आजकल इंस्टाग्राम खोलो तो बस एक ही वीडियो की धूम मची हुई है। एक खूबसूरत लड़की पूल पार्टी में शाहरुख खान के गाने "तुम ही दिन चढ़े..." पर इतने मज़ेदार और दिल खोलकर नाच रही है कि हर कोई उसका दीवाना हो गया है। अगर आपने अब तक यह वीडियो नहीं देखा है,तो शायद आप ही इंटरनेट पर पीछे रह गए हैं!तो सवाल यह है कि आखिर ये लड़की है कौन,जिसने रातों-रात इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है?इस वायरल वीडियो में जो लड़की अपनी एनर्जी और शानदार डांस से सबका दिल जीत रही है,उनका नामसिमरन चौधरीहै। सिमरन ने खुद यह डांस वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया था,और उसके बाद जो हुआ,वो किसी जादू से कम नहीं था। वीडियो अपलोड होते ही आग की तरह फैल गया और देखते ही देखते सिमरन चौधरी इंटरनेट की नई सनसनी बन गईं। आखिर क्यों वायरल हो रहा है यह वीडियो?इस वीडियो के वायरल होने की सबसे बड़ी वजह है सिमरन की बेफिक्री और कमाल की एनर्जी। पूल का किनारा,पानी की बौछारें और एक ऐसा डांस जो दिल को छू जाए-बस यही वो कॉम्बिनेशन है जो लोगों को बहुत पसंद आ रहा है। लोग इस वीडियो को न सिर्फ बार-बार देख रहे हैं,बल्कि जमकर शेयर भी कर रहे हैं। कमेंट सेक्शन में तो तारीफों की जैसे बाढ़ आ गई है। तो अब इंतज़ार किस बात का?अगर आपने भी अब तक सिमरन चौधरी का यह वायरल पूल डांस नहीं देखा है,तो फटाफट देख लीजिए,क्योंकि यह वीडियो यकीनन आपके चेहरे पर एक बड़ी सी मुस्कान ले आएगा!
View this post on InstagramA post shared by Simran Choudhary (@simranchoudhary_official)
View this post on InstagramA post shared by Simran Choudhary (@simranchoudhary_official)
You may also like
(अपडेट) राजस्थान के जैसलमेर में चलती बस में लगी आग, 20 यात्रियों की मौत
नक्सल अभियान में 32 नक्सली ढेर, 157 हथियार बरामद : आईजी अभियान
समाहरणालय में लगे चार लिफ्टों का होगा अपग्रेडेशन, डीसी ने दिया निर्देश
मठिया में रुद्र महायज्ञ और रामलीला मंचन से गूंजा भक्ति का स्वर
देवा मेला में डॉ. रश्मि उपाध्याय के लोकगीतों की मनोहारी प्रस्तुति