Next Story
Newszop

पाकिस्तान के साथ खेलेंगे? सवाल सुनते ही चढ़ गया शिखर धवन का पारा, गब्बर ने कर दी बोलती बंद

Send Push
नई दिल्ली: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लेजेंड्स में पाकिस्तान के साथ मैच खेलने को लेकर भारतीय खिलाड़ियों ने अपना रुख पहले से साफ कर दिया है। ऐसे में एक बार फिर जब शिखर धवन से पाकिस्तान के खिलाफ खेलने को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने सबकी बोलती बंद कर दी। ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस के खिलाफ मैच के बाद शिखर धवन से पूछा गया कि अगर सेमीफाइनल में भारत का सामना पाकिस्तान से होता है तो क्या वे उस मैच में खेलेंगे। इस सवाल को सुनकर शिखर धवन का पारा चढ़ गया और कहा कि आपको ऐसा सवाल पूछना ही नहीं चाहिए।



पाकिस्तान के खिलाफ खेलने पर पूछे गए सवाल के जवाब में शिखर धवन ने कहा, 'आप यह सवाल गलत समय और जगह पर पूछ रहे हैं। आपको यह पूछना ही नहीं चाहिए था। अगर मैं पहले नहीं खेला तो मैं अब भी नहीं खेलूंगा। मैं अपनी बातों पर कायम हूं।' बता दें कि WCL के लीग स्टेज में जब भारत और पाकिस्तान का मैच होना था तो धवन समेत युवराज सिंह, हरभजन सिंह और इरफान पठान जैसे भारतीय खिलाड़ियों ने मैच से अपना नाम वापस ले लिया था। ऐसे में उस मैच को रद्द करना पड़ा। वहीं अब दोनों टीमों के सेमीफाइनल में टकराने की संभावना बन रही है।







शिखर धवन ने जारी किया था बयान

WCL में पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेलने को लेकर शिखर धवन ने एक बयान जारी कर कहा था कि, 'यह औपचारिक रूप से दोहराने और पुष्टि करने के लिए है कि शिखर धवन आगामी WCL लीग में पाकिस्तान टीम के खिलाफ किसी भी मैच में भाग नहीं लेंगे। यह निर्णय 11 मई 2025 को हमारी कॉल और व्हाट्सएप पर हुई चर्चा के दौरान पहले ही बता दिया गया था।' वहीं लीग स्टेज में भारत-पाकिस्तान मैच रद्द होने के बाद WCL ने पहलगाम आतंकी घटना के बावजूद भारत बनाम पाकिस्तान मैच निर्धारित करके भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए माफी मांगी।





ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ धवन की विस्फोटक पारी

WCL के 10वें मैच में इंडिया चैंपियंस के लिए शिखर धवन ने विस्फोटक अंदाज में बैटिंग की, लेकिन दुर्भाग्य से टीम को जीत नहीं मिल पाई। शिखर ने टीम के लिए 60 गेंद में 91 रनों की पारी खेली। अपनी इस पारी में धवन ने 12 चौके और 1 छक्का भी लगाए। धवन के अलावा युसूफ पठान ने 23 गेंद में 4 छक्के और 3 चौके की मदद से 52 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं ओपनिंग करने उतरे रॉबिन उथप्पा ने भी 37 रनों की पारी खेली। इन खिलाड़ियों के दमदार प्रदर्शन से टीम इंडिया ने निर्धारित 20 ओवर के खेल में 203 रन का स्कोर खड़ा किया।





हालांकि, इसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भी शानदार खेल का प्रदर्शन किया और 1 गेंद रहते 207 रन बनाकर मैच को 4 विकेट से अपने नाम कर लिया। इंडिया चैंपियंस की तरफ से गेंदबाजी में पीयूष चावला ने 3 विकेट अपने नाम किए जबकि हरभजन सिंह ने 2 विकेट निकाले। वहीं विनय कुमार के खाते में भी एक विकेट आया।
Loving Newspoint? Download the app now