बारिश का मौसम खत्म हुआ और अपने पीछे छोड़ गया टूटी-फूटी और गड्ढों से भरी सड़कें... खासकर लखनऊ की लाइफलाइन कहे जाने वालेशहीद पथका तो हाल ही बुरा था। इस रास्ते से गुज़रने वाले लोग रोज़ाना हिचकोले खा-खाकर परेशान हो गए थे और शिकायतों का अंबार लग गया था।तो भैया,खुशखबरी यह है कि आपकी परेशानी अब खत्म होने वाली है! सरकारी विभाग (लोक निर्माण विभाग) की टीमें एक्शन में आ गई हैं और युद्ध स्तर पर सड़कों की मरम्मत का काम शुरू कर दिया गया है।क्या-क्या हो रहा है ठीक?विभाग ने यह ठान लिया है कि दिवाली से पहले लखनऊ की सड़कों को चमका देना है।शहीद पथ के सारे रैम्प (उतरने वाले रास्ते):शहीद पथ पर गोमती नगर से लेकर इकाना स्टेडियम,सुलतानपुर रोड और कानपुर रोड तक,जितने भी उतरने वाले रास्ते हैं,उन सभी को ठीक किया जा रहा है।विभूति खंड में समिट बिल्डिंग के पास वाला रास्ता तो बिलकुल नया जैसा बना दिया गया है!मुख्य सड़क भी होगी चकाचक:सिर्फ रैम्प ही नहीं,बल्कि शहीद पथ की मुख्य सड़क पर जहाँ-जहाँ गड्ढे हैं,उन्हें भी भरा जा रहा है।लोहिया पथ का भी नंबर आया:लोहिया पथ से पॉलीटेक्निक चौराहे तक की सड़क,जो बारिश में पूरी तरह उखड़ गई थी,उसे भी ठीक करने का दावा किया जा रहा है।सिर्फ मरम्मत ही नहीं,सड़क को चौड़ा भी किया जा रहा है!एक और अच्छी खबर यह है कि शहीद पथ पर कुछ जगहों परसड़क को चौड़ा करनेका काम भी शुरू हो गया है। इससे उन जगहों पर लगने वाले जाम से काफी हद तक निजात मिलेगी,जहाँ अक्सर गाड़ियों की लंबी कतारें लग जाती थीं।पेड़ों की छंटाई भी जारीइसके साथ ही,डिवाइडर पर लगे बड़े पेड़ों की टहनियों को भी काटा जा रहा है ताकि सड़कों पर विजिबिलिटी अच्छी रहे और कोई हादसा न हो।तो कुल मिलाकर,इस दिवाली लखनऊ वालों को न सिर्फ त्योहारों की सौगात मिल रही है,बल्कि गड्ढों और जाम से भरी सड़कों से भी छुटकारा मिलने वाला है।
You may also like
हरिद्वार में दोस्त की चाकू से गोदकर हत्या करने वाला गिरफ्तार
14 अक्टूबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
हरियाणा और केरल में आत्महत्या के मामलों की हो जांच : चंद्रशेखर
यूपी सरकार का मछुआरों की खुशहाली और कल्याण पर जोर
मिरिक में भूस्खलन प्रभावित से मिली मुख्यमंत्री, पीड़ितों से की बात