किशनगंज: बिहार के किशनगंज में एक अजीब नजारा देखने को मिला। प्रशांत किशोर (PK) की रैली में लोग भाषण सुनने के बजाय बिरयानी खाने में जुट गए। बहादुरगंज में जनसुराज पार्टी की 'बदलाव सभा' चल रही थी। लोग दाल-भात, सब्जी और बिरयानी पर टूट पड़े। ऐसा लग रहा था जैसे किसी शादी की दावत हो। दरअसल, PK की सभा में खाने की खुशबू फैलते ही भीड़ बेकाबू हो गई। लोगों को PK के भाषण से ज्यादा खाने में दिलचस्पी थी। पंडाल में कुर्सियां खाली रह गईं। खाने के लिए लंबी कतारें लग गईं। ऐसा लग रहा था कि 'बदलाव सभा' में लोग बदलाव सुनने कम, दावत उड़ाने ज्यादा पहुंचे थे।
PK की रैली में बिरयानी पर टूटी भीड़जनसुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर की सभा में खाने पर ऐसी भीड़ उमड़ी कि जिसे संभालना मुश्किल हो गया। सभा स्थल पर बिरयानी की व्यवस्था की गई थी, जिसे खाने के लिए आपाधापी मच गई। बिहार के किशनगंज में प्रशांत किशोर की सभा में कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला, जिसका अंदाजा तो खुद प्रशांत किशोर यानी पीके ने भी नहीं लगाया होगा। सभा में आने वाले के लिए बिरयानी की व्यवस्था की बात जैसे ही फैली, वैसे ही लोग बिरयानी के लिए लोग कूद पड़े। ना किसी ने जगह देखी ना किसी ने ये देखा कि इसमें किसी को चोट तो नहीं आ रही है। बिरयानी की चाहत में लोग तो दीवार पर भी खड़े हो गए। इस घटना का वीडियो भी अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
बिरयानी की वजह से मची अफरा-तफरीवीडियो में दिख रहा है कि किस तरह से लोग सभा के खत्म होने के बाद बिरयानी लेने के लिए उमड़ पड़े। एकाएक माहौल अफरा-तफरी का हो गया। बताया जा रहा है कि पीके के सभा स्थल से कुछ दूरी पर ही बिरयानी बनवाया जा रहा था। सभा के खत्म होने के बाद जनता सीधे वहां ही पहुंच गई और बिरयानी देने की मांग करने लगी।
दीवार फांदकर पहुंचे गए बिरयानी लानेबिरयानी के लिए सभा में पहुंचे लोगों की भीड़ उस जगह भी जमा हो गई जहां पर बिरयानी बनाया जा रहा था। लोग किसी की कोई बात सुनने को तैयार नहीं थे। वीडियो में दिख रहा है कि कैसे कुछ लोग वहां दीवार पर भी खड़े हो गए थे। कई लोग तो दीवार कूदकर दूसरी तरफ से बिरयानी लेकर आते भी दिखे।
PK की रैली में बिरयानी पर टूटी भीड़जनसुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर की सभा में खाने पर ऐसी भीड़ उमड़ी कि जिसे संभालना मुश्किल हो गया। सभा स्थल पर बिरयानी की व्यवस्था की गई थी, जिसे खाने के लिए आपाधापी मच गई। बिहार के किशनगंज में प्रशांत किशोर की सभा में कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला, जिसका अंदाजा तो खुद प्रशांत किशोर यानी पीके ने भी नहीं लगाया होगा। सभा में आने वाले के लिए बिरयानी की व्यवस्था की बात जैसे ही फैली, वैसे ही लोग बिरयानी के लिए लोग कूद पड़े। ना किसी ने जगह देखी ना किसी ने ये देखा कि इसमें किसी को चोट तो नहीं आ रही है। बिरयानी की चाहत में लोग तो दीवार पर भी खड़े हो गए। इस घटना का वीडियो भी अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
जनसुराज की किशनगंज जिले के बहादुरंज में सभा का आयोजन किया गया। आरोप है कि @PrashantKishor की सभा में भीड़ जुटाने के लिए बिरयानी की व्यवस्था की गई थी। भीड़ बिरयानी पर टूट पड़ी। वहीं कुछ लोग शराब के नशे में झुमते नजर आए। @bihar_police #BiharElections pic.twitter.com/nnBYlq9OWZ
— NBT Bihar (@NBTBihar) July 16, 2025
बिरयानी की वजह से मची अफरा-तफरीवीडियो में दिख रहा है कि किस तरह से लोग सभा के खत्म होने के बाद बिरयानी लेने के लिए उमड़ पड़े। एकाएक माहौल अफरा-तफरी का हो गया। बताया जा रहा है कि पीके के सभा स्थल से कुछ दूरी पर ही बिरयानी बनवाया जा रहा था। सभा के खत्म होने के बाद जनता सीधे वहां ही पहुंच गई और बिरयानी देने की मांग करने लगी।
दीवार फांदकर पहुंचे गए बिरयानी लानेबिरयानी के लिए सभा में पहुंचे लोगों की भीड़ उस जगह भी जमा हो गई जहां पर बिरयानी बनाया जा रहा था। लोग किसी की कोई बात सुनने को तैयार नहीं थे। वीडियो में दिख रहा है कि कैसे कुछ लोग वहां दीवार पर भी खड़े हो गए थे। कई लोग तो दीवार कूदकर दूसरी तरफ से बिरयानी लेकर आते भी दिखे।
You may also like
Air India ने पूरी की बोइंग 787 विमानों की जांच, फ्यूल कंट्रोल स्विच में नहीं मिली कोई गड़बड़ी
बम की धमकी वाले Email की जांच में उलझी पुलिस, Dark Web और VPN बने बड़ी चुनौती
नेतन्याहू को बड़ा झटका: एक और सहयोगी पार्टी गठबंधन से अलग, इजराइल में राजनीतिक अस्थिरता गहराई
जम्मू-कश्मीर शांति की ओर, जल्द पकड़े जाएंगे पहलगाम हमले के आतंकवादी : मनोज सिन्हा
XO, Kitty का तीसरा सीजन: नई कहानियों और पात्रों का इंतजार