News India Live,Digital Desk:Sapna Choudhary ka Dance: जब सपना चौधरी स्टेज पर आती हैं, तो उनके डांस से फैंस के दिलों की धड़कनें तेज़ हो जाती हैं। लोग टकटकी लगाए बस उन्हें ही देखते रह जाते हैं। इन दिनों सपना चौधरी (Sapna Choudhary Dance) का एक ऐसा ही डांस वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने अपने ज़बरदस्त ठुमकों से स्टेज पर आग लगा दी है।
डांस के साथ एक्टिंग भी कमाल की!
इस वायरल वीडियो में सपना मंच पर पूरी एनर्जी के साथ नाच रही हैं। उनकी फुर्ती और अदाएं ऐसी हैं कि लोग उनसे नज़रें ही नहीं हटा पा रहे। खास बात ये है कि सपना के डांस के साथ-साथ उनकी एक्टिंग और चेहरे के हाव-भाव भी लोगों को खूब पसंद आ रहे हैं। एक फैन ने तो कमेंट में लिखा भी – ‘सपना जी की एक्टिंग सुपर है!’
पटियाला सूट और परांदे वाले लुक पर फिदा हुए फैंस
सपना चौधरी (Sapna Choudhary) का ये डांस फैंस के दिलों पर राज कर रहा है। ये परफॉरमेंस उन्होंने हाल ही में किसी इवेंट में दी थी, और उनके ठुमके देखकर फैंस उन पर पूरी तरह फिदा हो गए। वीडियो में साफ दिख रहा है कि लोग उनके डांस पर जमकर तालियां और सीटियां बजा रहे हैं।
‘ठेके आली गली’ पर मचाया धमाल
देसी क्वीन सपना चौधरी (Sapna Choudhary) ने इस वीडियो में हिट गाने ‘ठेके आली गली’ पर डांस किया है। उनका ये डांस वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है और लोग इसे खूब पसंद कर रहे हैं। सपना ने गाने पर ऐसे धुआंधार ठुमके लगाए हैं कि देखने वाले बस देखते ही रह गए।
रंगीन लाइटों के बीच पटियाला सूट में ढाया कहर
स्टेज पर रंगीन लाइटों के बीच सपना चौधरी (Sapna Choudhary ka Dance) ने जब डांस शुरू किया, तो माहौल ही बन गया। उन्होंने पटियाला सूट पहना है और बालों में परांदा लगाया हुआ है, जिसमें वो एकदम पंजाबी कुड़ी लग रही हैं। टाइट सूट में उन्होंने ऐसी कमर मटकाई और ऐसे ठुमके लगाए कि फैंस उन पर लट्टू हो गए। चमकीली रोशनी के बीच सपना ने अपने ज़बरदस्त डांस से फैंस को जैसे मदहोश ही कर दिया। लोग सोशल मीडिया पर इस वीडियो को जमकर शेयर कर रहे हैं और उनकी तारीफों के पुल बांध रहे हैं।
कभी डांसर नहीं, अफसर बनना चाहती थीं सपना
आज डांसिंग क्वीन के नाम से मशहूर सपना चौधरी (Sapna Choudhary Dance) के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं कि वो कभी डांसर बनना ही नहीं चाहती थीं। उनका सपना तो पढ़-लिखकर अफसर बनने का था।
लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंज़ूर था। जब सपना सिर्फ 13 साल की थीं, तब उनके पिता का निधन हो गया। घर चलाने की ज़िम्मेदारी उन पर आ गई और मजबूरन उन्हें मनोरंजन की दुनिया में कदम रखना पड़ा। अपनी मेहनत और टैलेंट के दम पर आज सपना चौधरी (Sapna Choudhary ka Dance) वो नाम बन चुकी हैं, जो हर किसी की ज़ुबान पर है।
You may also like
Tata Altroz Facelift Launch on May 22: Here's What to Expect
Jokes: मां- तू कितने साल की लड़की से शादी करेगा...
Chanakya Niti: महिलाओं में पुरुषों से 8 गुना अधिक होती है इन 3 कामों की इच्छा.. फिर भी नहीं होती संतुष्ट ⤙
मुश्किल वक्त में याद रखें चाणक्य नीति की 5 बातें, हर राह हो जाएगी आसान' ⤙
SBI FD Interest Rate Cut: फिर भी मिलेगा आकर्षक ब्याज, 1 लाख जमा करने पर 24,604 रु. की कमाई