प्रयागराज में महाकुंभ मेले में जिस चेहरे ने सबसे अधिक सुर्खियां बटोरी वो थीं मोनालिसा। महाकुंभ में घूम-घूम कर माला बेचने वाली मोनालिसा को तब तक अंदाजा भी नहीं था कि आगे उनकी जिंदगी किस तरह पलटी मारने वाली है। इंदौर की ये मोनालिसा भोंसले वहां मौजूद भीड़ के बीच अपनी खूबसूरत आंखों और नैन-नक्श की वजह से सबके आकर्षण का केंद्र बन गईं। अपने सांवले रंग, एम्बर आंखें, और लाजवाब नैन-नक्शन के कारण वो रातों रात सोशल मीडिया पर सनसनी बन गईं। वहीं अब मोनालिसा ने एक और ऊंची छलांग लगाई है।
अब उन्हें गाने के साथ-साथ फिल्मों में भी मौका मिला है। बताया जा रहा है कि मोनालिसा बॉलीवुड में पहली फिल्म 'द डायरी ऑफ मणिपुर' कर चुकी हैं जिसका निर्देशन सनोज मिश्रा ने किया है। फिल्म में मोनालिया ने एक आर्मी ऑफिसर की बेटी का किरदार निभाया है। अब इसी के साथ मोनालिसा ने साउथ फिल्मों की तरफ कदम बढ़ाया है।
मोनालिसा अब तेलुगु की एक फिल्म करने जा रही हैं
रिपोर्ट्स के मुताबिक, मोनालिसा अब तेलुगु की एक फिल्म करने जा रही हैं। कहा जा रहा है कि तेलुगू फिल्म 'लाइफ' में एक्टिंग करती हुई नजर आएंगी। इस फिल्म को लेकर उन्होंने मीडिया से मुलाकात और बातें भी की, जिसका वीडियो सामने आया है। अब इससे जुड़ी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर भी सामने आ रहे हैं।
ये एक पैन इंडिया फिल्म
बताया ये भी जा रहा है कि ये एक पैन इंडिया फिल्म होगी जिसमें मोनालिसा, 'क्रश' और 'इट्स ओके गुरु' जैसी फिल्मों के लिए मशहूर हीरो चरण साईं के साथ नजर आनेवाली हैं। इस फिल्म का निर्माण श्री वेंगमम्बा मूवीज के बैनर तले अंजैया उदिनीने और उषा उदिनीने कर रहे हैं।
लोग सेल्फी और उनके साथ वीडियो बनाने के लिए जुटते
बताया जाता है कि महाकुंभ में उनकी मालाओं को खरीदने के बजाय लोग सेल्फी और उनके साथ वीडियो बनाने के लिए उनके आसपास जमा हो जाते थे। वो उस वक्त पैसे कमाने में भले पीछे रह गईं लेकिन उसी प्रसिद्धि की वजह से आज वो उस मुकाम पर हैं जहां पहुंचने के लिए अच्छे-अच्छों को भारी मशक्कत करनी पड़ती है।
अब उन्हें गाने के साथ-साथ फिल्मों में भी मौका मिला है। बताया जा रहा है कि मोनालिसा बॉलीवुड में पहली फिल्म 'द डायरी ऑफ मणिपुर' कर चुकी हैं जिसका निर्देशन सनोज मिश्रा ने किया है। फिल्म में मोनालिया ने एक आर्मी ऑफिसर की बेटी का किरदार निभाया है। अब इसी के साथ मोनालिसा ने साउथ फिल्मों की तरफ कदम बढ़ाया है।
నమస్కారం హైదరాబాద్
— Rajesh Manne (@rajeshmanne1) November 5, 2025
- #MonalisaBhosle
తన మెదటి తెలుగు సినిమా #Life లాంచ్ ప్రెస్ మీట్. pic.twitter.com/K3LxgVqSGP
मोनालिसा अब तेलुगु की एक फिल्म करने जा रही हैं
रिपोर्ट्स के मुताबिक, मोनालिसा अब तेलुगु की एक फिल्म करने जा रही हैं। कहा जा रहा है कि तेलुगू फिल्म 'लाइफ' में एक्टिंग करती हुई नजर आएंगी। इस फिल्म को लेकर उन्होंने मीडिया से मुलाकात और बातें भी की, जिसका वीडियो सामने आया है। अब इससे जुड़ी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर भी सामने आ रहे हैं।
A girl in Mahakumbh Mela is stealing the heart of the people😍
— Alok Singh (@AlokSinghSays) January 17, 2025
The girl whose name is Monalisa Bhonsle, came to Mahakumbh Mela in Prayagraj (UP) from Indore (MP) to sell her handmade garlands (Mala), has become an internet sensation because of her natural beauty. People are… pic.twitter.com/wj5sNaW1da
ये एक पैन इंडिया फिल्म
बताया ये भी जा रहा है कि ये एक पैन इंडिया फिल्म होगी जिसमें मोनालिसा, 'क्रश' और 'इट्स ओके गुरु' जैसी फिल्मों के लिए मशहूर हीरो चरण साईं के साथ नजर आनेवाली हैं। इस फिल्म का निर्माण श्री वेंगमम्बा मूवीज के बैनर तले अंजैया उदिनीने और उषा उदिनीने कर रहे हैं।
लोग सेल्फी और उनके साथ वीडियो बनाने के लिए जुटते
बताया जाता है कि महाकुंभ में उनकी मालाओं को खरीदने के बजाय लोग सेल्फी और उनके साथ वीडियो बनाने के लिए उनके आसपास जमा हो जाते थे। वो उस वक्त पैसे कमाने में भले पीछे रह गईं लेकिन उसी प्रसिद्धि की वजह से आज वो उस मुकाम पर हैं जहां पहुंचने के लिए अच्छे-अच्छों को भारी मशक्कत करनी पड़ती है।
You may also like

भाइयों के बीच हुई मारपीट... मथुरा कोर्ट ने दो भाइयों को सुनवाई के दौरान खड़ा रहने की दी सजा, जानिए मामला

Narendra Modi Stadium में हो सकता है T20 World Cup 2026 का फाइनल, अहमदाबाद सहित ये हैं शॉर्टलिस्ट वेन्यू

भोजन ग्रहण करने के नियम बदल देंगे जीवन, कोसों दूर रहेंगी बीमारियां

राहुल गांधी ने पूरे देश को दिखा दिया कि चुनाव आयोग कैसा काम कर रहा: राशिद अल्वी

Online Fraud: AI रिसर्चर लेफ्टिनेंट कर्नल को बनाया शिकार, साइबर फ्रॉड करने वाले दो वांटेड गिरफ्तार




