News India Live, Digital Desk: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में पाकिस्तान की सीधी भूमिका सामने आई है। हालांकि पाकिस्तान लगातार इनकार कर रहा है, लेकिन राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की प्रारंभिक रिपोर्ट में साफ खुलासा हुआ है कि इस हमले में आतंकियों को पाकिस्तानी सेना और खुफिया एजेंसी ISI की मदद मिली थी।
NIA की जांच में पता चला है कि पहलगाम हमले को दो पाकिस्तानी आतंकियों, हाशमी मूसा और अली भाई उर्फ तल्हा भाई ने अंजाम दिया। ये दोनों ही आतंकी पाकिस्तान से आए थे। NIA के मुताबिक, हमले के पीछे आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा, पाकिस्तानी सेना और ISI का हाथ है। आतंकियों ने हमले के लिए जरूरी हथियार बेताब घाटी में पहले से ही छुपा रखे थे।
जांच में ‘ओवर ग्राउंड वर्कर्स’ (OGW) की भूमिका भी उजागर हुई है। NIA ने OGW से जुड़े संदिग्धों की सूची तैयार की है और अब प्रशासनिक व न्यायिक कार्रवाई की तैयारी चल रही है। अब तक लगभग 150 लोगों के बयान दर्ज किए गए हैं।
जांच एजेंसी ने घटना स्थल की 3D मैपिंग और रिक्रिएशन भी अपनी रिपोर्ट में शामिल की है। साथ ही, मौके से बरामद खाली कारतूसों की जांच के लिए फोरेंसिक साइंस लैब (FSL) भेजा गया है, जिसकी रिपोर्ट अभी तक नहीं आई है। NIA की रिपोर्ट के अनुसार, आतंकी लगातार पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) स्थित अपने हैंडलर्स से संपर्क में थे।
इस आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हुई थी, जिनमें अधिकांश पर्यटक थे। हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कई कड़े कदम उठाए हैं, जिनमें सिंधु जल संधि का निलंबन प्रमुख है।
You may also like
जब बेटी को खोने के गम ने बदल दी ज़िंदगी, भारतीय स्वराज पॉल ने ब्रिटेन में बनाया साम्राज्य और बने ब्रिटिश संसद के लॉर्ड
पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद नागपुर में संघ के विजयादशमी उत्सव के होंगे मुख्य अतिथि
तुम मत बोलो, नौसिखिए... ज्यादा उछल रहा था कंगारू खिलाड़ी, विराट कोहली ने ऐसी बात कही कि 10 दिन कुछ नहीं बोला
गर्भवती भैंस को काटने जा रहा था कसाई, अचानक भैंस नेˈˈ किया ये काम और बच गई जान
गैंगवार में डबल मर्डर, उपजा आक्रोश, सड़क जाम