टीवी एक्ट्रेस और 'बिग बॉस' की कंटेस्टेंट रहीं पवित्रा पुनिया ने फाइनली अपने बॉयफ्रेंड की झलक दुनिया को दिखा दी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर फोटोज शेयर की हैं, जिसमें 'मिस्ट्री मैन' NS उन्हें समंदर किनारे प्रपोज कर रहे हैं। पवित्रा ने भी हां कह दिया है। उन्होंने पोस्ट में लिखा कि वो जल्द ही शादी करके मिसेज बनने वाली हैं।
पवित्रा पुनिया ने इंस्टाग्राम पर इंगेजमेंट की फोटोज शेयर की हैं। इसमें उनके बॉयफ्रेंड घुटनों के बल बैठकर उन्हें रिंग देकर प्रपोज कर रहे हैं। इसके बाद पवित्रा ने भी उन्हें हां कहा और दोनों ने एक-दूसरे को गले से लगाया। किसी भी तस्वीर में दोनों का ही चेहरा नहीं दिख रहा है, लेकिन बॉयफ्रेंड की हल्की सी झलक जरूर दिख रही है।
पवित्रा पुनिया ने स्वीकार किया प्रपोजल
पवित्रा जल्द करने वाली हैं शादी
39 साल की पवित्रा ने फोटोज शेयर कर कैप्शन में लिखा, 'लॉक इन। प्यार ने इसे ऑफिशियल बना दिया। #पवित्रापुनिया जल्द ही मिसेज बनने वाली है।'
विदेश में रहते हैं पवित्रा के बॉयफ्रेंड
'बिग बॉस 14' में एजाज खान के साथ अपने रोमांस को लेकर चर्चा में रहीं पवित्रा कथित तौर पर मुंबई के बिजनेसमैन को डेट कर रही हैं। दोनों काफी समय से साथ में हैं। पवित्रा ने 'हिंदुस्तान टाइम्स' को दिए इंटरव्यू में कहा, 'हां, मुझे फिर से प्यार मिल गया है। ये दिवाली भी खास है। इसे मैं उनकी फैमिली संग सेलिब्रेट करूंगी। वो और उनकी फैमिली विदेश में रहते हैं। वो अमेरिका में बिजनेसमैन हैं।'
मांग में सिंदूर भरती हैं पवित्रा
मालूम हो कि पवित्रा बिना शादी के ही अपनी मांग में सिंदूर भरने के कारण भी खूब सुर्खियों में रहीं। उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर बताया था कि देवी मां की श्रद्धा और भक्ति के लिए वो मांग में सिंदूर लगाती हैं।
पवित्रा पुनिया ने इंस्टाग्राम पर इंगेजमेंट की फोटोज शेयर की हैं। इसमें उनके बॉयफ्रेंड घुटनों के बल बैठकर उन्हें रिंग देकर प्रपोज कर रहे हैं। इसके बाद पवित्रा ने भी उन्हें हां कहा और दोनों ने एक-दूसरे को गले से लगाया। किसी भी तस्वीर में दोनों का ही चेहरा नहीं दिख रहा है, लेकिन बॉयफ्रेंड की हल्की सी झलक जरूर दिख रही है।
पवित्रा पुनिया ने स्वीकार किया प्रपोजल
पवित्रा जल्द करने वाली हैं शादी
39 साल की पवित्रा ने फोटोज शेयर कर कैप्शन में लिखा, 'लॉक इन। प्यार ने इसे ऑफिशियल बना दिया। #पवित्रापुनिया जल्द ही मिसेज बनने वाली है।'
विदेश में रहते हैं पवित्रा के बॉयफ्रेंड
'बिग बॉस 14' में एजाज खान के साथ अपने रोमांस को लेकर चर्चा में रहीं पवित्रा कथित तौर पर मुंबई के बिजनेसमैन को डेट कर रही हैं। दोनों काफी समय से साथ में हैं। पवित्रा ने 'हिंदुस्तान टाइम्स' को दिए इंटरव्यू में कहा, 'हां, मुझे फिर से प्यार मिल गया है। ये दिवाली भी खास है। इसे मैं उनकी फैमिली संग सेलिब्रेट करूंगी। वो और उनकी फैमिली विदेश में रहते हैं। वो अमेरिका में बिजनेसमैन हैं।'
मांग में सिंदूर भरती हैं पवित्रा
मालूम हो कि पवित्रा बिना शादी के ही अपनी मांग में सिंदूर भरने के कारण भी खूब सुर्खियों में रहीं। उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर बताया था कि देवी मां की श्रद्धा और भक्ति के लिए वो मांग में सिंदूर लगाती हैं।
You may also like
कांग्रेस के जादूगर भी बिहार में हो गए फेल, अशोक गहलोत ने माना- होकर रहेगी RJD से फ्रेंडली फाइट
कादर खान ने अचानक क्यों छोड़ दी फिल्म इंडस्ट्री, क्यों देश छोड़ चले गए थे विदेश? बेरुखी से छलनी हुआ था दिल
150 KM की रेंज के साथ आ सकता है नया Bajaj Chetak, मिल सकती हैं ये खूबियां
फर्जी IPS तो कभी बना जज, तलाकशुदा पत्नी संग मिलकर दिखाता था रौब, कानपुर के 'ठग्गू' के किस्से
ओलंपिक पदक विजेता नीरज चोपड़ा को आज पिपिंग समारोह में किया जाएगा सम्मानित