News India live, Digital Desk: इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर तीन बड़ी फिल्मों की जोरदार टक्कर देखने को मिल रही है। अक्षय कुमार की हिस्टोरिकल कोर्टरूम ड्रामा ‘केसरी 2’, सनी देओल की एक्शन से भरपूर फिल्म ‘जाट’, और इमरान हाशमी की थ्रिलर ‘ग्राउंड जीरो’ के बीच कलेक्शन की जंग जारी है। आइए जानते हैं कि इन फिल्मों ने अब तक कितनी कमाई की है।
‘केसरी 2’: धीमी पड़ी कमाई की रफ्तारअक्षय कुमार और आर माधवन स्टारर फिल्म ‘केसरी 2’ ने रिलीज के 11 दिन पूरे कर लिए हैं। फिल्म ने दूसरे सप्ताहांत में अच्छी रफ्तार पकड़ी थी, लेकिन सोमवार आते ही इसका कारोबार अचानक धीमा पड़ गया। दूसरे सोमवार को इस फिल्म ने महज 3 करोड़ रुपये का कारोबार किया। हालांकि फिल्म ग्लोबल लेवल पर 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर चुकी है, लेकिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर इसका कुल कलेक्शन अभी तक 68.40 करोड़ रुपये तक ही पहुंच पाया है।
‘जाट’: 19 दिन बाद भी 100 करोड़ से दूरसनी देओल और रणदीप हुड्डा की फिल्म ‘जाट’ की रिलीज को 19 दिन हो चुके हैं और अब इसकी कमाई लगातार गिरती नजर आ रही है। रिलीज के 19वें दिन इस फिल्म ने सिर्फ 0.65 करोड़ रुपये का ही कारोबार किया। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का कुल कलेक्शन अब तक 85.65 करोड़ रुपये तक पहुंचा है। 100 करोड़ के बजट वाली इस फिल्म के लिए लागत वसूल करना मुश्किल लग रहा है।
‘ग्राउंड जीरो’: हालत बेहद खराबइमरान हाशमी की फिल्म ‘ग्राउंड जीरो’ ने बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत की थी। फिल्म ने ओपनिंग डे पर 1.15 करोड़ रुपये कमाए, लेकिन इसके बाद इसका प्रदर्शन लगातार कमजोर होता गया। रिलीज के चौथे दिन, यानी पहले सोमवार को इस फिल्म ने मात्र 0.70 करोड़ रुपये का बिजनेस किया। अब तक फिल्म का कुल घरेलू कलेक्शन सिर्फ 5.90 करोड़ रुपये रहा है।
आगे की राह मुश्किल‘ग्राउंड जीरो’ के लिए आने वाले दिन भी कठिन रहने वाले हैं, क्योंकि जल्द ही अजय देवगन की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘रेड 2’ रिलीज होने वाली है। ऐसे में ‘ग्राउंड जीरो’ के लिए बॉक्स ऑफिस पर टिकना लगभग असंभव हो सकता है।
You may also like
Char Dham Yatra 2025: तीर्थयात्रा आसान हुई! श्रद्धालुओं के लिए अब मुफ्त WiFi और मोबाइल नेटवर्क उपलब्ध
vivo Launches iQOO Buds 1i with Up to 50-Hour Battery Life, Mega Bass, and Google Fast Pair
नशीली दवा देकर युवक ने छात्रा के साथ कई बार किया रेप, दौड़े-दौड़े अस्पताल लेकर पहुंचे परिजन; 〥
पहलगाम में मारे गए नेपाल के सुदीप की माँ बोलीं- जीने की हिम्मत नहीं, मेरे भीतर कुछ भी ज़िंदा नहीं बचा है
तीन युवक निकलते थे ट्रैक्टर लेकर, अन-बने मकानों के पास से गुजरते थे, करते थे कुछ ऐसा जानकर पुलिस के भी उड़ गए होश' 〥