नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर को लेकर सहमति बन गई है। पिछले दो दिनों से जारी तनाव के बीच पाकिस्तान को अपनी हकीकत समझ आ गई है। इसलिए पड़ोसी मुल्क के सैन्य संचालन महानिदेशक (DGMO) ने आज खुद फोन कर भारतीय DGMO से बात की है। यह बात खुद भारतीय विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने बताई है।प्रेस कांफ्रेंस में आज सीजफायर के ऐलान के साथ ही पाकिस्तान के झूठ के पुलिंदों की पोल भी खोल दी गई। लेकिन आज भारत की तरफ से की गई प्रेस कांफ्रेंस में कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह के साथ-साथ कमोडोर रघु आर नायर भी थे। भारतीय नेवी में कमोडोर रघु आर नायर ने सीजफायर की बात बताते हुए पाकिस्तान को सख्त चेतावनी भी दी। उकसावे का जवाब देने के लिए तैयारकमोडोर रघु आर नायर ने कहा कि समुद्र, हवा और जमीन पर सभी सैन्य गतिविधियों को रोकने के लिए सहमति बन गई है। भारतीय सेना, भारतीय नौसेना और भारतीय वायु सेनाओं को इस सहमति का पालन करने का निर्देश दिया गया है। भारत ने पूरी जिम्मेदारी के साथ इस समझौते को लागू करने का फैसला किया है, लेकिन किसी भी उकसावे का जवाब देने के लिए ताकतवर सेनाएं तैयार हैं। फ्रांस में दिखा चुके हैं ताकत का लोहाबता दें कि कमोडोर रघु आर नायर जो वर्तमान में भारतीय नौसेना में कमोडोर के पद पर हैं, उन्हें नेवी में अपनी शानदार सेवा के लिए 76वें गणतंत्र दिवस पर 26 जनवरी 2025 को राष्ट्रपति के द्वारा नौसेना मेडल से सम्मानित किया गया है। बता दें की वीयोन की रिपोर्ट के मुताबिक जुलाई 2023 में फ्रांस में बैस्टिल दिवस समारोह में पीएम मोदी मुख्य अतिथि थे। इस दौरान भारतीय सुरक्षा बलों ने भी अपनी ताकत का प्रदर्शन किया था। इस समारोह में नौसेना बलों का प्रतिनिधित्व आईएनएस चेन्नई ने किया, जो 12 जुलाई से 16 जुलाई तक फ्रांस में तैनात था। उस समय INS चेन्नई के कमांडिंग ऑफिसर तब के कैप्टन रघु नायर थे।
Next Story

कौन हैं कमोडोर रघु आर नायर, जिन्होंने पाकिस्तान को PC में दिया सख्त संदेश, इस साल ही मिला है ये खास मेडल
Send Push