नई दिल्ली। ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर 5 सितंबर को निकलने वाले जुलूस-ए मोहम्मदी को लेकर आल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने मुसलमानों से एक खास अपील की है। उन्होंने कहा कि पैगम्बरे इस्लाम के जन्मदिन की खुशी में निकाले जाने वाले जुलूस में शरियत का पालन करना चाहिए। इस दौरान अमन व शांति का संदेश देना चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा है कि जुलूस के दौरान डीजे बजाना, रुमाल लहराकर नाचना आदि शरियत में नाजायज और हराम है, इसलिए इन सबसे बचना चाहिए। उन्होंने जुलूस के दौरान भड़काऊ नारेबाजी या बयानबाजी न करने की भी सलाह दी है।
मौलाना रजवी का कहना है कि इस्लाम में गाना-बजाना और नाचने को शैतानी कार्य माना गया है, इसलिए ऐसे लोग जो जबरदस्ती जुलूस में डीजे को शामिल करने का प्रयास करें उन्हें जुलूस से ही बाहर कर दिया जाए। उन्होंने आगे कहा कि जुलूस का मकसद पैगम्बरे इस्लाम के संदेश को दुनिया तक पहुंचाना है, गलत कामों को बढ़ावा देना नहीं है। उन्होंने घरों और मस्जिदों को सजाकर खुशी मनाने का संदेश दिया। साथ ही समय पर नमाज अदा करने और खाने-पीने की चीजों की बेअदबी न करने की सलाह दी।
उन्होंने मुसलमान समाज के हर व्यक्ति से से शांति बनाए रखने और शरियत की हदों को ध्यान में रखते हुए उसके अनुसार ही काम करने का आह्वान किया। मौलाना रजवी ने कहा कि कयामत के दिन हर मुसलमान को खुदा और उनके रसूल के सामने जवाब अपने कर्मों का जवाब देना होगा इसलिए, हम सभी को गुनाहों से तौबा करना चाहिए और किसी भी प्रकार के नाजायज और हराम के कामों से पूरी तरह दूरी बनाकर रखना चाहिए। मौलाना रजवी ने आगे कहा कि जुलूस-ए मोहम्मदी को शांतिपूर्ण और इस्लामी मूल्यों के अनुरूप निकाला जाना चाहिए और इसके लिए उन्होंने सभी से सामूहिक रूप से अपनी अपनी जिम्मेदारी निभाने की अपील की है।
The post Maulana Shahabuddin Razvi Barelvi’s Special Appeal To Muslims : जुलूस-ए मोहम्मदी को लेकर मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी की मुसलमानों से खास अपील appeared first on News Room Post.
You may also like
विश्व कप 2027 की योजनाओं में शामिल हैं डेविड मिलर : कप्तान टेंबा बावुमा
अरविंद केजरीवाल ने आप कार्यकर्ताओं से पंजाब में बाढ़ पीड़ितों की मदद करने की अपील की
किन्नरों ने स्टेशन पर इंस्पेक्टर को दौड़ाकर पीटा, ट्रेन में वसूली से रोकने पर बवाल!
UCO Bank की एफडी स्कीम: ₹2 लाख जमा पर पाएं ₹28,200 तक फिक्स्ड ब्याज, जानें पूरी डिटेल
पति को छोड़ा, बिना तलाक दूसरी शादी! पुलिस ने महिला और पिता पर ठोकी चार्जशीट