नोएडा: सेक्टर-52 होटल में किराए पर कमरा लेकर हुड़दंग मचा रहे युवकों को होटल मालिक ने टोका तो उसके साथ मारपीट कर दी। आरोप है कि पार्टी के दौरान 8 युवक कमरे में शराब पी रहे थे और शोर-शराबा करना शुरू कर दिया, जिसका होटल मालिक ने विरोध किया। इसके बाद आरोपी युवक उनके साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। इसमें तीन महीने पहले सेक्टर-53 स्थित गिझौड़ में जिस युवक को थार से कुचलने की कोशिश की गई थी, वह भी पीड़ित को बॉटल से मारते हुए दिखाई दे रहा है। हालांकि सेक्टर 24 थाना पुलिस ने 8 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है, जिसमें रवि, पवन, मोनू और विकल यादव को अरेस्ट कर लिया है। साथ अन्य चार की तलाश में दो टीमें लगी हुई है।
पुलिस को सेक्टर-53 निवासी अंकित चौधरी ने बताया कि सेक्टर-52 होशियारपुर गांव में अंश नाम से होटल चलाते हैं। बुधवार को एक युवक होटल में कमरा बुक कराने के लिए पहुंचा था। फिर वह लोग रात 11 से 12 बजे तक पार्टी करते रहे, अचानक कमरे से तेज हुड़दंग की आवाज आने शुरू हुई तो बगले के कमरे वाले होटल संचालक से शिकायत की, जिस पर संचालक उन लोगों के पास गया तो देखा कमरे में शराब पी रहे थे, मना करने पर आरोपियों ने संचालक को लहूलुहान कर दिया। संचालक के सिर और हाथ के अलावा पीठ और कमर में भी चोट आई है। उसका एक निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। पीड़ित ने आरोप लगाया है कि मोबाइल और सोने की चेन तोड़ दी। चेन के कुछ टुकड़े अभी तक नहीं मिले है।
कार से भाग निकले आरोपीसंचालक को पीटने के बाद चार आरोपी कार से भाग गए। संचालक ने आशंका जाहिर की है कि सभी युवक आस-पास के ही है और शराब पीने के लिए ही कमरा
लिया था। आरोपियों ने कमरे का पूरा किराया भी नहीं दिया है। संचालक के मुताबिक उसके साथ मारपीट करने वालों में विकास यादव, मोटी यादव, विकल यादव, सौरव यादव, राहुल यादव और विकास समेत दो अन्य लोग शामिल है।
सौरव के साथ जून में हुई थार वाली घटनाघटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक लाल टी शर्ट में दिखाई दे रहा युवक सौरव यादव है। इसके साथ जून में कुछ युवकों ने मारपीट कर धार से कुचलने की कोशिश की थी। इस मामले में केस दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी में देरी करने पर सेक्टर 24 थाने के एसएचओ और गिझौड़ चौकी प्रभारी को सस्पेंड कर दिया गया था। फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है, जिसकी तलाश में 2 टीमें लगी हुई है।
पुलिस को सेक्टर-53 निवासी अंकित चौधरी ने बताया कि सेक्टर-52 होशियारपुर गांव में अंश नाम से होटल चलाते हैं। बुधवार को एक युवक होटल में कमरा बुक कराने के लिए पहुंचा था। फिर वह लोग रात 11 से 12 बजे तक पार्टी करते रहे, अचानक कमरे से तेज हुड़दंग की आवाज आने शुरू हुई तो बगले के कमरे वाले होटल संचालक से शिकायत की, जिस पर संचालक उन लोगों के पास गया तो देखा कमरे में शराब पी रहे थे, मना करने पर आरोपियों ने संचालक को लहूलुहान कर दिया। संचालक के सिर और हाथ के अलावा पीठ और कमर में भी चोट आई है। उसका एक निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। पीड़ित ने आरोप लगाया है कि मोबाइल और सोने की चेन तोड़ दी। चेन के कुछ टुकड़े अभी तक नहीं मिले है।
कार से भाग निकले आरोपीसंचालक को पीटने के बाद चार आरोपी कार से भाग गए। संचालक ने आशंका जाहिर की है कि सभी युवक आस-पास के ही है और शराब पीने के लिए ही कमरा
लिया था। आरोपियों ने कमरे का पूरा किराया भी नहीं दिया है। संचालक के मुताबिक उसके साथ मारपीट करने वालों में विकास यादव, मोटी यादव, विकल यादव, सौरव यादव, राहुल यादव और विकास समेत दो अन्य लोग शामिल है।
सौरव के साथ जून में हुई थार वाली घटनाघटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक लाल टी शर्ट में दिखाई दे रहा युवक सौरव यादव है। इसके साथ जून में कुछ युवकों ने मारपीट कर धार से कुचलने की कोशिश की थी। इस मामले में केस दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी में देरी करने पर सेक्टर 24 थाने के एसएचओ और गिझौड़ चौकी प्रभारी को सस्पेंड कर दिया गया था। फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है, जिसकी तलाश में 2 टीमें लगी हुई है।
You may also like
पिता के अफेयर से दुखी बेटे की कहानी: एक भावनात्मक संघर्ष
आज का मेष राशिफल, 14 सितंबर 2025 : आपको आज ऊर्जा और उत्साह से सफलता मिलने करा बना है संयोग
दुनिया की सबसे खूबसूरत अपराधी: एंजी सांक्लेमेट वालंसिया की कहानी
राजस्थान: नर्सिंग की छात्रा बनी भगवान, चलती ट्रेन में यात्री को आया हार्ट अटैक, ऐसे CPR देकर बचाई जान
102 साल के बुजुर्ग` ने गाजे-बाजे से निकाली अनोखी बारात कहा- थारा फूफा अभी जिंदा है..