News India Live, Digital Desk: बिहार में दरभंगा स्नातक और शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों की मतदाता सूची को लेकर एक नया विवाद खड़ा हो गया है. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) संजीव सरंग ने चुनाव आयोग पर मतदाता सूची में 655 डुप्लिकेट मतदाताओं को शामिल करने का आरोप लगाते हुए आपत्ति जताई है. उन्होंने एक ही पिता के नाम पर कई लोगों के नाम के साथ दर्ज होने की ओर भी इशारा किया, जिससे सूची की पारदर्शिता पर सवाल उठे.चुनाव आयोग ने इन आरोपों पर सफाई देते हुए कहा कि निर्वाचन नियमावली 1960 के प्रावधानों के तहत मतदाता सूची का संशोधन कार्य एक multi-stage प्रक्रिया है. यह कार्य शामिल करने, आपत्ति उठाने और संशोधन करने से संबंधित है. आयोग ने बताया कि मतदाता बनने के लिए कुछ योग्यताएँ तय की गई हैं और इन निर्वाचक क्षेत्रों में कोई व्यक्ति सिर्फ एक ही जगह वोटर बन सकता है. आयोग के अनुसार, कई आवेदन ऐसे होते हैं जिनमें व्यक्ति एक ही साथ ग्रेजुएट और शिक्षक दोनों categories में अपना नाम दर्ज करवा देता है, जिससे दोहरी प्रविष्टियाँ (duplicate entries) हो जाती हैं.चुनाव आयोग ने यह भी स्पष्ट किया कि जो व्यक्ति इन निर्वाचक क्षेत्रों के लिए मतदाता बनने का आवेदन करता है, उसे यह शपथ पत्र देना अनिवार्य होता है कि उसका नाम कहीं और नहीं जुड़ा हुआ है. आयोग का कहना है कि इसी प्रकार से कुछ वोटर ऐसे हैं जो पहले एक विधानसभा में थे, लेकिन वे now स्थानांतरित हो गए हैं और दूसरे निर्वाचक क्षेत्रों में वोटर के रूप में पंजीकरण के लिए आवेदन किया है. आयोग ने बताया कि विभिन्न स्रोतों से मिले आवेदनों में ऐसे मतदाताओं के नाम दो जगह पर आ जाते हैं.हालांकि, चुनाव आयोग ने यह भी assured किया कि जांच की प्रक्रिया चल रही है और निर्वाचन विभाग किसी भी प्रकार के फर्जी मतदाता को स्वीकार नहीं करेगा. अंत में जब मतदाता सूची जारी की जाएगी, तब उन सभी 655 डुप्लिकेट मतदाताओं के नाम सूची से हटा दिए जाएंगे जो दो जगह रजिस्टर्ड पाए जाएंगे या जिनके खिलाफ आपत्तियाँ होंगी. चुनाव आयोग ने पारदर्शिता पर जोर देते हुए कहा कि वे इस पूरी प्रक्रिया को नियमानुसार और निष्पक्ष तरीके से पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. इस clarification से आयोग ने सुनिश्चित करने की कोशिश की है कि मतदाता सूची अंतिम रूप से केवल योग्य और valid मतदाताओं के नामों को ही प्रदर्शित करे.
You may also like
Jharkhand news : कतरी नदी बनी काल, काम से लौटकर नहाने गए किशोर की गई जान
भारतीय साहित्य परिषद् की "राष्ट्र वंदना गोष्ठी" आज भोपाल में
'हम ऐसे समय में रह रहे हैं जहां हमें सच्ची.....', CSK के 'Brevis' क्लैरिफिकेशन पर अश्विन ने तोड़ी चुप्पी
ट्रंप-पुतिन मुलाक़ात पर क्या कह रहे हैं ये 8 अंतरराष्ट्रीय मीडिया हाउस
मंदिर में घुसा सामान चुराया फिर वहीं घोड़े बेचकर सोˈ गया चोर! गांववालों की पड़ी नजर सुबह उठा तो…