Next Story
Newszop

झांसी: गर्लफ्रेंड की लाश को 7 टुकड़ों में काट डाला, एनकाउंटर के बाद धराया कातिल बॉयफ्रेंड का तीसरा साथी

Send Push
लक्ष्मी नारायण शर्मा, झांसी: महिला की सात टुकड़ों में काटकर हत्या करके उसके शव को बोरों में भरकर कुएं और नदी में फेंकने के मामले में फरार चल रहे तीसरे आरोपी प्रदीप उर्फ दीपक अहिरवार को पुलिस ने गुरुवार की रात मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने टोडी फतेहपुर थानाक्षेत्र में स्थित ग्राम दुगारा के पास से आरोपी को गिरफ्तार किया है।



पुलिस अफसरों के मुताबिक चेकिंग के दौरान जब पुलिस टीम ने आरोपी प्रदीप को रोका तो उसने पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में प्रदीप को पैर में गोली लगी है और उसे हिरासत में लेकर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने प्रदीप पर 25 हजार का इनाम घोषित कर रखा था।



मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ की रहने वाली रचना यादव की हत्या के मामले में पुलिस ने 20 अगस्त को उसके प्रेमी संजय पटेल और संदीप पटेल को गिरफ्तार किया था। दोनों की गिरफ्तारी के बाद खुलासा हुआ था कि इस घटना में प्रदीप भी शामिल था। रचना यादव अपने पति को छोड़ चुकी थी और उसका पूर्व प्रधान संजय पटेल से प्रेम प्रसंग चल था। इसी कारण वह झांसी आकर रहने लगी थी।



जब रचना ने संजय पर शादी का दवाब बनाया तो उसने रचना को रास्ते से हटाने की योजना बनाई। संजय, संदीप और प्रदीप ने मिलकर रचना की गला दबाकर हत्या कर दी और शव को टुकड़ों में करके बोरों में भरकर कुएं और नदी में फेंक दिया। संजय और संदीप की गिरफ्तारी के बाद अब पुलिस ने प्रदीप को भी गिरफ्तार कर लिया है।



एसपी देहात डॉ अरविंद कुमार ने बताया कि स्वाट टीम और टोडी फतेहपुर थाना पुलिस के ज्वाइंट ऑपरेशन में बदमाश से मुठभेड़ हुआ है। घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घायल बदमाश का नाम प्रदीप अहिरवार है और उस पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित है। टोडी फतेहपुर थानाक्षेत्र में हुई महिला की हत्या के मामले में यह वांछित चल रहा था।

Loving Newspoint? Download the app now