Next Story
Newszop

Mangalwar Ke Upay : मंगलवार की शाम हनुमान मंदिर में जाकर करें ये 5 काम, शनिदेव कभी नहीं करेंगे आपका नुकसान

Send Push
Mangalwar Ko Shanidev Ke Upay : हर मंगलवार को हनुमानजी पूजा करने का खास महत्‍व हिंदू शास्‍त्रों में बताया गया है। मान्‍यता है कि अगर आप हनुमानजी की भक्ति से जुड़े कुछ विशेष उपाय करेंगे तो शनिदेव भी आपका कुछ नहीं बिगाड़ेंगे। हनुमानजी और शनिदेव के बीच एक बड़ा ही अद्भुत संबंध है। दरअसल ऐसा माना जाता है कि हनुमानजी की पूजा करने वाले लोग शनिदेव को भी बहुत प्रिय होते हैं। यदि आप हर मंगलवार को हनुमानजी की पूजा करते हैं तो उससे मिलने वाला फल शनि दोष, साढ़ेसाती, ढैय्या के प्रभाव को कम करने में बड़ी ही असरदार माना जाता है। तो हम आपको बता रहे हैं मंगलवार की शाम के लिए कुछ ऐसे उपाय जो बहुत ही कारगर माने जाते हैं।
हनुमान जी को सिंदूर और चमेली का तेल अर्पित करें image

मंगलवार की शाम को नजदीकी हनुमान मंदिर में जाएं और हनुमानजी को सिंदूर और चमेली का तेल चढ़ाएं। मान्‍यता हनुमानजी की पूजा से जुड़ा यह उपाय करने से शनि दोष शांत होता है, क्योंकि शनि स्वयं हनुमानजी से भयभीत रहते हैं। साथ ही आपकी ऊर्जा और आत्मविश्वास में वृद्धि होती है और नकारात्मक शक्तियों का नाश होता है।


मंगलवार को शनि मंत्र का जप करें image

संध्या के समय शुद्ध होकर शनि मंत्र का जप करें। शांत मन और पूर्ण एकाग्रता से निम्न मंत्रों में से किसी एक का कम से कम 108 बार जप करें

ॐ शं शनैश्चराय नमः

ॐ प्रां प्रीं प्रौं सः शनैश्चराय नमः

ध्‍यान रखें कि मंत्र का जप करते समय काले आसन पर बैठें और सामने शनिदेव या हनुमानजी की तस्वीर रखें और दीपक जलाकर ध्यान करें। इसका लाभ यह होगा कि शनि की क्रूर दृष्टि को शांत करने में मदद होगी और जीवन में स्थिरता और प्रगति का आगमन होगा। अगर आपके जीवन में किसी प्रकार का तनाव चल रहा है तो उसमें आपको शीघ्र ही राहत प्राप्‍त हो सकती है।


काले तिल और सरसों के तेल का दीपक जलाएं image

मंगलवार की शाम को पीपल के वृक्ष के नीचे सरसों के तेल में काले तिल डालकर दीपक जलाएं। दीपक जलाते समय शनिदेव से अपने कष्टों को दूर करने की प्रार्थना करें और "ॐ शं शनैश्चराय नमः" मंत्र का जप करें। यह उपाय शनि के अशुभ प्रभाव को कम करता है, कोर्ट-कचहरी, मुकदमे, दुर्घटना या रोग संबंधी बाधाओं से रक्षा करता है। अगर आपकी तरक्‍की किसी कारण से रुकी है तो उसमें आ रही बाधाएं दूर होती हैं।


शनि चालीसा या दशरथ कृत शनि स्तोत्र का पाठ करें image

मंगलवार की शाम शांत और पवित्र वातावरण में बैठकर शनि चालीसा या शनि स्तोत्र का पाठ करें। पाठ करते समय दीपक जलाकर शनिदेव का ध्यान करें, जिससे आपकी वाणी में प्रभाव और श्रद्धा बनी रहे। जीवन की कठिनाइयां कम होती हैं, मानसिक शांति प्राप्त होती है और शनि से जुड़े भय समाप्त होते हैं।


काली गाय या काले कुत्ते को भोजन कराएं image

मंगलवार की शाम को काली गाय को गुड़-मिश्रित रोटी या काले कुत्ते को रोटी, तेल लगी चपाती या बिस्किट खिलाएं। शनिदेव काले पशुओं के अधिष्ठाता माने जाते हैं। उन्हें भोजन कराना शनिदेव को अति प्रिय होता है। अचानक आने वाले संकट, दुर्घटनाएं और शत्रु बाधाएं दूर होती हैं। साथ ही पुण्य और आत्मिक संतोष प्राप्त होता है।

Loving Newspoint? Download the app now