अगली ख़बर
Newszop

ये आजाद कश्मीर से है... कमेंट्री के दौरान सना मीर के कमेंट से बवाल, विवादों में अब पूर्व पाकिस्तानी कप्तान

Send Push
नई दिल्ली: एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान का मामला में अभी ठंडा भी नहीं पड़ा था, लेकिन महिला विश्व कप में कमेंट्री कर रहीं पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर सना मीर के एक बयान से बवाल मच गया है। पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान सना मीर मौजूदा महिला वनडे विश्व कप के दौरान अपनी एक विवादास्पद टिप्पणी को लेकर विवादों में घिर गई हैं। कमेंट्री पैनल का हिस्सा रहीं सना मीर ने बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच मैच के दौरान राजनीतिक टिप्पणी की जो कि अब तूल पकड़ने लगा है।

दरअसल ये घटना बांग्लादेश के खिलाफ मैच में पाकिस्तान की पारी के 29वें ओवर में हुई जब नतालिया परवेज बल्लेबाजी के लिए आईं थी। नतालिया के बात करते हुए सना मीर ने पहले कहा कि यह बल्लेबाज कश्मीर से हैं, लेकिन तुरंत ही खुद को सुधारते हुए इसे 'आजाद कश्मीर' कहा। दरअसल नतालिया पाकिस्तान के कब्जे वाले यानी पीओके से आती हैं, जिसे पाकिस्तान आजाद कश्मीर कहता है।इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस वीडियो को देख भारत में इसका भारी विरोध हो रहा है।


क्या रहा पाकिस्तान-बांग्लादेश मैच का हाल
वहीं पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच महिला विश्व कप में हुए मुकाबले की बात करें तो बांग्लादेशी टीम ने अनुशासित गेंदबाजी से पाकिस्तान को 38.3 ओवर में केवल 129 रन के स्कोर पर समेट दिया। बांग्लादेश के लिए मारूफा अख्तर ने ओमैमा सोहेल और सिदरा अमीन को पहले ही ओवर में आउट कर पाकिस्तान को झकझोर दिया था। इसके बाद अनुभवी नाहिदा अख्तर और युवा शोर्ना अख्तर ने मिलकर पांच विकेट लिए, जिससे पाकिस्तान की पारी कभी पटरी पर नहीं आ पाई और टीम पूरे मैच में केवल 14 बाउंड्री लगा सकी।

इसके जवाब में 130 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेशी टीम ने रुबिया की नाबाद 54 रनों की पारी से आसानी से जीत हासिल कर ली। रुबिया के अलावा टीम के लिए सुल्ताना ने भी 23 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। इस तरह बांग्लादेश ने सिर्फ 31.1 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 131 रन बनाकर 113 गेंद रहते ही मैच को 7 विकेट से जीत लिया।
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें