लखनऊ: राज्य सरकार ने बीते मंगलवार को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 46 आईएएस अफसरों का ट्रांसफर कर दिया है। इसमें अहम नाम मेरठ मंडल के कमिश्नर का है, जिनका ट्रांसफर मेरठ सेंट्रेल मार्केट बुलडोजर एक्शन के बाद हुआ है। वहीं गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के वीसी भी बदले गए है। 2016 बैच के कई अफसरों को पहली बार जिलाधिकारी पद पर तैनात किया गया है।
आयुक्त रहे भानु चंद्र गोस्वामी को मेरठ, राजेश प्रकाश को विन्ध्याचल और डॉ. रूपेश कुमार को सहारनपुर का मंडलायुक्त चकबंदी बनाया गया है।नंद किशोर कलाल को गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के वीसी पद पर तैनाती दी गई है। इस पद पर तैनात अतुल वत्स को हाथरस का डीएम बनाया गया है।
अजय कुमार द्विवेदी को रामपुर का डीएम बनाया गया है। राजागणपति आर. को सीतापुर, कृतिका ज्योत्सना को बस्ती, शिवशरणप्पा जीएन को सिद्धार्थनगर, पुलकित गर्ग को चित्रकूट, अमित पाल को कौशांबी, विपिन कुमार जैन को ललितपुर और अश्विनी कुमार पांडे को श्रवस्ती का जिलाधिकारी बनाया को बलरामपुर, सत्य प्रकाश गया है।
आयुक्त रहे भानु चंद्र गोस्वामी को मेरठ, राजेश प्रकाश को विन्ध्याचल और डॉ. रूपेश कुमार को सहारनपुर का मंडलायुक्त चकबंदी बनाया गया है।नंद किशोर कलाल को गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के वीसी पद पर तैनाती दी गई है। इस पद पर तैनात अतुल वत्स को हाथरस का डीएम बनाया गया है।
अजय कुमार द्विवेदी को रामपुर का डीएम बनाया गया है। राजागणपति आर. को सीतापुर, कृतिका ज्योत्सना को बस्ती, शिवशरणप्पा जीएन को सिद्धार्थनगर, पुलकित गर्ग को चित्रकूट, अमित पाल को कौशांबी, विपिन कुमार जैन को ललितपुर और अश्विनी कुमार पांडे को श्रवस्ती का जिलाधिकारी बनाया को बलरामपुर, सत्य प्रकाश गया है।
You may also like

साउथ कोरिया में 'शांतिदूत' ट्रंप को ताज और 'ग्रैंड ऑर्डर ऑफ मुगुंगवा' सम्मान

चित्रकूट के कोषागार घोटाले में 15 आरोपी गिरफ्तार कर भेजे गए जेल, पेंशन के नाम पर करोड़ों का घोटाला

दानापुर विधानसभा सीट पर उम्मीदवारों के साथ जनता का लिटमस टेस्ट, अग्नि परीक्षा के भंवर में रामकृपाल और रीतलाल यादव

लव लेटर से शुरू हुई प्रेम कहानी आंसुओं में बदल गई... बाल विवाह, गांव-समाज... रुला देगा भोजपुरी फिल्म का ट्रेलर

सलमान खान के विवादास्पद बयान पर पाकिस्तान का स्पष्टीकरण: क्या है सच?




