'द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन 3' का आखिरी एपिसोड 20 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हुआ। इस दौरान उनके फिनाले गेस्ट थे अक्षय कुमार, जिनके आने से सेट का माहौल एकदम अलग हो जाता है। उन्होंने शो में कपिल के कनाडा कैफे पर हुई फायरिंग का मजाक भी बनाया। साथ ही अपनी 100 करोड़ रुपये के फिक्स्ड डिपॉजिट का भी खुलासा किया।
'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के फिनाले एपिसोड में अक्षय कुमार ने जमकर मस्ती की। इस दौरान अपनी वित्तीय स्थिरता के बारे में भी बताया। कपिल ने एक्टर से पूछा, 'एक वक्त आता है, जहां हमें लगता है कि हमारा किचन सेफ है। अब मैं अक्षय कुमार बन गया हूं। ये वक्त आप को कब लगा?' साथ ही अर्चना पूरन सिंह पर चुटकी लेते हुए कहा, 'अर्चना जी को 40 साल हो गए इंडस्ट्री में। इनको 9 साल पहले ये पता लगा कि मैं अब सेफ हूं। जब इन्होंने हमारा शो जॉइन किया।'
अक्षय कुमार की 100 करोड़ रुपये की FD
इधर, अक्षय ने मुस्कुराते हुए कहा, 'मैंने एक न्यूज पढ़ी थी। बहुत पहले की बात कर रहा हूं। कि जितेंद्र साहब की 100 करोड़ की फिक्स्ड डिपॉजिट है। मुझे आज भी याद है कि मैं अपने पापा के पास दौड़कर गया और पूछा कि डैडी 100 करोड़ की फिक्स्ड डिपॉजिट का मतलब इंट्रेस्ट रेट में कितना पैसा आता होगा?'
जितेंद्र और एकता के पैसे पर अक्षय कुमार बोलेअक्षय ने बताया कि उस वक्त इंट्रेस्ट रेट 13% था। मतलब आप 1.3 करोड़ हर महीने कमाओगे। मजाकिया अंदाज में बोले, 'फिर मैं 100, फिर 1000 करोड़ की FD कराता है। फिर 2000 करोड़ की कराता। मतलब चलता ही रहता है (पंजाबी में)।' बता दें कि अक्षय ने 'इंडिया टुडे' से बातचीत में भी बताया था कि जब वह इंडस्ट्री में आए थे तो सिर्फ 10 करोड़ रुपये ही कमाना चाहते थे लेकिन एकता कपूर और जितेंद्र की एफडी की न्यूज सुनने और उसके इंट्रेस्ट रेट को जानने के बाद उन्होंने तय किया कि अब उनको 100 करोड़ रुपये कमाने हैं। इस एपिसोड में ही अक्षय अपने करियर के सभी स्टंटमैन से दुनिया को मिलवाते हैं। बताते हैं कि उनके करियर को बनाने में उन्हीं लोगों का हाथ था।
'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के फिनाले एपिसोड में अक्षय कुमार ने जमकर मस्ती की। इस दौरान अपनी वित्तीय स्थिरता के बारे में भी बताया। कपिल ने एक्टर से पूछा, 'एक वक्त आता है, जहां हमें लगता है कि हमारा किचन सेफ है। अब मैं अक्षय कुमार बन गया हूं। ये वक्त आप को कब लगा?' साथ ही अर्चना पूरन सिंह पर चुटकी लेते हुए कहा, 'अर्चना जी को 40 साल हो गए इंडस्ट्री में। इनको 9 साल पहले ये पता लगा कि मैं अब सेफ हूं। जब इन्होंने हमारा शो जॉइन किया।'
अक्षय कुमार की 100 करोड़ रुपये की FD
इधर, अक्षय ने मुस्कुराते हुए कहा, 'मैंने एक न्यूज पढ़ी थी। बहुत पहले की बात कर रहा हूं। कि जितेंद्र साहब की 100 करोड़ की फिक्स्ड डिपॉजिट है। मुझे आज भी याद है कि मैं अपने पापा के पास दौड़कर गया और पूछा कि डैडी 100 करोड़ की फिक्स्ड डिपॉजिट का मतलब इंट्रेस्ट रेट में कितना पैसा आता होगा?'
जितेंद्र और एकता के पैसे पर अक्षय कुमार बोलेअक्षय ने बताया कि उस वक्त इंट्रेस्ट रेट 13% था। मतलब आप 1.3 करोड़ हर महीने कमाओगे। मजाकिया अंदाज में बोले, 'फिर मैं 100, फिर 1000 करोड़ की FD कराता है। फिर 2000 करोड़ की कराता। मतलब चलता ही रहता है (पंजाबी में)।' बता दें कि अक्षय ने 'इंडिया टुडे' से बातचीत में भी बताया था कि जब वह इंडस्ट्री में आए थे तो सिर्फ 10 करोड़ रुपये ही कमाना चाहते थे लेकिन एकता कपूर और जितेंद्र की एफडी की न्यूज सुनने और उसके इंट्रेस्ट रेट को जानने के बाद उन्होंने तय किया कि अब उनको 100 करोड़ रुपये कमाने हैं। इस एपिसोड में ही अक्षय अपने करियर के सभी स्टंटमैन से दुनिया को मिलवाते हैं। बताते हैं कि उनके करियर को बनाने में उन्हीं लोगों का हाथ था।
You may also like
Ireland vs England 3rd T20 Pitch Report: आयरलैंड बनाम इंग्लैंड, यहां पढ़िए डबलिन के ग्राउंड की पिच रिपोर्ट
जनता के पैसे से भर रहा 'आप' का राहत कोष: सुनील जाखड़
जीएसटी में कटौती से युवाओं के लिए पैदा होंगे अधिक रोजगार के अवसर
दुर्गा खोटे और शांतिप्रिया : हिम्मत और हौसले की कहानी, पति की मौत के बाद संभाला परिवार और करियर
जब तक पाकिस्तान आतंक फैलाता रहेगा, अच्छे संबंध संभव नहीं : पवन बंसल