पॉपुलर टीवी एक्टर पार्थ समथान हाल ही तब कुछ यूजर्स के निशाने पर आ गए थे, जब उन्होंने क्राइम टीवी शो CID में एसीपी प्रद्युमन की जगह एसीपी आयुष्मान के रोल में एंट्री की थी। लेकिन अब शो से उनकी एक्जिट हो चुकी है। इसी बीच पार्थ समथान अपने एक इंटरव्यू को लेकर भी चर्चा में हैं, जिसमें उन्होंने अपनी स्ट्रगल की कहानी सुनाई है। पार्थ ने बताया कि उनके पास घर नहीं था, जिसके कारण सड़क पर रातें गुजारीं और परिवार भी एक्टिंग के खिलाफ था।पार्थ समथान ने 'बॉलीवुड बबल' को दिए इंटरव्यू में मुंबई में अपने शुरुआती दिनों के बारे में बताया। पार्थ ने यह भी बताया कि उन्होंने आज तक कोई भी प्रोजेक्ट ऑडिशन के जरिए नहीं मिला। उन्होंने 300-400 ऑडिशन दिए, पर हर बार रिजेक्ट हो गए। स्ट्रगल के दिनों को याद कर यह बोले पार्थ समथानपार्थ समथान ने बताया कि उनकी जिंदगी में परेशानी भरे दिन आए, जिनसे उन्होंने काफी कुछ सीखा। पार्थ ने बताया कि उनके पास मुंबई में घर नहीं था और एक्टिंग करने का फैसला कर लिया था। इसी बात पर उनकी घरवालों से तगड़ी लड़ाई हो गए थे। पार्थ के मुताबिक, उनके घरवालों को लगा कि वह पढ़-लिखकर खूब पैसे कमाएंगे और बिजनेस करेंगे। लेकिन वह एक्टर बनना चाहते थे। मरीन ड्राइव पर सोकर गुजारीं रातें, नहीं था घर, परिवार संग लड़ाईपार्थ ने बताया कि वह परिवार के आगे नहीं झुके और ऑडिशन देने शुरू किए। पार्थ के मुताबिक, वह स्टूडियो जाकर ऑडिशन देते थे और कई रातें मरीन ड्राइव पर भी बिताईं। लेकिन पार्थ को उन दिनों को पछतावा नहीं है, और ना ही बुरा लगता है। एक्टर के मुताबिक, उन दिनों को याद कर वह अच्छा महसूस करते हैं। मालूम हो कि पार्थ समथान ने 'कसौटी जिंदगी की' और 'कैसी ये यारियां' जैसे शोज किए, जिनमें उन्हें काफी पसंद किया गया। 300-400 ऑडिशन दिए, नहीं बना कामवहीं, पार्थ ने फिर ऑडिशन के स्ट्रगल और रिजेक्शन पर बात की। वह बोले, 'आज तक कोई भी काम, कोई भी प्रोजेक्ट ऑडिशन के जरिए नहीं हुआ। लेकिन हां, पहला जो प्रोजेक्ट था, वो ऑडिशन के जरिए हुआ, पर उसके बाद जितना भी मुझे काम मिला आज तक, वो एक प्रोजेक्ट देखकर दूसरे प्रोजेक्ट में हुआ है। ऐसा नहीं है कि मैं कहना चाहूंगा कि मैंने उसके बाद फिर ऑडिशन देना बंद कर दिया। ऐसा कुछ भी नहीं है। उसके बाद मैंने आज तक 300 से 400 ऑडिशन दिए हैं, लेकिन किसी में भी क्लिक नहीं हुआ। पर इसका मतलब ये नहीं है कि मैं ऑडिशन देना बंद कर दूं। मेरा मानना है कि आप बहुत कुछ सीखते हैं। आपको एक दिन के लिए नया किरदार करने को मिलता है।'
You may also like
62 वर्षीय पूर्व विधायक की युवा दुल्हन से शादी, राजनीतिक भविष्य पर चर्चा
आज का कुंभ राशिफल, 19 मई 2025 : वाहन सुख मिलने के आसार, इच्छित लाभ मिलने से मन होगा खुश
खतरनाक स्थिति में बच्चे का वीडियो वायरल, माता-पिता पर उठे सवाल
हिमाचल प्रदेश के इस गांव की अनोखी परंपरा: महिलाएं क्यों नहीं पहनती कपड़े?
मलिहाबाद में मां-बेटी की हत्या: जांच में सामने आई चौंकाने वाली बातें