बॉलीवुड के 'ही मैन' कहे जाने वाले धर्मेंद्र ने पहली शादी प्रकाश कौर से की थी। यह तब की बात है, जब वह फिल्मों में भी नहीं आए थे। लेकिन हीरो बनने के बाद उनकी जिंदगी में हेमा मालिनी की एंट्री हुई। धर्मेंद्र शादीशुदा होते हुए भी हेमा मालिनी से बेतहाशा प्यार कर बैठे और शादी भी कर ली। धर्मेंद्र ने पहली पत्नी से तलाक लिए बिना ही हेमा मालिनी से शादी की थी। हेमा मालिनी ने अपनी बायोग्राफी में बताया था कि वह धर्मेंद्र से शादी से पहले उनकी पत्नी प्रकाश कौर से पब्लिक इवेंट्स में मिली थीं, पर शादी के बाद कभी नहीं मिलीं। ऐसे में जब हेमा की धर्मेंद्र और उनकी पत्नी के साथ एक तस्वीर सामने आई थी, तो सब हैरान रह गए थे। वह तस्वीर अब भी गाहे-बगाहे वायरल हो जाती है।
इस तस्वीर को एक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया था। इसमें हेमा मालिनी और प्रकाश कौर साथ में खड़ी हैं। साथ में धर्मेंद्र भी हैं। अब यह तस्वीर कब और किस मौके की है, यह तो पता नहीं चल पाया है। हालांकि, बताया जा रहा है कि यह तब की है, जब धर्मेंद्र की हेमा मालिनी से शादी नहीं हुई थी।
45 साल से धर्मेंद्र की पहली पत्नी से नहीं मिलीं हेमा मालिनी
उस वक्त प्रकाश कौर को भी अंदाजा नहीं रहा होगा कि जिस हीरोइन के साथ वह खड़ी हैं, वो एक दिन उन्हीं के पति से शादी करके उनके ही घर में आ जाएगी। हेमा मालिनी ने बताया कि वह साल 1980 से अब तक प्रकाश कौर से नहीं मिलीं। वह दोनों बेटियों के साथ एक अलग बंगले में रहती हैं।
प्रकाश के लिए पसीजा फैंस का दिल, धर्मेंद्र-हेमा मालिनी पर गुस्सा
धर्मेंद्र, हेमा मालिनी और प्रकाश कौर की इस तस्वीर पर यूजर्स के भी काफी कमेंट्स हैं। बहुत से यूजर्स ने प्रकाश कौर के लिए दुख जताया और हेमा मालिनी पर गुस्सा निकाला। कुछ ने तो हेमा मालिनी को 'घर तोड़ने वाली' तक बोलना शुरू कर दिया। एक यूजर ने लिखा, 'किसी शादीशुदा आदमी से शादी करना कभी अच्छा नहीं लगता। कभी भी किसी परिवार को बर्बाद मत करो।' एक और कमेंट है, 'दोनों महिलाओं के लिए यह स्थिति बहुत ही अजीब है।' एक ने लिखा, 'शर्म आनी चाहिए हेमा मालिनी को। एक औरत होकर आप किसी और का पति कैसे छीन सकती हैं?' एक ने धर्मेंद्र पर निशाना साधा और लिखा, 'हेमा के साथ अफेयर और बीवी को धोखा।'
धर्मेंद्र की पहली शादी और हेमा मालिनी से प्यार
धर्मेंद्र ने पहली शादी 19 साल की उम्र में की थी और उनके चार बच्चे थे। इसके बाद साल 1960 में उन्होंने फिल्मों में एंट्री की। साल 1965 में उनकी पहली मुलाकात हेमा मालिनी से हुई और फिर कुछ फिल्मों में साथ काम करते-करते प्यार हो गया।
पहली पत्नी को देना चाहते थे तलाक, इस्लामिक रीति-रिवाज से हेमा से शादी
धर्मेंद्र की ख्वाहिश हेमा मालिनी से शादी करने की थी, और इसके लिए वह प्रकाश कौर को तलाक देने को भी तैयार थे। हालांकि, प्रकाश ने तलाक देने से मना कर दिया। बताया जाता है कि तब धर्मेंद्र ने इस्लामिक रीति-रिवाजों से हेमा मालिनी से शादी कर ली, और वह उनकी दूसरी पत्नी बन गईं।
