ट्रेन का सफर करते समय हम सबको अपने सामान,खासकर मोबाइल फोन की कितनी चिंता रहती है। एक हल्की सी झपकी भी लग जाए,तो मन में डर लगा रहता है। लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर राजकीय रेलवे पुलिस (GRP)ने एक ऐसे ही शातिर चोर को पकड़ा है,जो यात्रियों की इसी मजबूरीका फायदा उठाता था।कैसे पकड़ा गया ये चोर?चारबाग स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर4और5परGRPकी टीम गश्त कर रही थी। तभी उन्हें एक युवक संदिग्ध हालत में घूमता हुआ दिखाई दिया। जब पुलिस ने उसे रोककर पूछताछ की,तो वह घबरा गया और संतोषजनक जवाब नहीं दे सका।सख्ती से तलाशी लेने पर उसके पास से तीन अलग-अलग कंपनियों के एंड्रॉइड मोबाइल फोन बरामद हुए। जब इन फोन के बारे में पूछा गया,तो उसने कबूल किया कि ये सभी फोन उसने ट्रेन में सो रहे यात्रियों के पास से चुराए हैं।कैसे देता था चोरी को अंजाम?यह चोर इतना शातिर था कि यह खासकर उन यात्रियों को अपना निशाना बनाता था जो गहरी नींद में सो रहे होते थे या ट्रेन में चढ़ते-उतरते समय जिनका ध्यान अपने सामान से हट जाता था। पलक झपकते ही यह फोन गायब कर देता था और भीड़ का फायदा उठाकर निकल जाता था।जीआरपी ने चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है और बरामद हुए फोन के मालिकों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।यह घटना हम सबके लिए एक सबक है। अगली बार जब भी आप ट्रेन में सफर करें,तो अपने कीमती सामान का विशेष ध्यान रखें,क्योंकि थोड़ी सी लापरवाही बड़ी मुसीबत का कारण बन सकती है।
You may also like
IND vs WI , 2nd Test Day-2 Highlights: वेस्टइंडीज ने 140 रन पर गंवाए 4 विकेट, टीम इंडिया ने कस लिया है शिकंजा, मेहमानों पर फॉलोऑन का खतरा
दारुल उलूम देवबंद में अफगान विदेश मंत्री का स्वागत, मदनी बोले हमारा रिश्ता सिर्फ इल्मी नहीं, भारत की आज़ादी से भी जुड़ा है
पारंपरिक सोच से स्मार्ट इन्वेस्टमेंट तक : जानिए कैसे आज की महिलाएं बना रही हैं अपना और परिवार का भविष्य मजबूत
TMKOC: 'तारक मेहता' में होने वाली है इस मुख्य किरदार की एंट्री, एक्टर ने खुद वीडियो शेयर कर दिया हिंट
kidney Disease : सिर्फ एक किडनी पर कितने दिन जी सकता है इंसान? जानें 5 गंभीर समस्याएं जो कर सकती हैं परेशान