News India Live, Digital Desk: Vastu Shastra: अक्सर हम सड़क पर चलते समय अनजाने में कई वस्तुओं को लांघ जाते हैं, लेकिन यह छोटी-सी लापरवाही बड़े नुकसान का कारण बन सकती है। कुछ विशेष चीजें ऐसी होती हैं जिन्हें लांघना बेहद अशुभ माना जाता है। आइए जानते हैं ऐसी 4 चीजें जो सड़क पर पड़ी होने पर लांघना अशुभ साबित हो सकता है।
सड़क पर बालों का गुच्छा पड़े देखना अशुभ माना जाता है। मान्यता है कि बालों के गुच्छे का संबंध राहु से होता है। इसलिए अगर सड़क पर बालों का गुच्छा दिखे तो कभी भी उसे न लांघें, अन्यथा जीवन में परेशानियां आ सकती हैं।
सड़क पर अक्सर नींबू और मिर्च पड़े दिखते हैं, जिन्हें टोना-टोटके में प्रयोग किया जाता है। ऐसी वस्तुओं को लांघना अशुभ माना गया है, क्योंकि ये नकारात्मक ऊर्जा को सक्रिय कर सकती हैं। इसलिए इन वस्तुओं को देखकर उन्हें भूलकर भी लांघना नहीं चाहिए।
स्नान का पानीयदि सड़क पर किसी ने स्नान का पानी फेंका है, तो इस पानी को कभी भी लांघकर न जाएं। ऐसा करने से व्यक्ति की आर्थिक स्थिति प्रभावित हो सकती है और जीवन में आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है।
भस्म (राख)कई धार्मिक अनुष्ठानों के बाद राख (भस्म) को सड़क पर डाल दिया जाता है। अग्निदेव से जुड़ी यह राख अत्यंत पवित्र मानी जाती है। यदि कोई व्यक्ति इसे लांघता है या इस पर पैर रखता है, तो वह पाप का भागी बन सकता है और उसे जीवन में अनेक कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है।
You may also like
BSF Constable Recruitment 2025: 3588 पदों के लिए करें आवेदन, सीधा लिंक है यहां
टी20 विश्व कप 2026 तक हेड के साथ पारी की शुरुआत करूंगा : मिशेल मार्श
अनिल अंबानी: कभी दुनिया के सबसे अमीर लोगों में शुमार इस शख़्स के दांव कैसे उलटे पड़ते गए?
चुनाव आयोग एक पार्टी प्रवक्ता की तरह बात न करे, राहुल के आरोपों का जवाब दे : कांग्रेस सांसद
बिहार विधानसभा चुनाव: बनमनखी में कौन जीतेगा जनता का दिल? पलायन बड़ा मुद्दा