इस तस्वीर को एक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया था। इसमें हेमा मालिनी और प्रकाश कौर साथ में खड़ी हैं। साथ में धर्मेंद्र भी हैं। अब यह तस्वीर कब और किस मौके की है, यह तो पता नहीं चल पाया है। हालांकि, बताया जा रहा है कि यह तब की है, जब धर्मेंद्र की हेमा मालिनी से शादी नहीं हुई थी।
45 साल से धर्मेंद्र की पहली पत्नी से नहीं मिलीं हेमा मालिनी
उस वक्त प्रकाश कौर को भी अंदाजा नहीं रहा होगा कि जिस हीरोइन के साथ वह खड़ी हैं, वो एक दिन उन्हीं के पति से शादी करके उनके ही घर में आ जाएगी। हेमा मालिनी ने बताया कि वह साल 1980 से अब तक प्रकाश कौर से नहीं मिलीं। वह दोनों बेटियों के साथ एक अलग बंगले में रहती हैं।
प्रकाश के लिए पसीजा फैंस का दिल, धर्मेंद्र-हेमा मालिनी पर गुस्सा
धर्मेंद्र, हेमा मालिनी और प्रकाश कौर की इस तस्वीर पर यूजर्स के भी काफी कमेंट्स हैं। बहुत से यूजर्स ने प्रकाश कौर के लिए दुख जताया और हेमा मालिनी पर गुस्सा निकाला। कुछ ने तो हेमा मालिनी को 'घर तोड़ने वाली' तक बोलना शुरू कर दिया। एक यूजर ने लिखा, 'किसी शादीशुदा आदमी से शादी करना कभी अच्छा नहीं लगता। कभी भी किसी परिवार को बर्बाद मत करो।' एक और कमेंट है, 'दोनों महिलाओं के लिए यह स्थिति बहुत ही अजीब है।' एक ने लिखा, 'शर्म आनी चाहिए हेमा मालिनी को। एक औरत होकर आप किसी और का पति कैसे छीन सकती हैं?' एक ने धर्मेंद्र पर निशाना साधा और लिखा, 'हेमा के साथ अफेयर और बीवी को धोखा।'
धर्मेंद्र की पहली शादी और हेमा मालिनी से प्यार
धर्मेंद्र ने पहली शादी 19 साल की उम्र में की थी और उनके चार बच्चे थे। इसके बाद साल 1960 में उन्होंने फिल्मों में एंट्री की। साल 1965 में उनकी पहली मुलाकात हेमा मालिनी से हुई और फिर कुछ फिल्मों में साथ काम करते-करते प्यार हो गया।
पहली पत्नी को देना चाहते थे तलाक, इस्लामिक रीति-रिवाज से हेमा से शादी
धर्मेंद्र की ख्वाहिश हेमा मालिनी से शादी करने की थी, और इसके लिए वह प्रकाश कौर को तलाक देने को भी तैयार थे। हालांकि, प्रकाश ने तलाक देने से मना कर दिया। बताया जाता है कि तब धर्मेंद्र ने इस्लामिक रीति-रिवाजों से हेमा मालिनी से शादी कर ली, और वह उनकी दूसरी पत्नी बन गईं।
You may also like
आई लव यू गिल' दिल्ली टेस्ट मैच में कप्तान शुभमन की दीवानी हुई ये फैन, वायरल हुई फोटो
किरायेदार से मनमानी नहीं कर सकेगा मकान मालिक` जानिये अधिकार, क्लिक करके जाने पूरी खबर
झारखंड में मत्स्य पालन को मिली नई दिशा, पीएम मोदी ने किया फिश फॉर्मिंग प्लांट का शिलान्यास
पटियाला: सनौरी अड्डा कार्रवाई पर बढ़ा विवाद, एससी कमीशन ने डिप्टी कमिश्नर से मांगी रिपोर्ट
धन-धान्य कृषि योजना और दलहन आत्मनिर्भरता मिशन के लिए किसानों ने प्रधानमंत्री मोदी की सराहना की