल के वोटर अपना मत देते हैं। सीमांचल इलाके के बारे में इसलिए भी चर्चा हो रही है, क्योंकि बीजेपी ने यहां घुसपैठिए होने और उनको विपक्ष से समर्थन मिलने का बड़ा आरोप लगाया है।
बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान सीमांचल इलाके के नतीजों पर नजर डालें, तो 2020 में यहां की 24 सीट में से एनडीए ने 12 जीती थीं। जबकि, महागठबंधन को 7 सीटों पर जीत हासिल हुई थी। वहीं, असदुद्दीन ओवैसी की एआईएमआईएम के खाते में 5 सीट गई थीं। 2024 के लोकसभा चुनाव में सीमांचल इलाके के नतीजे देखें, तो एनडीए को इस इलाके की 10 लोकसभा सीटों पर जीत मिली थी। बीजेपी ने सीमांचल की 4 और जेडीयू ने 6 लोकसभा सीट पर कब्जा जमाया था। वहीं, महागठबंधन को पिछले लोकसभा चुनाव में सीमांचल इलाके की 8 सीट पर जीत हासिल हुई थी। इसमें कांग्रेस के खाते में 6 और आरजेडी के पास 2 सीट गई थीं। 4 निर्दलीय और एआईएमआईएम के 2 उम्मीदवार भी सीमांचल की लोकसभा सीटों पर जीते थे।
इससे पहले 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान सीमांचल की 16 सीट पर एनडीए काबिज हुआ था। तब बीजेपी को बिहार के सीमांचल में 4 और जेडीयू को 12 सीट मिली थीं। जबकि, सीमांचल की लोकसभा सीटों में से कांग्रेस को 4 और आरजेडी को 2 सीट यानी कुल 6 सीट पर जीत हासिल हुई थी। एआईएमआईएम को भी 2 सीट मिली थीं। इससे पहले 2015 के बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे देखें, तो सीमांचल की 6 सीट पर बीजेपी जीती थी। जबकि, तब एनडीए विरोधी विपक्ष के महागठबंधन में जेडीयू थी और उसने 6 सीट पर जीत दर्ज की थी। वहीं, कांग्रेस को 8 और आरजेडी को 3 सीट मिली थीं। अब 14 नवंबर की शाम तक पता चलेगा कि इस बार बिहार विधानसभा चुनाव में सीमांचल इलाके में कौन सी पार्टी कितनी सीटें हासिल करती है।
The post Bihar Assembly Election: बिहार विधानसभा चुनाव में सीमांचल की 24 सीटों पर इस बार कौन मारेगा बाजी?, इससे पहले यहां जीत-हार का ये रहा है आंकड़ा appeared first on News Room Post.
You may also like

100 इंच का QLED स्मार्ट टीवी लॉन्च, घर में गेमिंग और फिल्में देखने का मजा होगा दोगुना

मजेदार जोक्स: शादी के बाद क्या बदल गया?

Rajasthan: दिल्ली में धमाके के बाद जयपुर एयरपोर्ट पर बढ़ाई गई सुरक्षा, यात्रियों के लिए जारी हुई...

दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के कारण कक्षा 5 तक के सभी स्कूलों में हाइब्रिड मोड लागू

IND vs SA 2025: अफ्रीका टेस्ट सीरीज से पहले बोले सिराज, यह WTC चक्र के लिए होगी निर्णायक चुनौती





