अगली ख़बर
Newszop

Bank Holiday Alert: आज से 5 दिन तक बंद रहेंगे बैंक? घर से निकलने से पहले यहां देखें छुट्टियों की पूरी लिस्ट

Send Push

अगर आपको बैंक में कोई जरूरी काम है,तो घर से निकलने से पहले यह खबर जरूर पढ़ लें,वरना आपको खाली हाथ लौटना पड़ सकता है। नवंबर महीने में आज से लेकर रविवार तक,यानी5दिनों का एक लंबा वीकेंड शुरू हो गया है,जिस दौरान कई राज्यों में बैंक बंद रहेंगे। हालांकि,यह छुट्टी पूरे देश में एक साथ लागू नहीं होगी,बल्कि अलग-अलग राज्यों में वहां के त्योहारों और खास वजहों से रहेगी।भारतीय रिजर्व बैंक (RBI)द्वारा जारी छुट्टियों की लिस्ट के मुताबिक,नवंबर में त्योहारों और चुनावों की वजह से कई छुट्टियां पड़ रही हैं।आज (6नवंबर) को इन2राज्यों में बैंक बंदआज यानी6नवंबर कोबिहारऔरमेघालयमें बैंक शाखाएं बंद रहेंगी।मेघालय में छुट्टी क्यों?यहां आज पारंपरिकनोंगक्रेम डांस फेस्टिवलमनाया जा रहा है,जो राज्य की संस्कृति का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है।बिहार में छुट्टी क्यों?बिहार में आज विधानसभा आम चुनाव2025के लिए मतदान हो रहा है। जिन इलाकों में वोटिंग है,वहां बैंक बंद रहेंगे ताकि कर्मचारी अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें।आगे भी छुट्टियों की भरमारयह हफ्ता छुट्टियों से भरा है. यहां देखें आने वाले दिनों की लिस्ट:7नवंबर (शुक्रवार):मेघालय मेंवांगला फेस्टिवलके मौके पर बैंक बंद रहेंगे।8नवंबर (शनिवार):महीने का दूसरा शनिवार होने के कारण देशभर में सभी बैंक बंद रहेंगे। इसके अलावा,कर्नाटक मेंकनकदास जयंतीके कारण भी छुट्टी रहेगी।9नवंबर (रविवार):साप्ताहिक अवकाश के कारण देशभर में बैंक बंद रहेंगे।इस महीने और कब-कब बंद रहेंगे बैंक?इन छुट्टियों के अलावा,नवंबर में सभी रविवार (16, 23और30नवंबर) और चौथा शनिवार (22नवंबर) को भी देशभर में बैंक बंद रहेंगे।ऑनलाइन बैंकिंग सेवाएं चालू रहेंगीबैंकों में छुट्टी होने के बावजूद आपको घबराने की जरूरत नहीं है। एटीएम,इंटरनेट बैंकिंग,मोबाइल बैंकिंग औरUPIजैसी सभी डिजिटल सेवाएं पहले की तरह24घंटे चालू रहेंगी,जिससे आप पैसों का लेन-देन आसानी से कर पाएंगे। इसलिए,अगर आपका कोई काम बैंक ब्रांच जाकर ही होना है,तो छुट्टियों की इस लिस्ट को ध्यान में रखकर ही अपनी प्लानिंग करें।
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें