नई दिल्ली: दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के बीच रविवार को होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मैच में भारत के दो धुरंधर बल्लेबाज विराट कोहली और केएल राहुल और आकर्षण का केंद्र होंगे। आस्ट्रेलिया के दो खतरनाक तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड पर भी नजरे होंगी। आईपीएल में चीजें तेजी से बदल सकती हैं लेकिन मौजूदा फॉर्म को देखते हुए दिल्ली और आरसीबी दोनों के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद है। अरुण जेटली कोटला में दो अंक इस संदर्भ में विजेता टीम को महत्वपूर्ण रूप से मदद करेंगे।नौ मैचों में पांच अर्धशतक लगाने वाले विराट कोहली का यह क्रिकेट में घरेलू मैदान रहा है और विरोधी टीम में होने के बावजूद उन्हें यहां दर्शकों का भरपूर समर्थन मिलने की संभावना है। कोहली इस समय बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं। कोहली ने परिस्थितियों के अनुसार बल्लेबाजी करके अच्छा प्रदर्शन किया है। एक अन्य बल्लेबाज जिसने परिस्थितियों के अनुसार बल्लेबाजी की है वह राहुल हैं, जिन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के लिए सबसे अधिक रन बनाए हैं। राहुल अभी भारतीय टी20 टीम का हिस्सा नहीं है लेकिन आईपीएल में विकेट के आगे और विकेट के पीछे अच्छे प्रदर्शन के बाद राष्ट्रीय चयन समिति निश्चित तौर पर उनके नाम पर विचार करेगी।ऑस्ट्रेलिया के दो तेज गेंदबाज हेजलवुड और स्टार्क पहले ही दिखा चुके हैं कि वे अपनी-अपनी आईपीएल टीमों के लिए कितना महत्व रखते हैं। हेज़लवुड टूर्नामेंट में 16 विकेट के साथ सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अपने पिछले मैच में 19वें ओवर में शानदार प्रदर्शन करके आरसीबी की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। उनके हमवतन स्टार्क भी प्रभाव छोड़ने में पीछे नहीं रहे हैं। संयोग से उन्होंने भी राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन करके अपनी टीम को जीत दिलाई थी। इसे देखते हुए कम से कम यह तो कहा ही जा सकता है कि उनका द्वंद्व रोमांचक होगा। दिल्ली और बेंगलुरु के मैच की पिच रिपोर्टदिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग मानी जाती है। यहां पर बल्लेबाज जमकर रन बनाते हैं। गेंद बल्ले पर अच्छी आती है। मैदान छोटा होने की वजह से यहां चौके-छक्के भी जमकर लगते हैं। हालांकि, इस पिच पर स्पिनर्स को भी मदद मिलती है। अच्छा उछाल होने की वजह से तेज गेंदबाजों को भी सहायता होती है। शुरुआत में पेसर्स को पिच से मदद मिलती है। लेकिन यहां बड़े स्कोर देखने को मिलते हैं। अरुण जेटली स्टेडियम के आईपीएल स्टैट्स
- कुल मैच- 92
- पहले बैटिंग करने वाली टीम ने कितने मैच जीते- 45
- दूसरी बैटिंग करने वाली टीम ने कितने मैच जीते-46
- नो रिजल्ट-1
- हाइएस्ट टोटल- सनराइजर्स हैदराबाद- 266/7
- लोवेस्ट टोटल- दिल्ली कैपिटल्स-83
- हाइएस्ट टोटल- 170
You may also like
डायबिटीज के मरीजों के लिए शरीर में जाते ही पोइज़न बन जाती है ये दाल, खाना तो दूर इसका पानी भी कर देता है शरीर का नास ⤙
Alappuzha Gymkhana: बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन जारी
Maranamass: बॉक्स ऑफिस पर 12.70 करोड़ की कमाई के साथ खत्म होने के करीब
ओडिशा में पति ने पत्नी के शव को 80 किलोमीटर तक कंधे पर लादकर चलाया
इस तरह जो कर लिया लहसुन का सेवन, मरते दम तक नहीं पकड़ पाएगी शरीर को कोई बीमारी, जानें सही तरीका! ⤙