News India Live, Digital Desk: मल्टीबैगर फार्मा कंपनी का शेयर सोमवार को निवेशकों की नजर में रहेगा। कंपनी ने वित्त वर्ष 2025 की अपनी अंतिम तिमाही और वार्षिक परिणाम जारी किए हैं, जिनमें कंपनी के नेट सेल्स और नेट प्रॉफिट में उल्लेखनीय बढ़ोतरी दर्ज हुई है।
रिपोर्ट के मुताबिक, अंतिम तिमाही में कंपनी का नेट सेल्स वैल्यू 19% बढ़कर 277 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं, इसी अवधि में नेट प्रॉफिट में भी 43% की बड़ी बढ़त हुई है, जो ₹7 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। पूरे वित्त वर्ष 2025 की बात करें, तो शुद्ध बिक्री 9% की वृद्धि के साथ 505 करोड़ रुपये हो गई है, जबकि नेट प्रॉफिट बढ़कर 16 करोड़ रुपये रहा।
पिछले 5 साल में Sudarshan Pharma Industries ने निवेशकों को 325% से अधिक का रिटर्न दिया है, जिससे यह स्टॉक मल्टीबैगर साबित हुआ है। हालांकि, 2 मई को कंपनी का शेयर 1.99% गिरावट के साथ ₹26.66 पर बंद हुआ था। फिलहाल कंपनी की मार्केट वैल्यू करीब 642 करोड़ रुपये है।
कंपनी ने नवंबर 2024 में अपने शेयरों को 10 टुकड़ों में विभाजित कर दिया था, जिससे शेयर की फेस वैल्यू घटकर ₹1 प्रति शेयर हो गई। पिछले पांच वर्षों में कंपनी के मुनाफे में 37% सालाना दर से वृद्धि हुई है।
विदेशों में विस्तार की तैयारीSudarshan Pharma Industries घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में अपनी पकड़ मजबूत करने की योजना बना रही है। इसके तहत कंपनी API (Active Pharmaceutical Ingredients) की भारत में रीसेलिंग और दवाओं के एक्सपोर्ट बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित कर रही है, जिससे इसका प्रॉफिट मार्जिन बेहतर हो सके।
भारतीय फार्मा इंडस्ट्री का आकार 2021 में लगभग 42 अरब डॉलर था, जो 2024 तक 50 अरब डॉलर और 2025 तक करीब 66 अरब डॉलर तक पहुंचने की संभावना है। 2030 तक इस सेक्टर के 120 से 130 अरब डॉलर तक पहुंचने का अनुमान है।
You may also like
Delhi News: चोर चोरी करने के लिए निकाला नया तरीका, 100 रुपये का कराया रजिस्ट्रेशन, फिर जिम में घुसकर चुराया मोबाइल
Home Care Tips- क्या कॉकरोच ने कर रखा हैं परेशान, तो अपनाएं ये टिप्स
Uppall Farm Girl: मंगेतर के एमएमएस वाले कांड को पंजाब की फेमस ट्रैक्टर वाली लड़की ने किया माफ, अब मामले में आया नया मोड़
Health Tips- बांझपन से है परेशान, तो ये आयुर्वेद इलाज अपनाएं
Astro Tips For Money: शुक्रवार की रात करें ये उपाय, मां लक्ष्मी की कृपा से भर जाएगा घर का खजाना