रूबल यूं तो बहुत स्टाइलिश हैं। लेकिन स्पेशल डे के लिए उन्होंने सबकुछ पारंपरिक चुना, जिसमें वो बेहद सुंदर लगीं। हसीना की तरह उनके दूल्हे राजा प्रसेनजीत सिंह राठौड़ भी ट्रेंड का चक्कर छोड़ सादगी से दिल जीत गए। यकीन न हो तो आप खुद दे लीजिए इस प्यारे से कपल की शादी की फोटोज। (फोटो साभार: इंस्टाग्राम@rubal_shekhawat)
क्यों खास है रूबल का लुक?
आजकल ब्राइड्स पेस्टल आउटफिट्स में नजर आ रही हैं। लेकिन ट्रेंडी बनने से ज्यादा रूबल ने पारंपरिक बनना पसंद किया और बाजी मारने में सफल हुईं। सुर्ख लाल रंग चुनने के साथ उन्होंने पोशाक में कोई भी एक्ट्रा एलिमेंट जोड़ना सही नहीं समझा। इससे उनका पूरा लुक रॉयल बना और उनकी खूबसूरती दोगुनी हो गई।
बारीक डीटेलिंग ने जोड़ी ग्रेस
रूबल के राजपूतानी लहंगे पर हुई बारीक डीटेलिंग उनके कंप्लीट लुक को हाईलाइट कर रही है। हसीना के पूरे अटायर पर गोल्ड जरी वर्क हुआ है। छोटे-से ब्लाउज की जगह उन्होंने टॉप पहना है, जिसकी फूल बाजू बहुत सुंदर दिख रही है। वहीं, लहंगा भी बिना एक्स्ट्रा घेरे के परफेक्ट दिख रहा है। साथ में उन्होंने मैचिंग दुपट्टा ओढ़ा, जिसपर एम्ब्रॉयडरी हुई है और सुनहरी लेस भी लगी है।
जूलरी ने दोगुनी की सुंदरता
परफेक्ट लाल पोशाक चुनने के बाद रूबल ने जूलरी भी बेस्ट चुनी। गले में वो सोने का चोकर पहनी दिखाई दे रही हैं, जिसका लेयरिंग डिजाइन बहुत सुंदर लग रहा है। वहीं, नेकपीस पर पिंक कलर से भी डिजाइन बने हैं जो बहुत यूनिक नजर आए। कुंदन के इयररिंग्स, नथ और हसीना का मांग टीका भी बहुत सुंदर लग रहा है। इंट्रीकेट डिजाइन वाला रूबल का हैंड ब्रेसलेट भी दिलकश नजर आया।
लाइट मेकअप में दिखीं शानदार

पूरे अटायर के साथ हसीना का क्लासिक ब्राइडल मेकअप भी ऑन पॉइंट नजर आया। उन्होंने डॉर्क ब्लैक आइब्रो पेंसिल, हैवी और कर्ली आईलैश, आईलाइनर और काजल लगाकर आंखों को सुंदर बनाया। साथ ही फाउंडेशन, हाईलाइटर, ब्लश की मदद से गालों की हाइलाइट किया। जबकि शाइन वाली लिपस्टिक रूबल को बहुत सुंदर दिखा रही है। रूबल ने अपने इस अंदाज से प्रूफ कर दिया कि पारंपरिक पहनावे में भी सुंदर दिखा जा सकता है। तभी तो लोग भी उनकी तस्वीरों पर जमकर प्यार बरसा रहे हैं।