Next Story
Newszop

Sunita Ahuja expressed concern : सुनीता अहूजा ने जताई पति गोविंदा के करियर की चिंता, कहा- पैसों की खातिर दोस्तों ने जिंदगी कर दी बर्बाद

Send Push

Sunita Ahuja expressed concern : सुनीता अहूजा ने जताई पति गोविंदा के करियर की चिंता, कहा- पैसों की खातिर दोस्तों ने जिंदगी कर दी बर्बाद

News India Live, Digital Desk: Sunita Ahuja expressed concern : गोविंदा एक वक्त पर टॉप एक्टर्स में शामिल होते थे, लेकिन पिछले कुछ सालों से उनका स्टारडम खत्म हो गया है. हालांकि, एक्टर के तौर पर लोग आज भी उन्हें उतना ही प्यार करते हैं, लेकिन बड़े पर्दे से गोविंदा लंबे वक्त से गायब हैं. उन्होंने कई बार वापसी की कोशिश की, लेकिन नई फिल्मों को लेकर दर्शकों का रिएक्शन कुछ खास नहीं रहा है. हाल ही में एक्टर की पत्नी सुनीता अहूजा ने भी उनकी फिल्मों में वापसी को लेकर बात की.

गोविंदा अपनी शानदार फिल्मों के जरिए लोगों के पसंदीदा बन चुके हैं. हालांकि, साल 2008 के बाद से गोविंदा ज्यादा फिल्मों में एक्टिव नहीं रहे हैं. पिछली फिल्म की बात करें, तो वो रंगीला राजा में नजर आए थे, जो कि साल 2019 में रिलीज हुई थी. अब उनकी पत्नी सुनीता ने भी इस बारे में बात की है. उन्होंने एक्टर के कमबैक न करने को उनकी आलोचना की है और इसे लेकर उनके दोस्तों को भी जिम्मेदार ठहराया है.

जूम के साथ हुए एक इंटरव्यू में सुनीता ने गोविंदा के 6 साल से फिल्मों से गायब रहने के बारे में बात की है. उन्होंने बताया कि वो अक्सर गोविंदा से पूछती रहती हैं कि आपके जैसा दिग्गज एक्टर घर पर क्यों बैठा है. साथ ही उन्होंने उनके ही उम्र के बाकी एक्टर का जिक्र करते हुए कहा कि अनिल कपूर, सुनील शेट्टी, जैकी श्रॉफ आपकी उम्र के एक्टर हैं, जो कि अभी भी काम कर रहे हैं. हालांकि, सुनीता ने कहा कि आप काम क्यों नहीं करते हैं.

फिल्मों से गोविंदा की दूरी के बारे में बात करते हुए सुनीता ने उनके दोस्तों की बात की है. उन्होंने कहा कि उनके दोस्त उन्हें ये नहीं बता रहे हैं कि ऑडियंश अब 90 के दशक की फिल्में नहीं देख रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि उसकी जिंदगी बर्बाद क्यों कर रहे हो दो कौड़ी के पैसों के लिए? उससे कहो कि वजन कम करे या सुंदर दिखे. हालांकि, एक्टर ने रावण और किल दिल जैसी फिल्मों से दोबारा काम करने की कोशिश की लेकिन, इसका कोई फायदा नहीं हुआ.

Loving Newspoint? Download the app now