Next Story
Newszop

संजू बाबा के 3 'अनमोल रत्न'! एक US में है साइकोलॉजिस्ट तो दो मुंबई में, जानिए क्या करते हैं तीनों बच्चे

Send Push

संजय दत्त... बॉलीवुड का वो'बैड बॉय'जिसकी ज़िंदगी किसी फिल्म से कम नहीं रही। उनकी फिल्म'संजू'ने हमें बताया कि उनकी308गर्लफ्रेंड थीं,और यह तो हम सब जानते ही हैं कि उन्होंने3शादियां की हैं। उनकी जिंदगी हमेशा उतार-चढ़ाव से भरी रही,लेकिन इन सब के बीच एक और दुनिया है जिसके बारे में लोग कम जानते हैं - और वो है उनके बच्चों की दुनिया।संजय दत्त एक नहीं,बल्कि तीन बेहद प्यारे बच्चों के पिता हैं। तीनों की अपनी-अपनी कहानी है,और तीनों ही संजू बाबा की जान हैं। चलिए,आज मिलते हैं संजय दत्त के इन तीनों'अनमोल रत्नों'से।1.त्रिशला दत्त (पहली पत्नी ऋचा शर्मा से)संजू बाबा की पहली शादी एक्ट्रेस ऋचा शर्मा से हुई थी। अफसोस,ब्रेन ट्यूमर के कारण ऋचा का बहुत जल्द निधन हो गया। उनसे संजय दत्त की एक बेटी हैं,त्रिशला दत्त। त्रिशला अपनी माँ के निधन के बाद से ही अमेरिका में अपने नाना-नानी के पास पली-बढ़ी हैं।वह फिल्मी दुनिया की चकाचौंध से बिल्कुल दूर रहती हैं,लेकिन सोशल मीडिया पर किसी स्टार से कम पॉपुलर नहीं हैं। त्रिशला बेहद खूबसूरत और टैलेंटेड हैं और उन्होंने अपने दम पर अपना करियर बनाया है। वह अमेरिका में एक सफलसाइकोथेरेपिस्टहैं और अक्सर मानसिक स्वास्थ्य को लेकर लोगों को जागरूक करती रहती हैं। वह अपने पापा संजय दत्त के बहुत करीब हैं,भले ही दोनों के बीच हजारों मीलों की दूरी हो।2.शाहरान और3.इकरा दत्त (तीसरी पत्नी मान्यता दत्त से)संजय दत्त की ज़िंदगी में ठहराव और बेशुमार खुशियां लेकर आईं उनकी तीसरी पत्नी,मान्यता दत्त। मान्यता से संजय दत्त के दो जुड़वां बच्चे हैं - बेटाशाहरान दत्तऔर बेटीइकरा दत्त।शाहरान और इकरा मुंबई में ही अपने माता-पिता के साथ रहते हैं और अक्सर सोशल मीडिया पर उनकी प्यारी तस्वीरें और वीडियो देखने को मिल जाती हैं। दोनों ही बच्चे पापा की जान हैं। शाहरान को स्पोर्ट्स,खासकर फुटबॉल का बहुत शौक है,तो वहीं इकरा भी बहुत प्यारी और प्रतिभाशाली हैं।एक तरफ जहां त्रिशला अपने दम पर एक सफल करियर बना चुकी हैं,वहीं शाहरान और इकरा अभी अपनी पढ़ाई और बचपन को एन्जॉय कर रहे हैं। ये तीनों बच्चे संजय दत्त की दुनिया हैं और दिखाते हैं कि'खलनायक'के पर्दे के पीछे एक बहुत प्यार करने वाला पिता भी है।
Loving Newspoint? Download the app now