नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ में खेले गए पहले वनडे मैच में श्रेयस अय्यर का शॉर्ट बॉल पर आउट होना चर्चा का विषय बन गया। अय्यर को हमेशा से शॉर्ट बॉल के सामने दिक्कतों का सामना करना पड़ा है, वहीं इस बार भी कुछ वैसा ही हुआ। ऑस्ट्रेलिया के स्टार तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड के सामने एक बार फिर से श्रेयस अय्यर बुरी तरह फेल हो गए। इस दौरान भारतीय हेड कोच गौतम गंभीर की प्रतिक्रिया भी कैमरे में कैद हो गई, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।
गौतम गंभीर का रिएक्शन हुआ वायरलगौतम गंभीर को अय्यर के आउट होने के तरीके पर निराशा जताते और समझाते हुए देखा गया। यह घटना तब हुई जब अय्यर जोश हेजलवुड की एक तेज शॉर्ट बॉल पर 11 रन बनाकर आउट हो गए। यह अय्यर का हेजलवुड के खिलाफ सातवां शिकार था जो ऑस्ट्रेलिया की अय्यर के खिलाफ रणनीति को दर्शाता है। पर्थ के तेज और उछाल भरी पिच पर जोश हेजलवुड ने अय्यर को उसी जाल में फंसाया जिसमें वह पहले भी कई बार फंस चुके हैं।
श्रेयस अय्यर को हुई दिक्कत14वें ओवर में हेजलवुड ने एक तेज बैक-ऑफ-लेंथ गेंद फेंकी जो अय्यर के लिए मुश्किल साबित हुई। गेंद थोड़ी अंदर की ओर आई जिससे अय्यर भ्रमित हो गए। जब उन्होंने गेंद को दूर करने की कोशिश की तो गेंद उनके दस्ताने को छूकर सीधे विकेटकीपर जोश फिलिप के हाथों में चली गई। अय्यर 24 गेंदों पर सिर्फ 11 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
हेजलवुड के खिलाफ खराब रिकॉर्डयह अय्यर का हेजलवुड के खिलाफ सातवां आउट होना था जो यह साबित करता है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम अय्यर की इस कमजोरी का फायदा उठाने में माहिर है। अय्यर का हेजलवुड के खिलाफ रिकॉर्ड भी खास नहीं है। उन्होंने 7 वनडे मैचों में हेजलवुड के खिलाफ 55 रन बनाए हैं और तीन बार आउट हुए हैं। हेजलवुड के खिलाफ अय्यर का औसत सिर्फ 18.33 है। कुल मिलाकर हेजलवुड ने 13 पारियों में अय्यर को सात बार आउट किया है। अय्यर की यह कमजोरी पहले भी उन्हें टीम से बाहर करवा चुकी है।
गौतम गंभीर का रिएक्शन हुआ वायरलगौतम गंभीर को अय्यर के आउट होने के तरीके पर निराशा जताते और समझाते हुए देखा गया। यह घटना तब हुई जब अय्यर जोश हेजलवुड की एक तेज शॉर्ट बॉल पर 11 रन बनाकर आउट हो गए। यह अय्यर का हेजलवुड के खिलाफ सातवां शिकार था जो ऑस्ट्रेलिया की अय्यर के खिलाफ रणनीति को दर्शाता है। पर्थ के तेज और उछाल भरी पिच पर जोश हेजलवुड ने अय्यर को उसी जाल में फंसाया जिसमें वह पहले भी कई बार फंस चुके हैं।
— Nihari Korma (@NihariVsKorma) October 19, 2025
श्रेयस अय्यर को हुई दिक्कत14वें ओवर में हेजलवुड ने एक तेज बैक-ऑफ-लेंथ गेंद फेंकी जो अय्यर के लिए मुश्किल साबित हुई। गेंद थोड़ी अंदर की ओर आई जिससे अय्यर भ्रमित हो गए। जब उन्होंने गेंद को दूर करने की कोशिश की तो गेंद उनके दस्ताने को छूकर सीधे विकेटकीपर जोश फिलिप के हाथों में चली गई। अय्यर 24 गेंदों पर सिर्फ 11 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
हेजलवुड के खिलाफ खराब रिकॉर्डयह अय्यर का हेजलवुड के खिलाफ सातवां आउट होना था जो यह साबित करता है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम अय्यर की इस कमजोरी का फायदा उठाने में माहिर है। अय्यर का हेजलवुड के खिलाफ रिकॉर्ड भी खास नहीं है। उन्होंने 7 वनडे मैचों में हेजलवुड के खिलाफ 55 रन बनाए हैं और तीन बार आउट हुए हैं। हेजलवुड के खिलाफ अय्यर का औसत सिर्फ 18.33 है। कुल मिलाकर हेजलवुड ने 13 पारियों में अय्यर को सात बार आउट किया है। अय्यर की यह कमजोरी पहले भी उन्हें टीम से बाहर करवा चुकी है।
You may also like
पटाखे सबसे पहले कहां फोड़े जाते थे, इनका इतिहास क्या है और ये भारत तक कैसे पहुंचे?
Hyundai 2027 में पेश करेगी पहली भारतीय EV SUV और Creta Hybrid! बढ़ेगा ड्राइव का मजा
Sports News- विराट कोहली से मात्र इतने रन पीछे हैं रोहित, जल्द कर लेंगे बराबरी
ब्यूटीफुल थी मौसी, हैंडसम था भांजा, एक दिन गए मंदिर,` फिर पति को भेजा ऐसी फोटो, फूट-फूट कर रोने लगा
Diwali Special- इस दिवाली दोस्तो और रिश्तेदारों को दें ये गिफ्ट, मजा आ जाएगा