Next Story
Newszop

बेंगलुरु जा रहे विमान में मचा हड़कंप, 177 यात्रियों की अटकी सांसें, फिर हुई इमरजेंसी लैंडिंग

Send Push

बेंगलुरु:हवा में उड़ते विमान में बैठे177यात्रियों की सांसें उस वक्त अटक गईं,जब उनके इंडिगो विमान में तकनीकी खराबी का पता चला। मामला तिरुवनंतपुरम से बेंगलुरु जा रही फ्लाइट का है,जिसे पायलट की सूझबूझ के बाद बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुरक्षित आपातकालीन स्थिति में उतारा गया।क्यों करनी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग?जानकारी के मुताबिक,इंडिगो की उड़ान संख्या6E-6401ने तिरुवनंतपुरम से बेंगलुरु के लिए उड़ान भरी थी। सब कुछ ठीक था,लेकिन मंजिल पर पहुंचने से ठीक पहले,विमान के कार्गो होल्ड (जहां यात्रियों का सामान रखा जाता है) से'धुएं का अलार्म'बजने लगा। हवा में,हजारों फीट की ऊंचाई पर धुएं का अलार्म बजना किसी बड़े खतरे का संकेत हो सकता है।पायलट की समझदारी ने बचायाखतरे को भांपते हुए पायलट ने एक पल की भी देरी नहीं की। उन्होंने तुरंत एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC)से संपर्क साधा और'Mayday'कॉल करके इमरजेंसी लैंडिंग की अनुमति मांगी। सूचना मिलते ही बेंगलुरु हवाई अड्डे पर तुरंत'फुल इमरजेंसी'घोषित कर दी गई। दमकल की गाड़ियां,एंबुलेंस और सुरक्षाकर्मी रनवे पर तैनात हो गए।सबकी अटकी हुई सांसों के बीच,पायलट ने बेहद कुशलता के साथ विमान को सुबह7बजकर42मिनट पर रनवे पर सुरक्षित उतार लिया। विमान के रुकते ही सभी177यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया,जिसके बाद सबने राहत की सांस ली।एयरलाइन ने अपने एक बयान में तकनीकी खराबी की पुष्टि की है और यात्रियों को हुई असुविधा के लिए खेद जताया है। फिलहाल,डीजीसीए (नागरिक उड्डयन महानिदेशालय) इस पूरी घटना की विस्तृत जांच कर रहा है।
Loving Newspoint? Download the app now