कृष्णा अभिषेक और आरती सिंह की मामी सुनीता आहूजा से सालों तक चली कोल्ड वॉर अब खत्म हो गई है। पारस छाबड़ा के एक लेटेस्ट पॉडकास्ट में गोविंदा की पत्नी ने खुद को भांजे-भांजी की मां जैसा कहा है। और बोलीं कि अब झगड़ने की उम्र नहीं। वह दोनों उनके बच्चे हैं और वह उनको आशीर्वाद देती है। अब कॉमेडियन की बहन ने मामी की बातों पर रिएक्ट किया है। क्या कुछ कहा है, आइए जानते हैं।
दरअसल, सुनीता आहूजा ने आरती सिंह और कृष्णा अभिषेक संग झगड़े पर कहा था, 'मेरा अभी कोई बच्चे से कुछ खराब नहीं है। ये दोनों मेरे बच्चे हैं। मुझे दोनों ही प्यारे हैं। बहुत हो गया। अब नहीं उम्र है ये सब लड़ाई झगड़ा करना ये सब। तो मेरे दोनों बच्चे हैं। आरती को तो मैंने नहीं पाला था। हां लेकिन मैंने अपनी सास को बोला था जब पैदा हुई कि मैं इसको पालूं तो मेरी मदर-इन-लॉ बोलीं कि तुम्हारे और भी बच्चे होंगे। तो गीता भाभी हैं, उनको दे दिया था। और कृष्णा तो मेरे पास ही पला बढ़ा है। हां, कृष्णा, विनय, डंपी जो मेरे जेठ का बेटा है वो। चो अभी मेरे लिए सब...। अभी मैं सब भूल गई हूं ये सब चीज। अब मैं चाहती हूं सब बच्चे हंसते खेलते रहें। खुश रहें। मेरा बहुत आशीर्वाद है सबको। आई लव यू आरती, आई लव यू कृष्णा। मैं तुम्हारी मां की जैसी हूं। जो होना है, हो गया बेटा। मैं भी बुड्ढी हो रही हूं। तुम लोगों का भी उम्र हो रहा है।'
आरती सिंह ने सुनीता मामी की बातों पर कहा
आरती सिंह ने 'हिंदुस्तान टाइम्स' को दिए इंटरव्यू में कहा, 'हां मैंने इंटरव्यू देखा। मैं बहुत खुश थी। हम हमेशा से ही उनके बच्चे थे और दिल से मुझे हमेशा से पता था कि वह हमसे प्यार करती थीं। इन सालों में जो कुछ भी हुआ है, आपने मेरी तरफ से कुछ नहीं सुना होगा। मुझे ये सुनकर बहुत खुशी हुई कि उन्होंने कृष्णा के बारे में जो कहा। मैं सच में सुनना चाहती थी वो सब। उन लोगों ने कुछ ऐसी बात नहीं की है। लेकिन मुझे बहुत सुकून मिला कि अब वो कृष्णा से नाराज नहीं हैं।'
आरती सिंह ने सुनीता को नानी बनाने पर कहा
वहीं, सुनीता ने नानी बनने की इच्छा जताई थी। कहा था वह चाहती हैं कि आरती जल्दी से मां बन जाए। इस पर एक्टेस ने कहा, 'हां जब भी भगवान चाहेंगे, वह जल्द रॉकस्टार नानी बन जाएंगी। मैंने भगवान पर सब छोड़ दिया है। मैं मामी और चीची मामा से दिल से प्यार करती हूं और उनके लिए मेरे मन में बहुत इज्जत है। उन्होंने हमें मम्मी-पापा की तरह प्यार किया है।'
गोविंदा-सुनीता का था कृष्णा-कश्मीरा से झगड़ा
बता दें कि गोविंदा और सुनीता का कृष्णा अभिषेक और कश्मीरा शाह से खटपट चल रही थी। एक कॉमेडी शे में मामा के बारे में कॉमेडियन ने कुछ कह भी दिया था, जो सुनीता को बुरा लगा था। 2024 में रिपोर्ट्स आई थी कि सुनीता ने कहा था कि वह उस शो का हिस्सा नहीं होगे, जहां पर कश्मीरा और कृष्णा मौजूद होंगे। लेकिन अब इनके बीच सब ठीक है।
