Next Story
Newszop

RRR एक्टर जूनियर एनटीआर को शूटिंग के दौरान लगी चोट, टीम ने बताया- मिली है कब तक आराम की सलाह

Send Push
टॉलीवुड के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर को सेट पर चोट लग गई है। बताया गया है कि हैदराबाद के अन्नपूर्णा 7 एकड़ स्टूडियो में वो एक ऐड शूट कर रहे थे और इसी दौरान उन्हें ये चोट लग गई। हालांकि, उन्हें इस दौरान मामूली चोट लगी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, शूटिंग के दौरान वह एक प्लेटफॉर्म से फिसल गए। जैसे ही ये खबर सोशल मीडिया पर आई, फैंस उन्हें लेकर परेशान हो गए। वे उनके जल्दी ठीक होने की दुआ करने लगे।



उनकी टीम की तरफ से दी गई जानकारी में बताया गया है कि जूनियर एनटीआर को आज एक एड शूट के दौरान मामूली चोट लगी है। डॉक्टर्स की सलाह पर वह अगले दो हफ्तों तक आराम करेंगे। उन्होंने कहा कि उनकी हालत स्थिर है और चिंता की कोई बात नहीं है।



हालांकि उन्हें कहां और कितनी चोट लगी है इस बारे में कुछ भी टीम ने नहीं बताया है और अटकलों से बचने की अपील की गई है। वहीं Jr. NTR ने खुद भी अभी तक इस घटना पर कोई कॉमेंट नहीं किया, लेकिन फैंस बेसब्री से उनके रिएक्शन का इंतजार कर रहे हैं।



टॉलीवुड के टॉप सुपरस्टार – दमदार एक्शन के लिए मशहूरJr. NTR की बात करें तो वो टॉलीवुड के टॉप सुपरस्टार में से एक हैं। वो अपने फैंस के बीच अपने दमदार और जोशीले एक्शन सीन के लिए भी खूब पॉप्युलर रहे हैं। वहीं वर्कफ्रंट की बात करें तो वो हाल ही में आई स्पाई थ्रिलर ‘वॉर 2’ में दिखे थे। हालांकि, इस फिल्म को लेकर मेकर्स से लेकर फैन्स को भी काफी उम्मीदें थीं लेकिन बॉक्स ऑफिस पर येवैसा धमाका नहीं कर पाई। करीब 450 करोड़ के कथित बजट में बनी इस फिल्म ने भारत में236.55 करोड़ के करीब नेट कलेक्शन किया और 364.35 करोड़ की वर्ल्डवाइड कमाई हुई थी।



ड्रैगन और ‘देवरा 2’ में धमाका करने की तैयारीआने वाले प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वह जल्द ही प्रशांत नील की अपकमिंग फिल्म 'ड्रैगन' में नजर आएंगे, जो पूरी तरह पैन-इंडिया रिलीज होगी। ये फिल्म 2026 में रिलीज होने वाली है। इसके अलावा उनके पास 'Devara - Part 2' भी है। बता दें कि पहली फिल्म 'देवरा'ने टिकट खिड़की पर खूब धमाल मचाया था।



नेल्सन-त्रिविक्रम संग नए प्रोजेक्ट्स पर चर्चा ।इसके अलावा Jr. NTR नेल्सन दिलीपकुमार के साथ भी एक और फिल्म करने वाले हैं और त्रिविक्रम श्रीनिवास के साथ एक नई फिल्म पर चर्चा चल रही है।



फैंस बोले – जल्दी ठीक हो जाओ NTRसोशल मीडिया पर फैंस उनके जल्दी ठीक होने की दुआ कर रहे हैं। इंस्टाग्राम और ट्विटर पर लोग लिख रहे हैं ‘जल्दी ठीक हो जाइए NTR, फिल्में आपके बिना अधूरी हैं, हमारा हीरो फिर से स्क्रीन पर धमाका करेगा।' फैन्स इंतजार कर रहे हैं कि एनटीआर खुद बताएं कि अब वो कैसे हैं और रिकवरी कैसी हो रही है।

Loving Newspoint? Download the app now