नागपुर : पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद नागपुर पहुंचे और वह यहां राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के विजयादशमी समारोह में मुख्य बनकर पहुंचे। शहर पहुंचने के बाद वह दीक्षाभूमि गए, जहां समाज सुधारक और संविधान के मुख्य वास्तुकार डॉ. बीआर आंबेडकर ने 1956 में बौद्ध धर्म अपनाया था। पूर्व राष्ट्रपति ने दीक्षाभूमि पर प्रार्थना की। उन्होंने आरएसएस स्थापना दिवस पर जातिवाद और छुआछूत से न मानने वाले आरएसएस का जिक्र किया। आंबेडकर और प्रसिद्ध दलित महान विभूतियों का जिक्र किया। रामनाथ कोविंद अपने भाषण में बड़ा संदेश दे गए।
आरएसएस के शताब्दी स्थापना दिवस पर रामनाथ कोविंद को बुलाया जाना कोई सामान्य नहीं है। इसके पीछे आरएसएस की बड़ी नीति है। बीजेपी पर दलित विरोध होने के आरोप लगते रहे हैं। इस आरोपों के चलते पिछले लोकसभा चुनाव में बीजेपी को भारी नुकसान उठाना पड़ा था।
'आरएसएस में जातिवाद नहीं'
इधर बीते दिनों से आरएसएस के खिलाफ भी अफवाह उड़ाई जा रही है कि यहां दलितों को भाव नहीं दिया जाता। ऐसे में रामनाथ कोविंद का आरएसएस के कार्यक्रम में पहुंचना और अपने पूरे भाषण में यह जिक्र करना कि आरएसएस ने जातिवाद को खत्म किया है और हिंदुत्व को बढ़ावा दिया है, बड़ी रणनीति है। रामनाथ कोविंद के भाषण की हर एक लाइन इसी पर केंद्रित थी।
आंबेडकर और जाति का जिक्ररामनाथ कोविंद ने डॉ. केशव बलि राम हेडगेवार और डॉ. भीमराव आंबेडकर का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि दोनों का मेरे जीवन निर्माण में अहम रोल रहा है। उन्होंनें कहा कि दोनों ने राष्ट्रीय एकता और सामाजिक समरता की बात की। उन्होंने कहा कि आंबेडकर के संविधान में निहित सामाजिक न्याय की व्यवस्था के चलते ही मेरे जैसे सामान्य व्यक्ति देश के सर्वोच्च पद पर पहुंच सका। रामनाथ कोविंद का भाषण दलितों पर केंद्रित रहा।
छुआछूत का जिक्रपूर्व राष्ट्रपति ने छुआछूत की भी बात की। उन्होंने कहा कि संघ में ऊंच-नीच या छुआछूत नहीं है। यहां जाति नहीं चलती, यहां सब एक समान हैं। बहुत सारे लोगों को यह नहीं पता है। पूर्व राष्ट्रपति ने आरएसएस के कार्यों की जमकर तारीफ की। उन्होंने मोहन भागवत को एक दूरदर्शी सामाजिक वैज्ञानिक बताया। उन्होंने कहा कि मैं एक सामान्य संघ का सदस्य रहा हूं। उन्होंने हर वर्ग को संघ से जोड़े जाने की तारीफ की। रामनाथ कोविंद ने कहा कि देश धर्म का पक्षधर रहा है। तमाम संगठन बनते हैं और 100 वर्षों के अंतराल में खत्म हो जाते हैं लेकिन राष्ट्रीय स्वयं संघ इन सौ वर्षों में और विशाल बना है।
एकता का जिक्रपूर्व राष्ट्रपति ने डिवाइड एंड रूल्स पर भी बात की। उन्होंने कहा कि अगर हम बंटे तो हमारे लिए ठीक नहीं होगा। हमें एक रहना है। उन्होंने कहा कि आंबेडकर ने कहा था कि हम पहले भी भारतीय है और बाद में भी भारतीय हैं। संत तुकाराम, बिरसामुंडा, संत रविदास, संत रैदास का भी रामनाथ कोविंद ने जिक्र किया।
संघ हमेशा समाज सुधार में काम करता रहा है। उन्होंने कहा किअभी भी, समाज के बहुत से लोगों को यह जानकारी नहीं है कि संघ में किसी भी प्रकार की अस्पृश्यता और जातिगत भेद-भाव नहीं होता है। मैं समझता हूं कि समाज के अनेक वर्गों में संघ से जुड़ी निराधार भ्रांतियों को दूर करने की जरूरत है।
बीजेपी के भले की कर गए बातरामनाथ कोविंद ने कहा कि 2001 में लाल किले के परिसर में आयोजित 'दलित संगम रैली' का मैं उल्लेख करना चाहूंगा। उस समय मैं अनुसूचित जाति मोर्चा का राष्ट्रीय अध्यक्ष था। अटल जी प्रधानमंत्री थे। देश में बहुत से लोग संघ परिवार तथा अटल को दलित विरोधी होने का दुष्प्रचार करते रहे हैं। उस रैली को संबोधित करते हुए अटल जी ने उद्घोष किया था कि 'हमारी सरकार दलितों, पिछड़ों और गरीबों की भलाई के लिए बनी है। ... हमारी सरकार मनुस्मृति के आधार पर नहीं बल्कि 'भीम स्मृति' के आधार पर काम करेगी। 'भीम स्मृति' अर्थात 'भारत का संविधान'। उन्होंने यह भी कहा कि हम भीमवादी हैं, अर्थात आंबेडकर-वादी हैं।' अटल जी तथा संघ की विचारधारा के प्रति समाज के इस वर्ग में जो दुष्प्रचार प्रसारित किया जा रहा था, उसे दूर करने में उनके उस सम्बोधन की ऐतिहासिक भूमिका रही है। संघ वस्तुतः सामाजिक एकता और सुधार का प्रबल पक्षधर रहा है और इस दिशा में सदैव सक्रिय भी रहा है।
बीजेपी के बंटेंगे तो कटेंगे को अपने शब्दों में बतायारामनाथ कोविंद ने कहा कि 25 नवंबर, 1949 को बाबासाहब ने संविधान सभा में दिए गए अपने ऐतिहासिक सम्बोधन में कुछ चिंताएं व्यक्त की थीं जो मुझे संघ की चिंताओं और चिंतन में भी दिखाई पड़ती हैं। बाबासाहब ने अपनी इतिहास-दृष्टि से जो सामाजिक कमजोरी संविधान-सभा के सामने प्रस्तुत की थी। यानी जहां एकता है, वहां अस्मिता है। जहां विभाजन है, वहां पतन है। डॉक्टर हेडगेवार भी कहते थे कि विदेशियों ने हमें प्रताड़ित करने के लिए हमारे ही भाइयों के हाथों में लाठी पकड़ा दी। हम असंगठित और विभाजित रहे।
स्वाधीनता के पूर्व के राजनीतिक परिदृश्य में सांप्रदायिक विभाजन की भावना को भड़काने वाले अनेक तत्व सक्रिय थे। लोगों में सांप्रदायिकता से ऊपर उठकर राष्ट्र-प्रेम को प्राथमिकता देने का संदेश प्रसारित करने के लिए बाबासाहब के समकालीन, अनेक प्रबुद्ध व्यक्तियों का मानना था कि जनता के बीच हम सबको यह कहना चाहिए कि सबसे पहले हम भारतीय हैं।
मंच से दलित महान विभूतियों का जिक्ररामनाथ कोविंद ने कहा कि एकात्मता-स्तोत्र में महर्षि वाल्मीकि, एकलव्य, संत रविदास, संत कबीर, संत तुकाराम, भगवान बिरसा मुंडा, महात्मा फुले, श्री नारायण गुरु, बाबासाहब भीमराव आंबेडकर आदि प्रातः स्मरणीय विभूतियों का नामोल्लेख संघ की सर्व-समावेशी समाज-दृष्टि का प्रमाण है। परंतु यह जानकारी हमारे समाज के बहुत से लोगों तक नहीं पहुंची है। भेदभाव-रहित भारतीय समाज की परिकल्पना को व्यक्त करते हुए केरल की महान आध्यात्मिक विभूति, समाज सुधारक और कवि श्रीनारायण गुरु ने कहा है, जाति-भेदम् मत-द्वेषम् एदुम्-इल्लादे सर्वरुम्, सोद-रत्वेन वाडुन्न मात्रुका-स्थान मानित। अर्थात, एक आदर्श स्थान वह है जहां जाति और पंथ के भेदभाव से मुक्त होकर सभी लोग भाई-भाई की तरह रहते हैं।
आरएसएस के शताब्दी स्थापना दिवस पर रामनाथ कोविंद को बुलाया जाना कोई सामान्य नहीं है। इसके पीछे आरएसएस की बड़ी नीति है। बीजेपी पर दलित विरोध होने के आरोप लगते रहे हैं। इस आरोपों के चलते पिछले लोकसभा चुनाव में बीजेपी को भारी नुकसान उठाना पड़ा था।
'आरएसएस में जातिवाद नहीं'
इधर बीते दिनों से आरएसएस के खिलाफ भी अफवाह उड़ाई जा रही है कि यहां दलितों को भाव नहीं दिया जाता। ऐसे में रामनाथ कोविंद का आरएसएस के कार्यक्रम में पहुंचना और अपने पूरे भाषण में यह जिक्र करना कि आरएसएस ने जातिवाद को खत्म किया है और हिंदुत्व को बढ़ावा दिया है, बड़ी रणनीति है। रामनाथ कोविंद के भाषण की हर एक लाइन इसी पर केंद्रित थी।
आंबेडकर और जाति का जिक्ररामनाथ कोविंद ने डॉ. केशव बलि राम हेडगेवार और डॉ. भीमराव आंबेडकर का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि दोनों का मेरे जीवन निर्माण में अहम रोल रहा है। उन्होंनें कहा कि दोनों ने राष्ट्रीय एकता और सामाजिक समरता की बात की। उन्होंने कहा कि आंबेडकर के संविधान में निहित सामाजिक न्याय की व्यवस्था के चलते ही मेरे जैसे सामान्य व्यक्ति देश के सर्वोच्च पद पर पहुंच सका। रामनाथ कोविंद का भाषण दलितों पर केंद्रित रहा।
छुआछूत का जिक्रपूर्व राष्ट्रपति ने छुआछूत की भी बात की। उन्होंने कहा कि संघ में ऊंच-नीच या छुआछूत नहीं है। यहां जाति नहीं चलती, यहां सब एक समान हैं। बहुत सारे लोगों को यह नहीं पता है। पूर्व राष्ट्रपति ने आरएसएस के कार्यों की जमकर तारीफ की। उन्होंने मोहन भागवत को एक दूरदर्शी सामाजिक वैज्ञानिक बताया। उन्होंने कहा कि मैं एक सामान्य संघ का सदस्य रहा हूं। उन्होंने हर वर्ग को संघ से जोड़े जाने की तारीफ की। रामनाथ कोविंद ने कहा कि देश धर्म का पक्षधर रहा है। तमाम संगठन बनते हैं और 100 वर्षों के अंतराल में खत्म हो जाते हैं लेकिन राष्ट्रीय स्वयं संघ इन सौ वर्षों में और विशाल बना है।
एकता का जिक्रपूर्व राष्ट्रपति ने डिवाइड एंड रूल्स पर भी बात की। उन्होंने कहा कि अगर हम बंटे तो हमारे लिए ठीक नहीं होगा। हमें एक रहना है। उन्होंने कहा कि आंबेडकर ने कहा था कि हम पहले भी भारतीय है और बाद में भी भारतीय हैं। संत तुकाराम, बिरसामुंडा, संत रविदास, संत रैदास का भी रामनाथ कोविंद ने जिक्र किया।
संघ हमेशा समाज सुधार में काम करता रहा है। उन्होंने कहा किअभी भी, समाज के बहुत से लोगों को यह जानकारी नहीं है कि संघ में किसी भी प्रकार की अस्पृश्यता और जातिगत भेद-भाव नहीं होता है। मैं समझता हूं कि समाज के अनेक वर्गों में संघ से जुड़ी निराधार भ्रांतियों को दूर करने की जरूरत है।
बीजेपी के भले की कर गए बातरामनाथ कोविंद ने कहा कि 2001 में लाल किले के परिसर में आयोजित 'दलित संगम रैली' का मैं उल्लेख करना चाहूंगा। उस समय मैं अनुसूचित जाति मोर्चा का राष्ट्रीय अध्यक्ष था। अटल जी प्रधानमंत्री थे। देश में बहुत से लोग संघ परिवार तथा अटल को दलित विरोधी होने का दुष्प्रचार करते रहे हैं। उस रैली को संबोधित करते हुए अटल जी ने उद्घोष किया था कि 'हमारी सरकार दलितों, पिछड़ों और गरीबों की भलाई के लिए बनी है। ... हमारी सरकार मनुस्मृति के आधार पर नहीं बल्कि 'भीम स्मृति' के आधार पर काम करेगी। 'भीम स्मृति' अर्थात 'भारत का संविधान'। उन्होंने यह भी कहा कि हम भीमवादी हैं, अर्थात आंबेडकर-वादी हैं।' अटल जी तथा संघ की विचारधारा के प्रति समाज के इस वर्ग में जो दुष्प्रचार प्रसारित किया जा रहा था, उसे दूर करने में उनके उस सम्बोधन की ऐतिहासिक भूमिका रही है। संघ वस्तुतः सामाजिक एकता और सुधार का प्रबल पक्षधर रहा है और इस दिशा में सदैव सक्रिय भी रहा है।
बीजेपी के बंटेंगे तो कटेंगे को अपने शब्दों में बतायारामनाथ कोविंद ने कहा कि 25 नवंबर, 1949 को बाबासाहब ने संविधान सभा में दिए गए अपने ऐतिहासिक सम्बोधन में कुछ चिंताएं व्यक्त की थीं जो मुझे संघ की चिंताओं और चिंतन में भी दिखाई पड़ती हैं। बाबासाहब ने अपनी इतिहास-दृष्टि से जो सामाजिक कमजोरी संविधान-सभा के सामने प्रस्तुत की थी। यानी जहां एकता है, वहां अस्मिता है। जहां विभाजन है, वहां पतन है। डॉक्टर हेडगेवार भी कहते थे कि विदेशियों ने हमें प्रताड़ित करने के लिए हमारे ही भाइयों के हाथों में लाठी पकड़ा दी। हम असंगठित और विभाजित रहे।
स्वाधीनता के पूर्व के राजनीतिक परिदृश्य में सांप्रदायिक विभाजन की भावना को भड़काने वाले अनेक तत्व सक्रिय थे। लोगों में सांप्रदायिकता से ऊपर उठकर राष्ट्र-प्रेम को प्राथमिकता देने का संदेश प्रसारित करने के लिए बाबासाहब के समकालीन, अनेक प्रबुद्ध व्यक्तियों का मानना था कि जनता के बीच हम सबको यह कहना चाहिए कि सबसे पहले हम भारतीय हैं।
मंच से दलित महान विभूतियों का जिक्ररामनाथ कोविंद ने कहा कि एकात्मता-स्तोत्र में महर्षि वाल्मीकि, एकलव्य, संत रविदास, संत कबीर, संत तुकाराम, भगवान बिरसा मुंडा, महात्मा फुले, श्री नारायण गुरु, बाबासाहब भीमराव आंबेडकर आदि प्रातः स्मरणीय विभूतियों का नामोल्लेख संघ की सर्व-समावेशी समाज-दृष्टि का प्रमाण है। परंतु यह जानकारी हमारे समाज के बहुत से लोगों तक नहीं पहुंची है। भेदभाव-रहित भारतीय समाज की परिकल्पना को व्यक्त करते हुए केरल की महान आध्यात्मिक विभूति, समाज सुधारक और कवि श्रीनारायण गुरु ने कहा है, जाति-भेदम् मत-द्वेषम् एदुम्-इल्लादे सर्वरुम्, सोद-रत्वेन वाडुन्न मात्रुका-स्थान मानित। अर्थात, एक आदर्श स्थान वह है जहां जाति और पंथ के भेदभाव से मुक्त होकर सभी लोग भाई-भाई की तरह रहते हैं।
You may also like
'इनोवेशन से जीतती हैं भारतीय कंपनियां, क्रोनीजम से नहीं', राहुल गांधी ने कोलंबिया में की ऑटो कंपनियों की सराहना
सरकार ने रिकॉर्ड 550 कपास खरीद केंद्र शुरू किए, 11 राज्यों के किसानों को मिलेगा लाभ
'चोली के पीछे क्या है…', लड़कियों को देख गाना गा रहे मनचले से पुलिस ने पूछा एक सवाल, छूट गए गए पसीने, हुई जेल
ind vs wi: मोहम्मद सिराज के नाम दर्ज हुआ ये खास रिकॉर्ड, मिचेल स्टार्क को छोड़ा पीछे
झारखंड में लगातार बारिश से हजारीबाग के छड़वा डैम को नुकसान, बाढ़ का खतरा