दरअसल, सुनीता आहूजा ने आरती सिंह और कृष्णा अभिषेक संग झगड़े पर कहा था, 'मेरा अभी कोई बच्चे से कुछ खराब नहीं है। ये दोनों मेरे बच्चे हैं। मुझे दोनों ही प्यारे हैं। बहुत हो गया। अब नहीं उम्र है ये सब लड़ाई झगड़ा करना ये सब। तो मेरे दोनों बच्चे हैं। आरती को तो मैंने नहीं पाला था। हां लेकिन मैंने अपनी सास को बोला था जब पैदा हुई कि मैं इसको पालूं तो मेरी मदर-इन-लॉ बोलीं कि तुम्हारे और भी बच्चे होंगे। तो गीता भाभी हैं, उनको दे दिया था। और कृष्णा तो मेरे पास ही पला बढ़ा है। हां, कृष्णा, विनय, डंपी जो मेरे जेठ का बेटा है वो। चो अभी मेरे लिए सब...। अभी मैं सब भूल गई हूं ये सब चीज। अब मैं चाहती हूं सब बच्चे हंसते खेलते रहें। खुश रहें। मेरा बहुत आशीर्वाद है सबको। आई लव यू आरती, आई लव यू कृष्णा। मैं तुम्हारी मां की जैसी हूं। जो होना है, हो गया बेटा। मैं भी बुड्ढी हो रही हूं। तुम लोगों का भी उम्र हो रहा है।'
आरती सिंह ने सुनीता मामी की बातों पर कहा
आरती सिंह ने 'हिंदुस्तान टाइम्स' को दिए इंटरव्यू में कहा, 'हां मैंने इंटरव्यू देखा। मैं बहुत खुश थी। हम हमेशा से ही उनके बच्चे थे और दिल से मुझे हमेशा से पता था कि वह हमसे प्यार करती थीं। इन सालों में जो कुछ भी हुआ है, आपने मेरी तरफ से कुछ नहीं सुना होगा। मुझे ये सुनकर बहुत खुशी हुई कि उन्होंने कृष्णा के बारे में जो कहा। मैं सच में सुनना चाहती थी वो सब। उन लोगों ने कुछ ऐसी बात नहीं की है। लेकिन मुझे बहुत सुकून मिला कि अब वो कृष्णा से नाराज नहीं हैं।'
आरती सिंह ने सुनीता को नानी बनाने पर कहा
वहीं, सुनीता ने नानी बनने की इच्छा जताई थी। कहा था वह चाहती हैं कि आरती जल्दी से मां बन जाए। इस पर एक्टेस ने कहा, 'हां जब भी भगवान चाहेंगे, वह जल्द रॉकस्टार नानी बन जाएंगी। मैंने भगवान पर सब छोड़ दिया है। मैं मामी और चीची मामा से दिल से प्यार करती हूं और उनके लिए मेरे मन में बहुत इज्जत है। उन्होंने हमें मम्मी-पापा की तरह प्यार किया है।'
गोविंदा-सुनीता का था कृष्णा-कश्मीरा से झगड़ा
बता दें कि गोविंदा और सुनीता का कृष्णा अभिषेक और कश्मीरा शाह से खटपट चल रही थी। एक कॉमेडी शे में मामा के बारे में कॉमेडियन ने कुछ कह भी दिया था, जो सुनीता को बुरा लगा था। 2024 में रिपोर्ट्स आई थी कि सुनीता ने कहा था कि वह उस शो का हिस्सा नहीं होगे, जहां पर कश्मीरा और कृष्णा मौजूद होंगे। लेकिन अब इनके बीच सब ठीक है।
You may also like

पाकिस्तान के इस्लामाबाद में कोर्ट के पास खौफनाक आत्मघाती हमला, 12 की मौत, 21 घायल!

Peoples Insight Bihar Exit Poll Result 2025: पीपुल्स इनसाइट के एग्जिट पोल में एनडीए की लॉटरी, जानें कितनी साटें मिलने का है अनुमान

एग्ज़िट पोल में बिहार में किसकी बन रही है सरकार?

फर्जी किंग का करियर बर्बाद होने की ओर... वनडे में खेली टेस्ट से भी धीमी पारी, बाबर आजम का बुरा हाल

नायब सैनी ने दिल्ली विस्फोट पर जताया दुख, बोले-जांच एजेंसियां अलर्ट पर, कई तथ्य मिले




