अगली ख़बर
Newszop

महागठबंधन में फंसा सीट बंटवारे का पेच, कांग्रेस 10 और सीटों पर अड़ी, CPI-ML ने ठुकराया तेजस्वी का ऑफर!

Send Push
पटना: बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है, लेकिन महागठबंधन (I.N.D.I.A. Alliance) के भीतर सीट बंटवारे पर मतभेद गहराते जा रहे हैं। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और कांग्रेस के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर अब तक सहमति नहीं बन पाई है। सूत्रों के अनुसार, सोमवार रात हुई बैठक में RJD ने कांग्रेस को करीब 54 सीटें देने का प्रस्ताव दिया, जबकि कांग्रेस 10 और सीटों की मांग पर अड़ी हुई है। दोनों दलों के नेताओं के बीच समझौते की कोशिशें जारी हैं।





लेफ्ट पार्टियों ने भी बढ़ाई तेजस्वी की मुश्किलें, CPI-ML ने मांगी 30 सीटें

इधर, भाकपा-माले (CPI-ML) ने राजद के 19 सीटों के प्रस्ताव को ठुकरा दिया है। पार्टी ने लगभग 30 सीटों की मांग की है। भाकपा-माले का दावा है कि पिछली विधानसभा और लोकसभा दोनों चुनावों में उसकी स्ट्राइक रेट सबसे बेहतर रही है, इसलिए उसे अधिक सीटों का अधिकार है। सूत्रों के मुताबिक, राजद, सीपीआई-एमएल को कुल 10 सीटें देने के पक्ष में है, जैसा कि पिछले चुनाव में हुआ था।



तेजस्वी ने वाम दलों और JMM से की बैठकमंगलवार को तेजस्वी यादव ने अपने आवास पर लेफ्ट पार्टियों और झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के नेताओं के साथ बैठक की। सूत्रों के अनुसार, बैठक में सीट बंटवारे पर चर्चा हुई और सभी दलों से समझौते का रास्ता निकालने की अपील की गई।



VIP ने मांगा डिप्टी CM पद और 20 से ज्यादा सीटें

सूत्रों के मुताबिक, राजद ने मुकेश सहनी की विकासशील इंसान पार्टी (VIP) को 12 सीटों का प्रस्ताव दिया है, लेकिन मुकेश सहनी की पार्टी 20 से अधिक सीटों और उपमुख्यमंत्री पद की मांग कर रही है। इसके अलावा, जेएमएम, पशुपति पारस की राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (RLJP) और IP गुप्ता की इन्क्लूसिव पार्टी को भी RJD और कांग्रेस अपने-अपने कोटे से समायोजित करेंगे।



140 सीटों पर लड़ना चाहता है राजद

सूत्रों के अनुसार, राजद लगभग 140 सीटों पर खुद चुनाव लड़ने की तैयारी में है। अगर पार्टी 10 सीटों तक भी पीछे हटती है तो सीट बंटवारे की प्रक्रिया आसान हो सकती है। अन्यथा, मित्रवत मुकाबलों (friendly contests) की स्थिति बन सकती है, जहां सहयोगी दल एक-दूसरे के खिलाफ मैदान में उतर सकते हैं। हालांकि, महागठबंधन के नेताओं का मानना है कि दो दिनों के भीतर समझौता तय हो जाएगा।



संभावित सीट बंटवारा फॉर्मूला

राजद के साथ झामुमो, रालोजपा को मिलाकर 135 सीटें, कांग्रेस और आईआईपी के लिए 58 सीटें, भाकपा-माले को 25 सीटें, भाकपा को 6, माकपा को 4 और वीआईपी को 15 सीटें।



सूत्रों ने बताया कि अगर सब ठीक रहा, तो अगले दो दिनों के भीतर महागठबंधन के भीतर सीट बंटवारे के साथ-साथ तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री पद का चेहरा बनाने पर भी अंतिम फैसला हो जाएगा।

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें