नई दिल्लीः बादलों की वजह से दिन के समय राजधानी का मौसम बदल गया है। मंगलवार को इस सीजन का सबसे ठंडा दिन रहा। अधिकतम तापमान 26 डिग्री के आसपास पहुंच गया। न्यूनतम तापमान में इजाफा हुआ। अब बुधवार से अधिकतम तापमान में बढ़ोत्तरी होगी और न्यूनतम तापमान में गिरावट आएगी। सुबह के समय घने बादल रहेंगे। दोपहर तक बादल कम हो जाएंगे।
न्यूनतम तापमान 20 डिग्री रहामंगलवार को अधिकतम तापमान 26.4 डिग्री रहा। यह सामान्य से 4.6 डिग्री कम रहा। इससे पूर्व 8 अक्टूबर को अधिकतम तापमान 26.5 डिग्री रहा था। उस दिन 15 एमएम बारिश हुई थी। वहीं मंगलवार को न्यूनतम तापमान 20 डिग्री रहा। यह सामान्य से 3.9 डिग्री अधिक रहा। बादलों की वजह से तापमान में यह बदलाव आए है। पूरे दिन बादल छाए रहे। वहीं हवा में नमी का स्तर 63 से 91 प्रतिशत तक रहा। पूर्वानुमान के अनुसार, बुधवार को सुबह के समय घने बादल रहेंगे। दोपहर तक बादल कम हो जाएंगे। सुबह के समय स्मॉग दिख सकता है।
प्रदूषण कम होकर खराब स्तर परप्रदूषण मंगलवार को खराब स्तर पर रहा। दो दिन बाद प्रदूषण बेहद खराब से कम होकर खराब स्तर पर आया है। आने वाले दो दिनों तक इसके खराब स्तर पर ही रहने की संभावना है। हवाओं में आई तेजी की वजह से प्रदूषण में कमी की बात कही जा रही है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार मंगलवार को दिल्ली का एक्यूआई 294 रहा। सुबह दस बजे यह 304 था। इसके बाद पूरे दिन मामूली कमी आती रही। फरीदाबाद में एक्यूआई 167, गाजियाबाद में 238, ग्रेटर नोएडा में 296, गुरुग्राम में 177 और नोएडा में 290 रहा।
न्यूनतम तापमान 20 डिग्री रहामंगलवार को अधिकतम तापमान 26.4 डिग्री रहा। यह सामान्य से 4.6 डिग्री कम रहा। इससे पूर्व 8 अक्टूबर को अधिकतम तापमान 26.5 डिग्री रहा था। उस दिन 15 एमएम बारिश हुई थी। वहीं मंगलवार को न्यूनतम तापमान 20 डिग्री रहा। यह सामान्य से 3.9 डिग्री अधिक रहा। बादलों की वजह से तापमान में यह बदलाव आए है। पूरे दिन बादल छाए रहे। वहीं हवा में नमी का स्तर 63 से 91 प्रतिशत तक रहा। पूर्वानुमान के अनुसार, बुधवार को सुबह के समय घने बादल रहेंगे। दोपहर तक बादल कम हो जाएंगे। सुबह के समय स्मॉग दिख सकता है।
प्रदूषण कम होकर खराब स्तर परप्रदूषण मंगलवार को खराब स्तर पर रहा। दो दिन बाद प्रदूषण बेहद खराब से कम होकर खराब स्तर पर आया है। आने वाले दो दिनों तक इसके खराब स्तर पर ही रहने की संभावना है। हवाओं में आई तेजी की वजह से प्रदूषण में कमी की बात कही जा रही है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार मंगलवार को दिल्ली का एक्यूआई 294 रहा। सुबह दस बजे यह 304 था। इसके बाद पूरे दिन मामूली कमी आती रही। फरीदाबाद में एक्यूआई 167, गाजियाबाद में 238, ग्रेटर नोएडा में 296, गुरुग्राम में 177 और नोएडा में 290 रहा।
You may also like

अरशद वारसी ने बताई पेरेंट्स की 1 सबसे बड़ी गलती, जिसे सुनकर माता-पिता खुद को ही कोसने लगेंगे

सिनेजीवन: जुबीन गर्ग की पत्नी गरिमा ने ब्रह्मपुत्र में विसर्जित की अस्थियां और 'आशुतोष राणा थोड़े आक्रामक हैं'

पलानीस्वामी की एआईएडीएमके के बूथ-लेवल नेताओं से अपील, 'एसआईआर प्रक्रिया को लेकर हों सजग'

राहुल गांधी की चुनावी सभा पर बोले केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी, 'टूटा हुआ कांच कभी नहीं जुड़ता'

'सरˈ प्लीज पास कर दो मेरी शादी होने वाली है परीक्षा में स्टूडेंट की आंसरशीट देख शिक्षक हैरान﹒




