मुरैना: मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में एक थाना प्रभारी ने किसानों को धमकाया है। वह किसानों से कह रहे हैं कि अगर सही से रहोगे तो बचे रहोगे, नहीं तो ऊपर से नीचे तक लाल नीले कर दिए जाओगे यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसे लेकर कई सवाल उठ रहे हैं।
बसैया थाने का है मामला
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो जिले के माता बसैया थाने में पदस्थ थाना प्रभारी अरुण कुशवाहा का बताया जा रहा है। जिन्होंने किसानों को बुलाकर धमकाते हुए कहा कि पूछ लेना हमारे बारे में देवगढ़ थाने में, पुलिस से बदतमीजी करोगे तो ऊपर से नीचे तक लाल नीले कर दिए जाओगे।
ग्रीन फील्ड हाईवे से जुड़ा है मामला
दरअसल, यह मामला आगरा से ग्वालियर तक बन रहे ग्रीन फील्ड हाईवे से जुड़ा हुआ है। जिसमें किसानों की जमीनों का अधिग्रहण किया जा रहा है। इसके लिए सर्वे कार्य चल रहा है। इसी का विरोध कुछ किसान कर रहे हैं। इन्हीं में से एक किसान को पुलिस थाने ले गई थी। इस किसान के लिए अन्य किसान एकजुट होकर थाने आए थे। बताया जा रहा है कि थाना प्रभारी ने आठ किसानों के खिलाफ मामला दर्ज भी कर दिया है। साथ ही उन्होंने अन्य किसानों को धमकाया भी है। ऐसे में किसान एकजुट होकर थाना प्रभारी को हटाने की मांग भी कर रहे हैं। कुछ किसानों का कहना है कि अगर थाना प्रभारी को नहीं हटाया गया तो वे बड़ा आंदोलन भी करेंगे। इसकी जिम्मेदारी पुलिस एवं प्रशासन की होगी। किसानों का कहना है कि सरकार जमीन के बदले मुआवजे की राशि कम दे रही है।
किसान नेता राम प्रकाश गुर्जर का कहना है कि जिन किसानों को उनकी जमीन के बदले मुआवजा दिया जा रहा है। वह बेहद कम है, जमीन की कीमत 30 लाख से लेकर 50 लाख रुपए बीघा है जबकि सरकार उन्हें केवल ₹300000 तक ही मुआवजा दे रही है। ऐसे में किसान आर्थिक रूप से इस नुकसान को कैसे सहेगा। वहीं, दूसरी तरफ उसकी जमीन भी चली जाएगी। इसी का विरोध किस कर रहे हैं। जिन्हें थाना प्रभारी धमका रहे हैं।
थाना प्रभारी ने यह तक का डाला कि अगर कोई प्रोजेक्ट निकलता है तो थोड़ी बहुत जमीन भी जाती है तो दे देनी चाहिए। इससे क्षेत्र का विकास भी होगा। इस मामले को लेकर वरिष्ठ अधिकारियों ने वीडियो की जांच के आदेश दिए हैं ताकि निष्पक्ष कार्रवाई की जा सके। वहीं किसानों का कहना है कि वह थाना प्रभारी की गुंडागर्दी के खिलाफ शासन एवं कलेक्टर को ज्ञापन देंगे और यदि थाना प्रभारी को नहीं हटाया जाता है तो वह आंदोलन के रूप में सड़क पर उतरेंगे।
बसैया थाने का है मामला
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो जिले के माता बसैया थाने में पदस्थ थाना प्रभारी अरुण कुशवाहा का बताया जा रहा है। जिन्होंने किसानों को बुलाकर धमकाते हुए कहा कि पूछ लेना हमारे बारे में देवगढ़ थाने में, पुलिस से बदतमीजी करोगे तो ऊपर से नीचे तक लाल नीले कर दिए जाओगे।
ग्रीन फील्ड हाईवे से जुड़ा है मामला
दरअसल, यह मामला आगरा से ग्वालियर तक बन रहे ग्रीन फील्ड हाईवे से जुड़ा हुआ है। जिसमें किसानों की जमीनों का अधिग्रहण किया जा रहा है। इसके लिए सर्वे कार्य चल रहा है। इसी का विरोध कुछ किसान कर रहे हैं। इन्हीं में से एक किसान को पुलिस थाने ले गई थी। इस किसान के लिए अन्य किसान एकजुट होकर थाने आए थे। बताया जा रहा है कि थाना प्रभारी ने आठ किसानों के खिलाफ मामला दर्ज भी कर दिया है। साथ ही उन्होंने अन्य किसानों को धमकाया भी है। ऐसे में किसान एकजुट होकर थाना प्रभारी को हटाने की मांग भी कर रहे हैं। कुछ किसानों का कहना है कि अगर थाना प्रभारी को नहीं हटाया गया तो वे बड़ा आंदोलन भी करेंगे। इसकी जिम्मेदारी पुलिस एवं प्रशासन की होगी। किसानों का कहना है कि सरकार जमीन के बदले मुआवजे की राशि कम दे रही है।
किसान नेता राम प्रकाश गुर्जर का कहना है कि जिन किसानों को उनकी जमीन के बदले मुआवजा दिया जा रहा है। वह बेहद कम है, जमीन की कीमत 30 लाख से लेकर 50 लाख रुपए बीघा है जबकि सरकार उन्हें केवल ₹300000 तक ही मुआवजा दे रही है। ऐसे में किसान आर्थिक रूप से इस नुकसान को कैसे सहेगा। वहीं, दूसरी तरफ उसकी जमीन भी चली जाएगी। इसी का विरोध किस कर रहे हैं। जिन्हें थाना प्रभारी धमका रहे हैं।
थाना प्रभारी ने यह तक का डाला कि अगर कोई प्रोजेक्ट निकलता है तो थोड़ी बहुत जमीन भी जाती है तो दे देनी चाहिए। इससे क्षेत्र का विकास भी होगा। इस मामले को लेकर वरिष्ठ अधिकारियों ने वीडियो की जांच के आदेश दिए हैं ताकि निष्पक्ष कार्रवाई की जा सके। वहीं किसानों का कहना है कि वह थाना प्रभारी की गुंडागर्दी के खिलाफ शासन एवं कलेक्टर को ज्ञापन देंगे और यदि थाना प्रभारी को नहीं हटाया जाता है तो वह आंदोलन के रूप में सड़क पर उतरेंगे।
You may also like
ममता बनर्जी का शासन तालिबान और पाकिस्तान जैसा, खतरे में महिलाओं की स्वतंत्रता: लॉकेट चटर्जी
निर्देशक मोहित सूरी ने राजकुमार राव को दी फिल्मफेयर मिलने की बधाई
मणिपुर में जल्द नई सरकार का गठन : खोंगबंताबम इबोम्चा सिंह
दुर्गापुर गैंगरेप केसः फोरेंसिक टीम ने जुटाए साक्ष्य, कांग्रेस नेता ने सीएम ममता पर साधा निशाना
'नक़ली शादी' में फंसकर भी पुलिस के पास नहीं जा रहे ये लोग