हनुमान जी को सिंदूर और चमेली का तेल अर्पित करें

मंगलवार की शाम को नजदीकी हनुमान मंदिर में जाएं और हनुमानजी को सिंदूर और चमेली का तेल चढ़ाएं। मान्यता हनुमानजी की पूजा से जुड़ा यह उपाय करने से शनि दोष शांत होता है, क्योंकि शनि स्वयं हनुमानजी से भयभीत रहते हैं। साथ ही आपकी ऊर्जा और आत्मविश्वास में वृद्धि होती है और नकारात्मक शक्तियों का नाश होता है।
मंगलवार को शनि मंत्र का जप करें
संध्या के समय शुद्ध होकर शनि मंत्र का जप करें। शांत मन और पूर्ण एकाग्रता से निम्न मंत्रों में से किसी एक का कम से कम 108 बार जप करें
ॐ शं शनैश्चराय नमः
ॐ प्रां प्रीं प्रौं सः शनैश्चराय नमः
ध्यान रखें कि मंत्र का जप करते समय काले आसन पर बैठें और सामने शनिदेव या हनुमानजी की तस्वीर रखें और दीपक जलाकर ध्यान करें। इसका लाभ यह होगा कि शनि की क्रूर दृष्टि को शांत करने में मदद होगी और जीवन में स्थिरता और प्रगति का आगमन होगा। अगर आपके जीवन में किसी प्रकार का तनाव चल रहा है तो उसमें आपको शीघ्र ही राहत प्राप्त हो सकती है।
काले तिल और सरसों के तेल का दीपक जलाएं
मंगलवार की शाम को पीपल के वृक्ष के नीचे सरसों के तेल में काले तिल डालकर दीपक जलाएं। दीपक जलाते समय शनिदेव से अपने कष्टों को दूर करने की प्रार्थना करें और "ॐ शं शनैश्चराय नमः" मंत्र का जप करें। यह उपाय शनि के अशुभ प्रभाव को कम करता है, कोर्ट-कचहरी, मुकदमे, दुर्घटना या रोग संबंधी बाधाओं से रक्षा करता है। अगर आपकी तरक्की किसी कारण से रुकी है तो उसमें आ रही बाधाएं दूर होती हैं।
शनि चालीसा या दशरथ कृत शनि स्तोत्र का पाठ करें
मंगलवार की शाम शांत और पवित्र वातावरण में बैठकर शनि चालीसा या शनि स्तोत्र का पाठ करें। पाठ करते समय दीपक जलाकर शनिदेव का ध्यान करें, जिससे आपकी वाणी में प्रभाव और श्रद्धा बनी रहे। जीवन की कठिनाइयां कम होती हैं, मानसिक शांति प्राप्त होती है और शनि से जुड़े भय समाप्त होते हैं।
काली गाय या काले कुत्ते को भोजन कराएं

मंगलवार की शाम को काली गाय को गुड़-मिश्रित रोटी या काले कुत्ते को रोटी, तेल लगी चपाती या बिस्किट खिलाएं। शनिदेव काले पशुओं के अधिष्ठाता माने जाते हैं। उन्हें भोजन कराना शनिदेव को अति प्रिय होता है। अचानक आने वाले संकट, दुर्घटनाएं और शत्रु बाधाएं दूर होती हैं। साथ ही पुण्य और आत्मिक संतोष प्राप्त होता है।
You may also like
इस IPO का GMP हुआ धड़ाम, क्या पूरी तरह सब्सक्राइब हो पाएगा ये इश्यू, चेक करें सब्सक्रिप्शन स्टेटस और अन्य डिटेल्स
महाकुंभ में भगदड़: जौनपुर की चंद्रावती की मौत और शवों की संख्या पर चौंकाने वाले खुलासे
Aaj Ka Panchang, 28 May 2025: आज ज्येष्ठ शुक्ल द्वितीया तिथि, जानें शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय
लौंग का पानी: स्वास्थ्य, त्वचा और बालों के लिए अद्भुत लाभ
भारत में सस्ते दामों पर काजू खरीदने का अनोखा स्थान