अगली ख़बर
Newszop

लखनऊ में फिर गरजा LDA का बुल्डोजर, गुडम्बा और दुबग्गा में 100 बीघा की 9 अवैध प्लॉटिंग ध्वस्त

Send Push
अभय सिंह राठौड़, लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जीरो टॉलरेंस नीति के तहत प्रदेशभर में अवैध निर्माणों के खिलाफ लगातार बुल्डोजर की कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में राजधानी लखनऊ में एक बार फिर लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) का बुल्डोजर गरजा है। गुरुवार को एलडीए की टीमों ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए गुड़म्बा और दुबग्गा क्षेत्र में करीब 100 बीघा जमीन पर की गई 9 अवैध प्लॉटिंग को ध्वस्त कर दिया गया है।

लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार के निर्देश पर प्रवर्तन जोन-5 और जोन-7 की टीमों ने संयुक्त अभियान चलाया है। कार्रवाई के दौरान गुड़म्बा और दुबग्गा क्षेत्रों में कई अवैध कॉलोनियों पर बुल्डोजर चलाया गया है।अभियान के दौरान प्रवर्तन टीम ने मौके पर पहुंचकर बिना स्वीकृति विकसित की जा रही कॉलोनियों को पूरी तरह जमींदोज कर दिया है। इस संबंध में प्रवर्तन जोन-7 के जोनल अधिकारी माधवेश कुमार ने बताया कि दुबग्गा के ग्राम मौरा और जिलहपुर में निरीक्षण के दौरान 7 अवैध प्लाटिंग चिन्हित की गई थीं।

माधवेश कुमार ने बताया कि इन कॉलोनियों में रामेश्वर, मोहम्मद इरफान, राजेश कुमार कश्यप, मिंकू कश्यप, बालाजी प्रॉपर्टीज, राकेश पाल, संतोष गौतम, रामकेश, आलोक गुप्ता, मुन्नी लाल मौर्या और हरिवंश ग्रीन सिटी के प्रबंधक समेत कई लोगों ने करीब 55 बीघा क्षेत्रफल में अवैध प्लाटिंग की जा रही थी। प्रवर्तन टीम ने मौके पर पहुंचकर सभी अवैध प्लॉटिंगों को ध्वस्त कर दिया है।

वहीं प्रवर्तन जोन-5 के जोनल अधिकारी अतुल कृष्ण सिंह ने बताया कि गुड़म्बा के ग्राम रजौली में रोशन लाल, सलील सेठ समेत अन्य लोगों ने करीब 45 बीघा जमीन पर बिना एलडीए से लेआउट स्वीकृत कराए दो स्थानों पर अवैध कॉलोनी विकसित की जा रही थी। इन दोनों स्थानों पर चल रहे निर्माण कार्य को ध्वस्त करते हुए वहां बनी सड़कें, नालियां और बाउंड्रीवॉल को पूरी तरह तोड़ दिया गया है। वहीं अधिकारियों की माने तो अवैध प्लाटिंग करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई का सिलसिला जारी रहेगा। ताकि लखनऊ में अवैध कॉलोनियों पर पूरी तरह रोक लगाई जा सके।
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें