अगली ख़बर
Newszop

माइकल जैक्सन की बायोपिक Michael का टीजर रिलीज, भतीजे जाफर जैक्सन पर्दे पर बने हैं 'किंग ऑफ पॉप'

Send Push
'किंग ऑफ पॉप' माइकल जैक्‍सन का करियर भले ही विवादों से घ‍िरा रहा हो, लेकिन इतना तो जरूर है कि दुनिया में उन जैसा ना कोई था, ना कोई है और ना ही कभी कोई होगा। 29 अगस्‍त 1958 में पैदा हुए माइकल की 25 जून 2009 को 50 साल की उम्र में मौत हो गई। कार्डियक अरेस्‍ट ने उनकी जान ली, तो जैसे संगीत की दुनिया में सबकुछ थम गया। अब निधन के 16 साल बाद माइकल जैक्‍सन पर बायोपिक आ रही है, नाम है 'माइकल', जिसका टीजर रिलीज हो गया है। दिलचस्‍प बात यह है कि माइकल जैक्‍सन के भतीजे जाफर जैक्‍सन इस फिल्‍म में अपने चाचा 'किंग ऑफ पॉप' का किरदार निभा रहे हैं।

माइकल जैक्‍सन की यह बायोपिक अगले साल 2026 में रिलीज होने वाली है। 29 साल के जाफर जैक्‍सन खुद भी एक सिंगर, डांसर और एक्‍टर हैं। वह माइकल जैक्‍सन के भाई जर्मेन जैक्सन के बेटे हैं। फ‍िल्म के टीजर की शुरुआत एक रिकॉर्डिंग बूथ से होती है, जहां हमें युवा माइकल दिखते हैं। एक आवाज उनसे कहती है, 'मुझे पता है कि आप इसका लंबे समय से इंतजार कर रहे थे।'

फिल्‍म में माइकल के बचपन के दिनों की भी झलक

यकीनन माइकल जैक्‍सन के फैंस के लिए यह फर्स्‍ट लुक टीजर इमोशनल करने वाला है। टीजर के पहले सीन को देखकर ऐसा लगता है कि यह तब का है, जब माइकल ने क्विंसी के साथ करियर की शुरुआत की थी। फिल्म में माइकल के बचपन को भी दिखाया गया है, जिसका मतलब है कि फिल्म उस दौर पर भी केंद्रित हो सकती है, जब माइक जैक्सन अपने भाइयों के साथ 'जैक्सन 5' में गाना गा रहे थे।

यहां देख‍िए, 'माइकल' का टीजर

क्‍या फिल्‍म में दिखेगा पिता संग रिश्‍तों का उतार-चढ़ाव?
टीजर में रिकॉर्डिंग चार्ट में माइकल के टॉप पोजिशन वाले गौरवशाली दिनों को भी दिखाया गया है। हम जाफर को माइकल के कई स्टाइल और लुक्स में देखते हैं, इसमें 'थ्रिलर' गाने के लिए उनका जॉम्बी लुक भी शामिल है। हालांकि, यह अभी स्पष्ट नहीं है कि फिल्म में माइकल जैक्‍सन के पिता जो जैक्सन और रिकॉर्ड एग्‍जीक्यूटिव बेरी गोर्डी के साथ उनके उतार-चढ़ाव भरे रिश्ते को कितना दिखाया जाएगा। लेकिन इतना जरूर है कि 'किंग ऑफ पॉप' के उस दौर को मेकर्स के लिए नजरअंदाज करना मुश्किल होगा।

'माइकल' मूवी की कास्‍ट
'माइकल' फिल्‍म में माइल्स टेलर, वकील जॉन ब्रैंका की भूमिका निभा रहे हैं। पिछले दिनों एंडी कोहेन के टॉक शो में उन्होंने स्वीकार किया कि बचपन में वे माइकल के 'बहुत बड़े फैन' थे। उन्होंने बताया कि 11 साल की उम्र में उन्‍होंने माइकल जैक्‍सन की तरह मूनवॉक करना सीखा था। एंटोनी फूक्वा के डायरेक्‍शन में बनी इस फिल्म में जूलियानो क्रू वाल्दी, टोनी वॉन हाले, माइल्स टेलर, कोलमैन डोमिंगो, जो जिलेट, केंड्रिक सैम्पसन और निया लॉन्ग भी हैं।
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें